UP Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
In the question, a statement is given followed by two assumptions I and II. You have to take the statements to be true even if it seems to be at variance with commonly known facts. You have to decide which of the given assumptions, if any, is implicit.
Statement: To buy any A.C of company MNO, contact 'X', the sole agent of A.C of company MNO for Jaipur city. 'An advertisement
Assumption I: People generally prefer to buy products from sole agents.
Assumption II: Company MNO has given monopoly agency rights to X for selling A.C in Jaipur city.
प्रश्न में, एक कथन दिया गया हैं, जिसके बाद दो धारणाएं I और II दी गई हैं। आपको उन कथनों को सत्य मानना है, भले ही यह सामान्यतः ज्ञात तथ्य से भिन्न प्रतीत हो। आपको यह निर्णय लेना है कि दी गई धारणाओं में से कौन सा यदि कोई हो, निहित है।
कथन: कंपनी MNO के किसी भी A. C को खरीदने के लिए, जयपुर शहर के लिए कंपनी MNO के A.C के एकमात्र एजेंट 'X' से संपर्क करें। ' एक विज्ञापन
धारणा I: लोग आम तौर पर एकमात्र एजेंटों से उत्पाद खरीदना पसंद करते हैं।
धारणा II : कंपनी MNO ने जयपुर शहर में A. C बेचने के लिए X को एकाधिकार एजेंसी अधिकार दिए हैं।
Question 2:
A sum of money becomes 5 times itself in 3 years at compound interest (interest is compounded annually). In how many years will the sum become 125 times itself?
एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्षों में स्वयं का 5 गुना हो जाती है (ब्याज का संयोजन वार्षिक किया गया है)। कितने वर्षों में राशि स्वयं का 125 गुना हो जाएगी ?
Question 3:
इनमें कौन-सा शब्द तद्भव है?
Question 4:
You are given a statement and two assumptions. Choose the comment about the assumptions from the options given below.
Statement: The patient's condition will improve after this operation.
Assumptions:
(I) The patient can be operated upon in this condition.
(II) The patient cannot be operated upon in this condition.
आपको एक कथन और दो धारणाएँ दी गई है। नीचे दिए गए विकल्पों में से धारणाओं के बारे में टिप्पणी चुनें।
कथन: इस ऑपरेशन के बाद रोगी की स्थिति में सुधार होगा।
धारणाएँ
(I)इस स्थिति में रोगी का ऑपरेशन किया जा सकता है।
(II)इस स्थिति में रोगी का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है।
Question 5:
Question 6:
इनमें से कौन-सी बोली हिन्दी भाषा के अन्तर्गत नहीं आती है?
Question 7:
Recently Shashi Tharoor has been awarded the 'Chevalier de la Legion d'Honour', the highest civilian award of which country?
हाल ही में शशि थरूर को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डे ला लीजन डी' होनूर' (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया गया है?
Question 8:
When should a suspect be questioned about his identity and identification?
किसी संदिग्ध व्यक्ति से उसकी शिनाख्त व पहचान के संबंध में पूछताछ कब करनी चाहिए?
Question 9:
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
जल की माँग क्यों बढ़ती जा रही है?
Question 10:
When should a suspect be questioned about his identity and identification?
किसी संदिग्ध व्यक्ति से उसकी शिनाख्त व पहचान के संबंध में पूछताछ कब करनी चाहिए?