UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

The President of the Indian National Congress in 1885 was-1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे-

  • दादा भाई नौरोजी / Dada Bhai Naoroji

  • डब्ल्यू. वेडरबर्न / W. wedderburn

  • डब्ल्यू. सी. बनर्जी / W. C. Banerjee

  • जार्ज यूले / George yule

Question 2:

Which river forms its delta in Odisha?

कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?

  • गोदावरी / Godavari

  • नर्मदा / Narmada

  • महानदी / Mahanadi

  • ताप्ती / Tapti

Question 3:

'मतदाता' शब्द में कौन-सा समास है?

  • द्वन्द्व समास

  • तत्पुरुष समास

  • बहुव्रीहि समास

  • द्विगु समास

Question 4: UP Police Constable (16 June 2024) 1

  • A

  • C

  • B

  • D

Question 5:

If each letter of the word 'ABSOLUTE' is arranged in English alphabetical order then the position of how many letters will remain unchanged?

यदि शब्द 'ABSOLUTE' के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?

  • तीन

  • दो

  • चार

  • पांच

Question 6:

'रामू जो बड़ा खिलाड़ी है कल उसकी टाँग टूट गयी' इस वाक्य में उचित विराम चिह्न कौन-सा होगा?

  • विवरण चिह्न

  • अल्पविराम

  • लाघव चिह्न

  • अर्द्धविराम

Question 7:

You are posted as a police constable. One day you receive instructions from a dutiful senior officer that you have to work for 15 hours continuously that day and it is necessary to do so in public interest. What will you think in such a situation?

आप एक पुलिस आरक्षी के रूप में तैनात हैं। एक दिन आपके एक कर्तव्यनिष्ठ उच्चाधिकारी से आपको निर्देश मिलता है कि उस दिन आपको लगातार 15 घंटे डयूटी करनी है और जनहित में ऐसा करना आवश्यक है। आप ऐसी परिस्थिति में क्या सोचेंगे?

  • You will think that fulfilling public interest is the work of public representatives, not of a policeman.

    आप सोचेंगे कि जनहित की पूर्ति तो जनप्रतिनिधियों को कार्य है, एक पुलिसकर्मी का नहीं ।

  • You will think that public interest will definitely be fulfilled by your doing your duty as per instructions.

    आप सोचेंगे कि निश्चित रूप से आपके द्वारा निर्देशानुसार डयूटी किये जाने से जनहित की पूर्ति होगी ।

  • You will think that public interest is fulfilled only when senior officers do their duty.

    आप सोचेंगे कि जनहित की पूर्ति तो केवल उच्चाधिकारियों के द्वारा अपनी डयूटी किये जाने से ही होती है।

  • You will think that you are just a constable and your doing or not doing something will not affect public interest.

    आप सोचेंगे कि आप तो एक आरक्षी मात्र हैं आपके कुछ करने से या न करने से जनहित पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।

Question 8: UP Police Constable (16 June 2024) 2

  • 5

  • 4

  • 7

  • 6

Question 9:

If 'M' means 'add', 'P' means 'multiply', 'B' means 'divide' and "T" means 'subtract' then what will be the correct answer for 7 P 6 M 16 T 12 B 3?

यदि 'M' का अर्थ 'जोड़ना' है, 'P' का अर्थ 'गुणा करना' है, 'B' का अर्थ 'भाग देना' है तथा "T" का अर्थ 'घटा देना' है तो 7 P 6 M 16 T 12 B 3 का सही उत्तर क्या होगा ?

  • 62

  • 54

  • 58

  • 45

Question 10:

A train travels at an average speed of 50 km/h without stoppages and 40 km/h with stoppages. On an average, how many minutes does the train stop per hour?

एक रेलगाड़ी बिना रुके (स्टॉपेज) 50 किमी / घंटा की औसत गति से और रुकने के साथ 40 किमी / घंटा की औसत गति से चलती है। रेलगाड़ी, औसतन प्रति घंटा कितने मिनट रुकती है ?

  • 14

  • 13

  • 15

  • 12

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.