Question 1:
In the alphabets from A to Z, starting with A, written from left to right, what is the letter 4th to the right of the 15th letter from the right?
A से आरंभ करते हुए A से Z की वर्णमाला, जो बाएं से दाहिनी ओर लिखी गई है, उसमें दाहिनी ओर से 15वें अक्षर के दाहिनी ओर चौथा अक्षर कौन-सा है?
Question 2:
Farheen introduced Mohan to her husband saying, her, brother, father is the only son of my father's, Father. " How is Farheen related to Mohan ?
फरहीन ने मोहन को अपने पति से यह कहते हुए मिलवाया, "उसके भाई के पिता मेरे पिता के पिता के इकलौते पुत्र हैं"। फरहीन, मोहन से कैसे संबंधित हैं?
Question 3:
Question 4:
Mangala is taller than Neelu but equally tall as Pushpa. Asha is taller than Sapna but not as tall as Neelu. Who is the shortest in this group?
मंगला नीलू से ऊँची है लेकिन पुष्पा जितनी ही ऊँची है। आशा सपना से ऊँची है लेकिन नीलू जितनी ऊँची नहीं है। इस समूह में सबसे नाटी कौन है?
Question 5:
How many such 5s are there in the given sequence which are neither preceded by 1 nor preceded by come immediately of 3 ?
दिए गए अनुक्रम में ऐसे कितने 5 हैं जो न तो 1 से पहले आते हैं और न ही तुरंत 3 के बाद आते हैं?
1355314836771531538
Question 6:
You are given a statement and two assumptions. Choose the comment about the assumptions from the options given below.
Statement: The patient's condition will improve after this operation.
Assumptions:
(I) The patient can be operated upon in this condition.
(II) The patient cannot be operated upon in this condition.
आपको एक कथन और दो धारणाएँ दी गई है। नीचे दिए गए विकल्पों में से धारणाओं के बारे में टिप्पणी चुनें।
कथन: इस ऑपरेशन के बाद रोगी की स्थिति में सुधार होगा।
धारणाएँ
(I)इस स्थिति में रोगी का ऑपरेशन किया जा सकता है।
(II)इस स्थिति में रोगी का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है।
Question 7:
By interchanging which two numbers the equation will become correct?
किन दो संख्याओं को परस्पर बदलने पर समीकरण सही हो जाएगा?
9 – 2 × 4 ÷ 6 = –3
Question 8:
How many triangle are there in the following figure ?
नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

Question 9:
Statements: / कथन :
I. सभी माँद, मुर्गियाँ हैं। / All dens are hens.
II. सभी पेन, मुर्गियाँ हैं । / All pens are hens.
III. सभी येन, मुर्गियाँ हैं। / All yens are hens.
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. कुछ पेन, माँद हैं। / Some pens are dens.
II. कुछ येन, माँद हैं। / Some yens are dens.
Question 10:
After folding, piercing and opening the paper as shown in the question figures below, which answer figure will it look like-
नीचे के प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा-
