UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

The first battle of Panipat was fought:

पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया था :

  • हुमायूँ एवं शेरशाह सूरी के मध्य / Between Humayun and Sher Shah Suri

  • पृथ्वीराज चौहान एवं मोहम्मद गौरी के मध्य / Between Prithviraj Chauhan and Mohammad Gauri

  • बाबर एवं इब्राहीम लोदी के मध्य / Between Babar and brahim Lodi

  • अकबर और हेमू के मध्य / Between Akbar and Hemu

Question 2:

If the simple interest on a sum of money for 6 years is equal to 30% of the principal, then after how much time will it be equal to the principal?

यदि किसी धनराशि पर 6 वर्ष का साधारण ब्याज मूलधन के 30% के बराबर हो, तो यह कितने समय बाद मूलधन के बराबर होगा ?

  • 10 वर्ष

  • 30 वर्ष

  • 22 वर्ष

  • 20 वर्ष

Question 3:

Where is Kudremukh iron ore mine located?

कुद्रेमुख लौह अयस्क खदान कहाँ स्थित है ?

  • बिहार / Bihar

  • ओडिशा / Odisha

  • कर्नाटक / Karnataka

  • आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

Question 4:

In a certain code language, if FINALIZE is written as JKRCPKDG, then how will INSIGNIA be written in the same code language?

किसी निश्चित कूट भाषा में, यदि FINALIZE को JKRCPKDG लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में, INSIGNIA को क्या लिखा जायेगा?

  • MPTMIPMG

  • KRWKKRKC

  • MRWMKRMG

  • GRWGKRGY

Question 5:

In which case did the Supreme Court of India issue guidelines regarding police reforms?

भारत के उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में पुलिस सुधार संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए थे?

  • Visakha vs State of Rajasthan

    विशाखा बनाम राजस्थान राज्य

  • Kesavananda Bharati vs State of Kerala

    केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य

  • Avadh Bihari vs Union of India

    अवध बिहारी बनाम भारत संघ

  • Prakash Singh vs Union of India

    प्रकाश सिंह बनाम भारत संघ

Question 6:

The average passing percentage of girls in the 10th class examination in a school is 85% and that of boys is 83%. The average passing percentage of all boys and girls in the 10th class of that school is 83.7%. Find the percentage of girls in the 10th class of that school.

एक स्कूल में दसवीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 85% और लड़कों का 83% है। उस स्कूल के दसवीं कक्षा के सभी लड़कों और लड़कियों का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 83.7% है। उस स्कूल की दसवीं कक्षा में लड़कियों की संख्या का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।

  • 40%       

  • 30%       

  • 35%

  • 45%

Question 7:

'गरीब के घर में गुणवान व्यक्ति ।' दिए गए विकल्पों में से इस अर्थ से सम्बन्धित मुहावरा कौन-सा है?

  • गुदड़ी का लाल

  • अँधेरे घर का उजाला

  • अंधे की लकडी

  • आँख का तारा

Question 8:

राकेश, रमेश, सीता, श्याम, हिन्दुस्तान में कौन-सी संज्ञा है

  • भाववाचक

  • जातिवाचक

  • व्यक्तिवाचक

  • समूहवाचक

Question 9:

By interchanging which two numbers the equation will become correct?

किन दो संख्याओं को परस्पर बदलने पर समीकरण सही हो जाएगा?

9 – 2 × 4 ÷ 6 = –3

  • 4 तथा 9

  • 6 तथा 2

  • 2 तथा 4

  • 6 तथा 9

Question 10:

Directions: Read the following information carefully and answer the questions given below it:

दिशा निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

A company has the following Gratuity (G) and Provident Fund (PF) rules:

एक कंपनी के निम्नलिखित ग्रेच्युटी (G) और भविष्य निधि (PF) नियम हैं:

1. An employee must complete one year of service to be eligible for either G or PF. / एक कर्मचारी को G या PF के लिए पात्र होने के लिए एक वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए।

2. An employee resigning or retiring or retrenched after ten years of service gets both G and PF. / दस साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने या सेवा निवृत्त होने या छंटनी करने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं।

3. An employee retiring or retrenching after five years but before 10 years of service gets both G and PF; but one who resigns during this period gets either G or PF. / पांच साल के बाद लेकिन 10 साल की सेवा से पहले सेवा निवृत्त या छंटनी  होने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं, लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को या तो G या PF मिलता है।

4. An employee retrenched or retiring before 5 years of service gets PF but not G; but one who resigns during this period gets neither G nor PF. / 5 साल की सेवा से पहले छंटनी या सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को PF मिलता है लेकिन G नहीं; लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को न तो G और नही PF मिलता है।

However, / तथापि,

5. If an employee dies after 2 years of service, his family gets both G and PF. / अगर किसी कर्मचारी की 2 साल की सेवा के बाद मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को G और PF दोनों मिलते हैं।

6. If an employee was on leave without pay, such period is deducted from his total years of service and then the above rules apply. / यदि कोई कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर था, तो ऐसी अवधि उसकी कुल सेवा के वर्षों में से काट ली जाती है और फिर उपरोक्त नियम लागू होते हैं।

7. In case of a female employee, if she has completed 2 years of service, as a special consideration, two years are added to her actual service before applying the above rules. / एक महिला कर्मचारी के मामले में, यदि उसने 2 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, तो विशेष प्रतिफल के रूप में, उपरोक्त नियमों को लागू करने से पहले उसकी वास्तविक सेवा में दो वर्ष जोड़ दिए जाते हैं।

Apply the above rules to the cases mentioned in each of the following questions and decide whether the employee is eligible for G and/or PF or not.

Mark the answers (a) If only G can be given; (b) If only PF can be given; (c) If either G or PF can be given; (d) If both G and PF can be given and (e) If neither G nor PF can be given.

उपरोक्त नियमों को निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वर्णित मामलों पर लागू करें और तय करें कि कर्मचारी G और / या PF के लिए पात्र है या नहीं है।

उत्तर चिह्नित करें (a) यदि केवल G दिया जा सकता है; (b) यदि केवल PF दिया जा सकता है; (c) यदि G या PF दिया जा सकता है; (d) यदि G और PF दोनों दिए जा सकते हैं और (e) यदि न तो G और नही PF दिया जा सकता है।

Mr. Nishank  was on leave without pay in the company for five years out of which one year he was removed from service.

श्री निशंक  एक साल में से पांच साल कंपनी में बिना वेतन के छुट्टी पर थे, उन्हें सेवा से हटा दिया गया था।

  • यदि केवल G दिया जा सकता है / If only G can be given

  • यदि G और PF दोनों दिये जा सकते है। / If both G and PF can be given.

  • यदि सिर्फ PF दिया जा सकता है / If only PF can be given

  • यदि या तो G या PF दिया जा सकता है। / If either G or PF can be given.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.