Question 1:
The average passing percentage of girls in the 10th class examination in a school is 85% and that of boys is 83%. The average passing percentage of all boys and girls in the 10th class of that school is 83.7%. Find the percentage of girls in the 10th class of that school.
एक स्कूल में दसवीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 85% और लड़कों का 83% है। उस स्कूल के दसवीं कक्षा के सभी लड़कों और लड़कियों का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 83.7% है। उस स्कूल की दसवीं कक्षा में लड़कियों की संख्या का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
Amar drives his car at a speed of 70 km/h for 2 hours, at a speed of 80 km/h for 3 hours and at a speed of 40 km/h for 1 hour and reaches his hometown. Find his average speed (in km/h).
अमर अपनी कार को 2 घंटे के लिए 70 किमी / घंटा की चाल से चलाता है, 3 घंटे के लिए 80 किमी / घंटा की चाल से और 1 घंटे के लिए 40 किमी / घंटे की चाल से चलाता है और अपने होमटाउन (गृह- नगर) पहुंचता है। उसकी औसत चाल (किमी./ घंटा में) ज्ञात करें।
Question 3:
The marked price of an item is Rs 660. The shopkeeper gives a discount of 20% on it, yet he gains 10%. If he sells this item for Rs 470, then find his profit or loss percentage (correct up to two decimal places).
एक वस्तु का अंकित मूल्य 660 रु. है दुकानदार इस पर 20% का बट्टा देता है, तो भी उसे 10% का लाभ होता है। यदि वह इस वस्तु को 470 रु. में बेचता है, तो उसका लाभ या हानि प्रतिशत (दो दशमलव स्थान तक सही ) ज्ञात करें।
Question 4:
The average weight of 40 students in a class is 60 kg. When 10 new students join the class, the average weight becomes 64 kg. If the average weight of 5 new students is 72 kg, find the average weight (in kg) of the remaining 5 new students.
किसी कक्षा में 40 छात्रों का औसत भार 60 किग्रा. है। जब कक्षा में 10 नए छात्र शामिल होते हैं, तो औसत भार 64 किग्रा. हो जाता है। यदि 5 नए छात्रों का औसत भार 72 किग्रा. है, तो शेष 5 नए छात्रों का औसत भार (किग्रा. में) ज्ञात करें।
Question 5:
Three numbers are given. If the ratio of the first and second number is 2 : 7 and the ratio of the second and third number is 5 : 8, then find the ratio of the first and third number.
तीन संख्याएं दी गई हैं। यदि पहली और दूसरी संख्या का अनुपात 2 : 7 है तथा दूसरी और तीसरी संख्या का अनुपात 5 : 8 है, तो पहली और तीसरी संख्या का अनुपात ज्ञात करें।
Question 6:
A train travels at an average speed of 50 km/h without stoppages and 40 km/h with stoppages. On an average, how many minutes does the train stop per hour?
एक रेलगाड़ी बिना रुके (स्टॉपेज) 50 किमी / घंटा की औसत गति से और रुकने के साथ 40 किमी / घंटा की औसत गति से चलती है। रेलगाड़ी, औसतन प्रति घंटा कितने मिनट रुकती है ?
Question 7:
A sum of money becomes 5 times itself in 3 years at compound interest (interest is compounded annually). In how many years will the sum become 125 times itself?
एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्षों में स्वयं का 5 गुना हो जाती है (ब्याज का संयोजन वार्षिक किया गया है)। कितने वर्षों में राशि स्वयं का 125 गुना हो जाएगी ?
Question 8:
If 1/2 is added to a number and then the sum is multiplied by 3, the answer is 21. What is the number?
यदि किसी संख्या में 1/2 जोड़ दिया जाए और फिर उस योगफल को 3 से गुणा किया जाए, तो उत्तर 21 प्राप्त होता है। संख्या बताइए ?
Question 9:
If the simple interest on a sum of money for 6 years is equal to 30% of the principal, then after how much time will it be equal to the principal?
यदि किसी धनराशि पर 6 वर्ष का साधारण ब्याज मूलधन के 30% के बराबर हो, तो यह कितने समय बाद मूलधन के बराबर होगा ?
Question 10:
The ratio of three numbers is 1/4 ; 1/5 : 1/3. The difference between the largest number and the smallest number is 800. Find the sum of the three numbers.
तीन संख्याओं का अनुपात 1/4 ; 1/5 : 1/3 है। सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्या के बीच अंतर 800 है। तीनों संख्याओं का योगफल ज्ञात करें।