UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

The _________ unit is the part of the CPU that controls or directs the functions of the processor.

_________ यूनिट, सीपीयू (CPU) का वह भाग है, जो प्रोसेसर के कार्यों को नियंत्रित या निर्देशित करता है।

  • अरिथमेटिक लॉजिक / Arithmetic logic

  • डेटा / Data

  • मेमोरी / Memory

  • कंट्रोल / Control

Question 2:

How many such 5s are there in the given sequence which are neither preceded by 1 nor preceded by come immediately of 3 ?

दिए गए अनुक्रम में ऐसे कितने 5 हैं जो न तो 1 से पहले आते हैं और न ही तुरंत 3 के बाद आते हैं?

1355314836771531538

  • 1

  • 2

  • 3

  • 0

Question 3:

Which river forms its delta in Odisha?

कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?

  • ताप्ती / Tapti

  • महानदी / Mahanadi

  • नर्मदा / Narmada

  • गोदावरी / Godavari

Question 4:

The average passing percentage of girls in the 10th class examination in a school is 85% and that of boys is 83%. The average passing percentage of all boys and girls in the 10th class of that school is 83.7%. Find the percentage of girls in the 10th class of that school.

एक स्कूल में दसवीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 85% और लड़कों का 83% है। उस स्कूल के दसवीं कक्षा के सभी लड़कों और लड़कियों का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 83.7% है। उस स्कूल की दसवीं कक्षा में लड़कियों की संख्या का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।

  • 40%       

  • 30%       

  • 45%

  • 35%

Question 5:

If each letter of the word 'ABSOLUTE' is arranged in English alphabetical order then the position of how many letters will remain unchanged?

यदि शब्द 'ABSOLUTE' के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?

  • चार

  • तीन

  • दो

  • पांच

Question 6:

'मंदिर में जाने के बाद मन को शांति मिली है।' दिए गए वाक्य का काल पहचानिए ।

  • सामान्य भूतकाल

  • सामान्य वर्तमानकाल

  • पूर्ण वर्तमानकाल

  • अपूर्ण भूतकाल

Question 7:

After folding, piercing and opening the paper as shown in the question figures below, which answer figure will it look like-

नीचे के प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा-

UP Police Constable (16 June 2024) 3

  • b

  • d

  • c

  • a

Question 8:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

70, 66, 58, 46, 30, ?

  • 10

  • 8

  • 16

  • 12

Question 9:

How many items are given for municipalities in Schedule-12 of the Indian Constitution?

भारतीय संविधान की अनुसूची-12 में नगरपालिकाओं के लिए कितने मद दिये गये हैं?

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • 20

  • 18

  • 19

Question 10:

How many such 5s are there in the given sequence which are neither preceded by 1 nor preceded by come immediately of 3 ?

दिए गए अनुक्रम में ऐसे कितने 5 हैं जो न तो 1 से पहले आते हैं और न ही तुरंत 3 के बाद आते हैं?

1355314836771531538

  • 0

  • 1

  • 2

  • 3

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.