Question 1:
Eight boys P, Q, R, S, T, U, Vand Ware sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order ). V sits third to the right of W. R sits third to the left of P. V is neighour of P. Three boys sits between S and T. which of the following statement is correct.
I. P sits second to the left of U.
II. T sits second to the right of W.
आठ लड़के P, Q, R, S, T, U, V तथा W एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं ( जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो ) । V, W के दायी ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। R, P के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। V, P का पड़ोसी है। S तथा T के बीच में तीन लड़के बैठते है। U, Q के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है। R, T के तुरंत बायीं ओर बैठता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
I. P, U के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।
II. T, W के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।
Question 2:
Which of the marked answer figures (a), (b), (c) and (d) is the correct mirror image of the main (given) figure?
चिन्हित उत्तर आकृतियों (a), (b), (c) और (d) में से कौन सी आकृति मुख्य ( दी गयी) आकृति का सही प्रतिबिंब है?

Question 3:
If 'M' means 'add', 'P' means 'multiply', 'B' means 'divide' and "T" means 'subtract' then what will be the correct answer for 7 P 6 M 16 T 12 B 3?
यदि 'M' का अर्थ 'जोड़ना' है, 'P' का अर्थ 'गुणा करना' है, 'B' का अर्थ 'भाग देना' है तथा "T" का अर्थ 'घटा देना' है तो 7 P 6 M 16 T 12 B 3 का सही उत्तर क्या होगा ?
Question 4:
In the question, a statement is given followed by two assumptions I and II. You have to take the statements to be true even if it seems to be at variance with commonly known facts. You have to decide which of the given assumptions, if any, is implicit.
Statement: To buy any A.C of company MNO, contact 'X', the sole agent of A.C of company MNO for Jaipur city. 'An advertisement
Assumption I: People generally prefer to buy products from sole agents.
Assumption II: Company MNO has given monopoly agency rights to X for selling A.C in Jaipur city.
प्रश्न में, एक कथन दिया गया हैं, जिसके बाद दो धारणाएं I और II दी गई हैं। आपको उन कथनों को सत्य मानना है, भले ही यह सामान्यतः ज्ञात तथ्य से भिन्न प्रतीत हो। आपको यह निर्णय लेना है कि दी गई धारणाओं में से कौन सा यदि कोई हो, निहित है।
कथन: कंपनी MNO के किसी भी A. C को खरीदने के लिए, जयपुर शहर के लिए कंपनी MNO के A.C के एकमात्र एजेंट 'X' से संपर्क करें। ' एक विज्ञापन
धारणा I: लोग आम तौर पर एकमात्र एजेंटों से उत्पाद खरीदना पसंद करते हैं।
धारणा II : कंपनी MNO ने जयपुर शहर में A. C बेचने के लिए X को एकाधिकार एजेंसी अधिकार दिए हैं।
Question 5:
Question 6:
Read the statements and conclusions given below carefully. You have to assume that the given statements are true even if they seem to be at variance with commonly known facts. You have to decide which of the conclusions logically follows from the given statements.
नीचे दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए। आपको मानना है कि दिए गए कथन सतय हैं चाहे वे समान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों। आपको निश्चय करना है कि कौन-सा / कौन-से निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों के अनुसार है / हैं।
Statements: / कथनः
कुछ पेंसिल, कार्टून हैं। / Some pencils are cartoons.
सभी कार्टून, नदियाँ हैं । / All cartoons are rivers.
सभी नदियाँ, छाया हैं। / All rivers are shadows.
Conclusions: / निष्कर्षः
(I) सभी पेंसिल, छाया हैं। / All pencils are shadows.
(II) सभी कार्टून, छाया हैं। / All cartoons are shadows.
(III) कुछ छाया, पेंसिल हैं। / Some shadows are pencils.
Question 7:
Select the dice/dice that can be made by folding the given sheet along the lines.
उस / उन पासे / पासों का चयन करें, जिसे दी गई शीट को लाइनों पर मोड़कर बनाया जा सकता है।

Question 8:
Which of the following four words does not belong to any other word?
चार विकल्प में से कौन-सा शब्द दूसरे के साथ मिलता-जुलता ( belong) नहीं है ?
Question 9:
Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (Consider words as meaningful words and do not relate them to each other on the basis of number of letters/consonants/vowels in the word)
उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। (शब्दों को अर्थपूर्ण शब्दों के रूप में मानता है और उन्हें शब्द में अक्षरों / व्यंजनों / स्वरों की संख्या के आधारा पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं करना है)
Scientist : Laboratory :: Astronomer : ?
वैज्ञानिक : प्रयोगशाला :: खगोल विज्ञानी : ?
Question 10:
In a certain code language 'PAPER IS WHITE' is written as 'JH NX TRO', 'BOTTLES ARE WHITE' is written as 'HN NX TP' and 'BOTTLES IS BROKEN' is written as 'HN TRO SNG'. How will 'PAPER' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में 'PAPER IS WHITE' को 'JH NX TRO' के रूप में लिखा जाता है, 'BOTTLES ARE WHITE' को 'HN NX TP' के रूप में लिखा जाता है और 'BOTTLES IS BROKEN' को 'HN TRO SNG' के रूप में लिखा जाता है । उसी कूट भाषा में 'PAPER' को किस रूप में लिखा जाएगा ?