UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Under which Schedule of the Constitution of India, 'Police' has been made a subject of the State List?

भारत के संविधान की किस अनुसूची के अंतर्गत 'पुलिस' को राज्य सूची का विषय बनाया गया है?

  • पाँचवीं अनुसूची / Fifth Schedule

  • सातवीं अनुसूची / Seventh Schedule

  • चौथी अनुसूची / Fourth Schedule

  • दसवीं अनुसूची / Tenth Schedule

Question 2:

Which of the following pairs is not matched?

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

  • बहरीन / Bahrein - मनामा / Manama

  • ओमान / Oman - मस्कट / Muscat

  • कतर / Qatar- दोहा / Doha

  • कुवैत / Kuwait- अदन / Aden

Question 3:

The 'Big Bang Theory' explains the origin of the following:

'बिग बैंग सिद्धान्त' निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है :

  • ब्रह्माण्ड / Universe

  • हिम युग / Ice Age

  • महासागर / Ocean

  • स्तनधारी जीव / Mammals

Question 4:

'मेरी बहन दसवीं कक्षा में पढ़ती है।' इस वाक्य में 'दसवीं' शब्द में कौन-सा विशेषण है?

  • सार्वनामिक

  • परिमाणवाचक

  • गुणवाचक

  • संख्यावाचक

Question 5:

In a certain code language 'PAPER IS WHITE' is written as 'JH NX TRO', 'BOTTLES ARE WHITE' is written as 'HN NX TP' and 'BOTTLES IS BROKEN' is written as 'HN TRO SNG'. How will 'PAPER' be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में 'PAPER IS WHITE' को 'JH NX TRO' के रूप में लिखा जाता है, 'BOTTLES ARE WHITE' को 'HN NX TP' के रूप में लिखा जाता है और 'BOTTLES IS BROKEN' को 'HN TRO SNG' के रूप में लिखा जाता है । उसी कूट भाषा में 'PAPER' को किस रूप में लिखा जाएगा ?

  • TRO

  • NX

  • HN

  • JH

Question 6:

Who among the following added the principle of 'celibacy' to Jainism?

निम्नलिखित में से किसने जैन धर्म में 'ब्रह्मचर्य' के सिद्धान्त को जोड़ा ?

  • पार्श्वनाथ / Parshvanath

  • नेमिनाथ / Neminath

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • महावीर / Mahavir

Question 7:

राकेश, रमेश, सीता, श्याम, हिन्दुस्तान में कौन-सी संज्ञा है

  • जातिवाचक

  • समूहवाचक

  • व्यक्तिवाचक

  • भाववाचक

Question 8:

While investigating a crime, what information does the police not get from the 'call detail record'?

किसी अपराध की जाँच करते समय पुलिस को 'कॉल डिटेल रिकॉर्ड' से क्या जानकारी प्राप्त नहीं होती?

  • Duration of outgoing calls.

    आउटगोइंग कॉल की अवधि ।

  • Duration of incoming calls.

    इनकमिंग कॉल की अवधि ।

  • Cell number of the mobile phone network.

    मोबाइल फोन के नेटवर्क का सेल नंबर ।

  • Banking details of the person making the call.

    कॉल करने वाले व्यक्ति की बैंकिंग डिटेल |

Question 9: UP Police Constable (16 June 2024) 2

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 10:

You are posted as a police officer. The Supreme Court's instructions regarding the entry of untouchables and non-touchables in a religiously famous place of worship in your area are being violated. On getting the information, you should

आप एक पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात है, आपके क्षेत्र में धार्मिक रूप से प्रसिद्ध एक पूजा स्थल में अछूत और अस्पृश्य लोगों के प्रवेश को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। जानकारी मिलते ही आपको

  • Make efforts to sensitize the people spreading such perversion with the help of religious heads. इस प्रकार की विकृति फैलाने वाले लोगों को धार्मिक प्रमुखों की सहायता लेते हुए संवेदनशील बनाने के प्रयास करने चाहिए।

  • The people violating the instructions should be publicly humiliated. इस प्रकार निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना चाहिए।

  • Considering this issue to be very sensitive, any action should be avoided. इस मुद्दे को अतिसंवेदनशील मानते हुए किसी भी प्रकार से कोई भी कार्रवाही करने से बचना चाहिए ।

  • If necessary, the instructions should be enforced by removing the violators by force or any other means. यदि आवश्यकता पड़े तो बलपूर्वक अथवा अन्य किसी विधि से उल्लंघन करने वाले लोगों को हटाकर निर्देश लागू करने चाहिए।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.