UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

What is the sum of the digits of the smallest number which when divided by 21, 28, 30 and 35 leaves the same remainder 10 in each case but is divisible by 17?

उस सबसे छोटी संख्या के अंकों का योग क्या है, जिसे 21, 28, 30 और 35 से विभाजित करने पर प्रत्येक मामले में समान शेष 10 प्राप्त होता है, लेकिन 17 से विभाज्य है ?

  • 13

  • 11

  • 10

  • 14

Question 2:

'नदी' का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन-सा नहीं है?

  • तटिनी

  •  सरिता

  • उषा

  • नद्य

Question 3:

If 1/2 is added to a number and then the sum is multiplied by 3, the answer is 21. What is the number?

यदि किसी संख्या में 1/2 जोड़ दिया जाए और फिर उस योगफल को 3 से गुणा किया जाए, तो उत्तर 21 प्राप्त होता है। संख्या बताइए ?

  • 6.5

  • 5.5

  • -6.5

  • 4.5

Question 4: UP Police Constable (16 June 2024) 3

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 5:

"Magnus Carlsen" is related to which of the following sports?

"मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)" निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?

  • टेबल टेनिस / Table tennis

  • शतरंज / Chess

  • मुक्केबाज़ी / Boxing

  • गोल्फ़ / Golf

Question 6:

While investigating a crime, what information does the police not get from the 'call detail record'?

किसी अपराध की जाँच करते समय पुलिस को 'कॉल डिटेल रिकॉर्ड' से क्या जानकारी प्राप्त नहीं होती?

  • Duration of incoming calls.

    इनकमिंग कॉल की अवधि ।

  • Banking details of the person making the call.

    कॉल करने वाले व्यक्ति की बैंकिंग डिटेल |

  • Duration of outgoing calls.

    आउटगोइंग कॉल की अवधि ।

  • Cell number of the mobile phone network.

    मोबाइल फोन के नेटवर्क का सेल नंबर ।

Question 7:

If '+' means '÷', '–' means '×', '÷' means '+' and '×' means '–' then 36 × 12 + 4 ÷ 6 + 2 – 3 = ?

यदि '+' का अर्थ '÷' है, '–' का अर्थ '×' है, '÷' का अर्थ '+' है तथा '×' का अर्थ '–' है तो 36 × 12 + 4 ÷ 6 + 2 – 3 = ?

  • 24

  • 16

  • 12

  • 42

Question 8:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए। 

बाँध का निर्माण किया जा सकता है। 

(वाक्य पूरा कीजिए ।) 

  • केवल कंक्रीट द्वारा 

  • कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी 

  • केवल लकड़ी अथवा मिट्टी से 

  • चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से ही 

Question 9:

Select the correct option that represents the order in which the given words appear in the English dictionary.

उस सही विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के उस क्रम को दर्शाता है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।

1. Program

2. Problem

3. Proposal

4. Profound

5. Property

  • 2, 4, 1, 5, 3

  • 2, 1, 4, 5, 3

  • 3, 2, 4, 5, 1

  • 4, 2, 1, 3, 5

Question 10:

In which case did the Supreme Court of India issue guidelines regarding police reforms?

भारत के उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में पुलिस सुधार संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए थे?

  • Prakash Singh vs Union of India

    प्रकाश सिंह बनाम भारत संघ

  • Visakha vs State of Rajasthan

    विशाखा बनाम राजस्थान राज्य

  • Avadh Bihari vs Union of India

    अवध बिहारी बनाम भारत संघ

  • Kesavananda Bharati vs State of Kerala

    केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.