Question 1:
Select the combination of letters that when sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जो दी गई अक्षर- शृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमानुसार रखे जाने पर श्रृंखला को पूर्ण करेगा।
_ _ m _ oznz _ _ no _ _ zzm
Question 2:
Ashish leaves his house at 6:40 AM, reaches Kunal's house in 25 minutes, then they together finish breakfast in 15 minutes and leave for office, which takes them another 35 minutes. At what time in the morning do they leave Kunal's house for office?
आशीष अपने घर से सुबह 6:40 बजे निकलता है, 25 मिनट में कुणाल के घर पहुँचता है, इसके बाद वे मिलकर 15 मिनट में नाश्ता खत्म करते हैं और ऑफिस के लिए निकलते हैं, जिसमें उन्हें और 35 मिनट लगते हैं। ऑफिस के लिए निकलते हुए वे सुबह कितने बजे कुणाल के घर से निकलते हैं?
Question 3:
If '+' means '÷', '–' means '×', '÷' means '+' and '×' means '–' then 36 × 12 + 4 ÷ 6 + 2 – 3 = ?
यदि '+' का अर्थ '÷' है, '–' का अर्थ '×' है, '÷' का अर्थ '+' है तथा '×' का अर्थ '–' है तो 36 × 12 + 4 ÷ 6 + 2 – 3 = ?
Question 4:
In the following figure, the square represents mathematicians, the triangle represents statisticians, the circle represents architects, and the rectangle represents pathologists. Which set of digits represents architects who are NOT statisticians ?
निम्नलिखित आकृति में, वर्ग गणितज्ञों को दर्शाता है, त्रिकोण सांख्यिकीविदों को दर्शाता है, वृत्त वास्तुकारों (आर्किटेक्ट्स) को दर्शाता है, और आयत रोग निदानज्ञाता (पैथोलॉजिस्ट) को दर्शाता है। अंकों का कौन - सा समुच्चय (सेट) उन वास्तुकारों (आर्किटेक्ट्स) को दर्शाता है, जो सांख्यिकीविद नहीं है ?

Question 5:
Select the correct option that represents the order in which the given words appear in the English dictionary.
उस सही विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के उस क्रम को दर्शाता है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।
1. Program
2. Problem
3. Proposal
4. Profound
5. Property
Question 6:
Select the correct option that represents the order in which the given words appear in the English dictionary.
L, M की माँ है। L की केवल दो संतानें हैं। N, M की बहन है । N, K की बेटी है । Z, K का पोता है। O, Z की माँ है। O, N से किस प्रकार संबंधित है ?
Question 7:
Select the option which is embedded in the given figure. (Rotation of the figure is not allowed)
उस विकल्प का चयन कीजिए जो दी गई आकृति में सन्निहित है। ( आकृति को घुमाने की अनुमति नहीं है )

Question 8:
Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in a certain way, while one is different. Select the odd letter-cluster.
चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं, जबकि एक उनसे असंगत है । उस असंगत अक्षर समूह का चयन कीजिए।
Question 9:
Select the figure that will replace the question mark (?) in the following series.
उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी ।

Question 10:
Which group of letters will replace the question mark (?) to complete the given series?
कौन - सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला की पूर्ति के लिए प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा ?
PQST, TOVS, ?, BKBQ, FIEP