UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Select the correct option that represents the order in which the given words appear in the English dictionary.

उस सही विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के उस क्रम को दर्शाता है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।

1. Program

2. Problem

3. Proposal

4. Profound

5. Property

  • 2, 1, 4, 5, 3

  • 3, 2, 4, 5, 1

  • 2, 4, 1, 5, 3

  • 4, 2, 1, 3, 5

Question 2:

Select the correct option that represents the order in which the given words appear in the English dictionary.

L, M की माँ है। L की केवल दो संतानें हैं। N, M की बहन है । N, K की बेटी है । Z, K का पोता है। O, Z की माँ है। O, N से किस प्रकार संबंधित है ?

  • माँ / Mother

  • बहन / Sister

  • भाभी / Sister-in-law

  • पत्नी / Wife

Question 3:

Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in a certain way, while one is different. Select the odd letter-cluster.

चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं, जबकि एक उनसे असंगत है । उस असंगत अक्षर समूह का चयन कीजिए।

  • WXYZ

  • NKLM

  • IFGH

  • EBCD

Question 4:

Which group of letters will replace the question mark (?) to complete the given series?

कौन - सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला की पूर्ति के लिए प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा ?

PQST, TOVS, ?, BKBQ, FIEP

  • YNZQ

  • XMYR

  • XNYQ

  • XYRM

Question 5:

In the alphabets from A to Z, starting with A, written from left to right, what is the letter 4th to the right of the 15th letter from the right?

A से आरंभ करते हुए A से Z की वर्णमाला, जो बाएं से दाहिनी ओर लिखी गई है, उसमें दाहिनी ओर से 15वें अक्षर के दाहिनी ओर चौथा अक्षर कौन-सा है?

  • P

  • L

  • M

  • O

Question 6:

Farheen introduced Mohan to her husband saying, her, brother, father is the only son of my father's, Father. " How is Farheen related to Mohan ?

फरहीन ने मोहन को अपने पति से यह कहते हुए मिलवाया, "उसके भाई के पिता मेरे पिता के पिता के इकलौते पुत्र हैं"। फरहीन, मोहन से कैसे संबंधित हैं?

  • Mother / माता

  • Mother-In-Law /सास

  • Daughter / पुत्री

  • Sister / बहन

Question 7:

Mangala is taller than Neelu but equally tall as Pushpa. Asha is taller than Sapna but not as tall as Neelu. Who is the shortest in this group?

मंगला नीलू से ऊँची है लेकिन पुष्पा जितनी ही ऊँची है। आशा सपना से ऊँची है लेकिन नीलू जितनी ऊँची नहीं है। इस समूह में सबसे नाटी कौन है?

  • सपना / Sapna

  • पुष्पा / Pushpa

  • मंगला / Mangala

  • आशा / Asha

Question 8:

How many such 5s are there in the given sequence which are neither preceded by 1 nor preceded by come immediately of 3 ?

दिए गए अनुक्रम में ऐसे कितने 5 हैं जो न तो 1 से पहले आते हैं और न ही तुरंत 3 के बाद आते हैं?

1355314836771531538

  • 3

  • 1

  • 2

  • 0

Question 9:

You are given a statement and two assumptions. Choose the comment about the assumptions from the options given below.

Statement: The patient's condition will improve after this operation.

Assumptions:

(I) The patient can be operated upon in this condition.

(II) The patient cannot be operated upon in this condition.

आपको एक कथन और दो धारणाएँ दी गई है। नीचे दिए गए विकल्पों में से धारणाओं के बारे में टिप्पणी चुनें।

 

कथन: इस ऑपरेशन के बाद रोगी की स्थिति में सुधार होगा।

धारणाएँ

(I)इस स्थिति में रोगी का ऑपरेशन किया जा सकता है।

(II)इस स्थिति में रोगी का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है।

  • Neither I nor II is implicit.

    न तो I और नहीं II निहित है।

  • Only assumption II is implicit.

    केवल धारणा II निहित है ।

  • Only assumption I is implicit

    केवल धारणा I निहित है

  • Either I or II is implicit.

    या तो I या तो II निहित है।

Question 10:

By interchanging which two numbers the equation will become correct?

किन दो संख्याओं को परस्पर बदलने पर समीकरण सही हो जाएगा?

9 – 2 × 4 ÷ 6 = –3

  • 6 तथा 2

  • 6 तथा 9

  • 2 तथा 4

  • 4 तथा 9

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit