As a police officer, one day, suddenly, at the same time, information is received about a passenger tempo accident in which many people are killed and injured, while on the other hand, information is received about the gathering of people with the intention of rioting in a communally sensitive area. You should
एक पुलिस अधिकारी के रूप में एक दिन अचानक एक ही समय पर एक सवारी टैम्पो के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलती है जिसमें कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना आती है, वहीं दूसरी ओर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में दंगे की नीयत से लोगों के जमाव की सूचना मिलती है। आपको
immediately leave for the place of riot with a heavy police force without caring about anything else. अविलंब भारी पुलिस बल के साथ अन्य किसी बात की परवाह किए बिना दंगे वाले स्थान के लिए रवाना हो जाना चाहिए।
Immediately leave for the place where the accident happened. अविलंब दुर्घटनाग्रस्त टैम्पो वाले स्थान के लिए रवाना हो जाना चाहिए।
Send your subordinate with adequate instructions to the place of tempo and yourself leave for the place where the riot is likely. अपने अधीनस्थ को पर्याप्त निर्देशों के साथ टैम्पों वाले स्थान पर भेजकर स्वयं दंगा संभावित स्थान के लिए निकल जाना चाहिए।
You should send your subordinate with the police force to the place of riot and you should go there yourself to ensure treatment of the people in the crashed tempo etc. From there you should come to the place where the riot is likely. अपने अधीनस्थ को पुलिस बल के साथ दंगे वाले स्थान के लिए रवाना कर देना चाहिए और स्वयं दुर्घटनाग्रस्त टैम्पों के लोगों के उपचार इत्यादि को सुनिश्चित करने हेतु वहाँ जाना चाहिए। वहीं से आपको दंगा संभावित स्थान के लिए आना चाहिए।
अपने अधीनस्थ को पुलिस बल के साथ दंगे वाले स्थान के लिए रवाना कर देना चाहिए और स्वयं दुर्घटनाग्रस्त टैम्पों के लोगों के उपचार इत्यादि को सुनिश्चित करने हेतु वहाँ जाना चाहिए। वहीं से आपको दंगा संभावित स्थान के लिए आना चाहिए।
Question 2:
When should a suspect be questioned about his identity and identification?
किसी संदिग्ध व्यक्ति से उसकी शिनाख्त व पहचान के संबंध में पूछताछ कब करनी चाहिए?
तलाशी के पूर्व / Before search
तलाशी के बाद / After search
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
तलाशी के दौरान / During search
तलाशी के बाद
Question 3:
Under which Schedule of the Constitution of India, 'Police' has been made a subject of the State List?
भारत के संविधान की किस अनुसूची के अंतर्गत 'पुलिस' को राज्य सूची का विषय बनाया गया है?
सातवीं अनुसूची / Seventh Schedule
दसवीं अनुसूची / Tenth Schedule
पाँचवीं अनुसूची / Fifth Schedule
चौथी अनुसूची / Fourth Schedule
सातवीं अनुसूची
Question 4:
In which case did the Supreme Court of India issue guidelines regarding police reforms?
भारत के उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में पुलिस सुधार संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए थे?
Kesavananda Bharati vs State of Kerala
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
Prakash Singh vs Union of India
प्रकाश सिंह बनाम भारत संघ
Visakha vs State of Rajasthan
विशाखा बनाम राजस्थान राज्य
Avadh Bihari vs Union of India
अवध बिहारी बनाम भारत संघ
प्रकाश सिंह बनाम भारत संघ
Question 5:
What should a policeman not do to develop mental toughness?
मानसिक दृढ़ता विकसित करने के लिए एक पुलिसकर्मी को क्या नहीं करना चाहिए?
The policeman should avoid comparing himself with another policeman or any other person's socio-economic status. पुलिसकर्मी को किसी दूसरे पुलिसकर्मी या अन्य किसी व्यक्ति की सामाजिक-आर्थिक स्थिति से अपनी तुलना करने से बचना चाहिये।
One should always be ready to pass on the responsibility to some colleague. हमेशा जिम्मेदारी किसी-न-किसी सहकर्मी पर डालने को तत्पर रहना चाहिए।
The policeman should remember that he is not the only person in the police force who is working in a stressful environment. पुलिसकर्मी को यह स्मरण रखना चाहिए कि वह पुलिस बल का अकेला व्यक्ति नहीं है जो तनावपूर्ण वातावरण में कार्य कर रहा है।
One should accept any change related to his work with an open mind. अपने कार्य से संबंधित किसी भी परिवर्तन को खुले दिमाग (Open Mind) से स्वीकार करना चाहिए ।
हमेशा जिम्मेदारी किसी-न-किसी सहकर्मी पर डालने को तत्पर रहना चाहिए।
Question 6:
From which historical monument has the Uttar Pradesh government adopted the twin fish emblem?
उत्तर प्रदेश सरकार ने किस ऐतिहासिक स्मारक से जुड़वां मछली का राजचिन्ह अंगीकार किया है?
बुलन्द दरवाजा / Buland Darwaza
लखी दरवाजा / Lakhi Darwaza
रूमी दरवाजा / Rumi Darwaza
दिल्ली गेट / Delhi Gate
उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ के रूमी दरवाजा ऐतिहासिक स्मारक से जुड़वा मछली का राजचिन्ह अंगीकार किया है। रूमी दरवाजा लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। इसका निर्माण नवाब आसफउद्दौला ने 1784 ई. में करवाया।
Question 7:
Lavani is the traditional dance of which of the following states?
लावणी निम्नलिखित में से किस राज्य का पारंपरिक नृत्य है?
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
महाराष्ट्र / Maharashtra
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
महाराष्ट्र ।
विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य: मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, आड़ा, खड़ा नाच, फुलपति, ग्रीडा नृत्य, सेलालार्की, सेलाभदोनी, मांच। हिमाचल प्रदेश - झोरा, झाली, छरही, धामन, छपेली, महासू, नाटी, डांगी। उत्तर प्रदेश - नौटंकी, रासलीला, कजरी, झोड़ा, छपेली, जैता ।
Question 8:
Poet Saint Kabir Das was born in _______ around the 15th century.
कवि संत कबीर दास का जन्म 15वीं शताब्दी के आस-पास _______ में हुआ था ।
आगरा / Agra
अमृतसर / Amritsar
काशी / Kashi
सोमनाथ / Somnath
काशी (उत्तर प्रदेश) । कबीर 15वीं शताब्दी के रहस्यवादी कवि, भक्ति आंदोलन के संत थे। पुस्तकें - बीजक, कबीर परचाई, साखी ग्रंथ, और कबीर ग्रंथावली । उनके छंद सिख धर्म के ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में पाए जाते हैं। संत कबीर गुरु नानक और दिल्ली के सुल्तान सिकंदर लोदी के समकालीन थे।
Question 9:
Which part of the donor's eye is used in eye donation?
नेत्रदान में दाता की आँख का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है-
रेटिना / Retina
लेन्स / Lens
कॉर्निया / Cornea
परितारिका / Iris
नेत्र दान में आँख का कार्निया उपयोग किया जाता है। जबकि रेटिना का कार्य चित्रों को ग्रहण करना है। रेटिना आँख में कैमरे की फिल्म की तरह कार्य करती है।
Question 10:
Where will the country's first tortoise conservation reserve be established recently?
हाल ही में देश का पहला कछुआ संरक्षण रिजर्व कहाँ स्थापित किया जायेगा?
बिहार / Bihar
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
राजस्थान / Rajasthan
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में घाघरा नदी की सहायक सरजू नदी में देश का पहला कछुआ संरक्षण रिजर्व बनाया जाएगा ।