UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

The 'Big Bang Theory' explains the origin of the following:

'बिग बैंग सिद्धान्त' निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है :

  • स्तनधारी जीव / Mammals

  • हिम युग / Ice Age

  • महासागर / Ocean

  • ब्रह्माण्ड / Universe

Question 2:

Select the correct option that represents the order in which the given words appear in the English dictionary.

L, M की माँ है। L की केवल दो संतानें हैं। N, M की बहन है । N, K की बेटी है । Z, K का पोता है। O, Z की माँ है। O, N से किस प्रकार संबंधित है ?

  • पत्नी / Wife

  • माँ / Mother

  • बहन / Sister

  • भाभी / Sister-in-law

Question 3:

निम्नलिखित शब्दों में से सही शब्द कौन-सा है ?

  • दुग्धोज्ज्वल

  • दुगद्योजल

  • दुग्धोज्ज्वल्य

  • दुग्धोउज्जवल

Question 4:

Which of the following Indus Valley Civilization sites is located in Uttar Pradesh?

निम्नलिखित में से कौन-सा सिन्धु घाटी सभ्यता का स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?

  • बनवाली / Banwali

  • हुलास / Hulas

  • मांडा / Manda

  • रोपड़ / Ropar

Question 5:

What should a policeman not do to develop mental toughness?

मानसिक दृढ़ता विकसित करने के लिए एक पुलिसकर्मी को क्या नहीं करना चाहिए?

  • One should always be ready to pass on the responsibility to some colleague. हमेशा जिम्मेदारी किसी-न-किसी सहकर्मी पर डालने को तत्पर रहना चाहिए।

  • The policeman should avoid comparing himself with another policeman or any other person's socio-economic status. पुलिसकर्मी को किसी दूसरे पुलिसकर्मी या अन्य किसी व्यक्ति की सामाजिक-आर्थिक स्थिति से अपनी तुलना करने से बचना चाहिये।

  • One should accept any change related to his work with an open mind. अपने कार्य से संबंधित किसी भी परिवर्तन को खुले दिमाग (Open Mind) से स्वीकार करना चाहिए ।

  • The policeman should remember that he is not the only person in the police force who is working in a stressful environment. पुलिसकर्मी को यह स्मरण रखना चाहिए कि वह पुलिस बल का अकेला व्यक्ति नहीं है जो तनावपूर्ण वातावरण में कार्य कर रहा है।

Question 6:

What should a policeman not do to develop mental toughness?

मानसिक दृढ़ता विकसित करने के लिए एक पुलिसकर्मी को क्या नहीं करना चाहिए?

  • One should accept any change related to his work with an open mind. अपने कार्य से संबंधित किसी भी परिवर्तन को खुले दिमाग (Open Mind) से स्वीकार करना चाहिए ।

  • The policeman should avoid comparing himself with another policeman or any other person's socio-economic status. पुलिसकर्मी को किसी दूसरे पुलिसकर्मी या अन्य किसी व्यक्ति की सामाजिक-आर्थिक स्थिति से अपनी तुलना करने से बचना चाहिये।

  • The policeman should remember that he is not the only person in the police force who is working in a stressful environment. पुलिसकर्मी को यह स्मरण रखना चाहिए कि वह पुलिस बल का अकेला व्यक्ति नहीं है जो तनावपूर्ण वातावरण में कार्य कर रहा है।

  • One should always be ready to pass on the responsibility to some colleague. हमेशा जिम्मेदारी किसी-न-किसी सहकर्मी पर डालने को तत्पर रहना चाहिए।

Question 7:

What is the sum of the digits of the smallest number which when divided by 21, 28, 30 and 35 leaves the same remainder 10 in each case but is divisible by 17?

उस सबसे छोटी संख्या के अंकों का योग क्या है, जिसे 21, 28, 30 और 35 से विभाजित करने पर प्रत्येक मामले में समान शेष 10 प्राप्त होता है, लेकिन 17 से विभाज्य है ?

  • 13

  • 14

  • 10

  • 11

Question 8:

Eight boys P, Q, R, S, T, U, Vand Ware sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order ). V sits third to the right of W. R sits third to the left of P. V is neighour of P. Three boys sits between S and T. which of the following statement is correct.

I. P sits second to the left of U.

II. T sits second to the right of W.

आठ लड़के P, Q, R, S, T, U, V तथा W एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं ( जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो ) । V, W के दायी ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। R, P के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। V, P का पड़ोसी है। S तथा T के बीच में तीन लड़के बैठते है। U, Q के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है। R, T के तुरंत बायीं ओर बैठता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

I. P, U के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।

II. T, W के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।

  • Neither I nor II / ना ही I ना ही II

  • Only I / केवल I

  • Both I and II / I तथा II दोनों

  • Only II / केवल II

Question 9:

Directions: In each of the following questions, select the word which cannot be formed using the letters of the given word.

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

MISAPPROPRIATION

  • PORTION

  • PERSON

  • RAPPORT

  • PRAPORTION

Question 10:

'मतदाता' शब्द में कौन-सा समास है?

  • तत्पुरुष समास

  • द्विगु समास

  • द्वन्द्व समास

  • बहुव्रीहि समास

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.