UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following socio-religious movements gave the slogan “India is for Indians”?

निम्नलिखित में से किस सामाजिक धार्मिक आन्दोलन ने " भारत भारतीयों के लिए हैं" का नारा दिया था?

  • प्रार्थना समाज / Praathana Samaj

  • आर्य समाज / Arya Samaj

  • सत्य शोधक समाज / Saty Shoodhak Samaj

  • ब्रह्म समाज / Brahmo Samaj

Question 2:

The 'Big Bang Theory' explains the origin of the following:

'बिग बैंग सिद्धान्त' निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है :

  • महासागर / Ocean

  • हिम युग / Ice Age

  • ब्रह्माण्ड / Universe

  • स्तनधारी जीव / Mammals

Question 3:

Which of the following Indus Valley Civilization sites is located in Uttar Pradesh?

निम्नलिखित में से कौन-सा सिन्धु घाटी सभ्यता का स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?

  • रोपड़ / Ropar

  • मांडा / Manda

  • हुलास / Hulas

  • बनवाली / Banwali

Question 4:

Eight boys P, Q, R, S, T, U, Vand Ware sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order ). V sits third to the right of W. R sits third to the left of P. V is neighour of P. Three boys sits between S and T. which of the following statement is correct.

I. P sits second to the left of U.

II. T sits second to the right of W.

आठ लड़के P, Q, R, S, T, U, V तथा W एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं ( जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो ) । V, W के दायी ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। R, P के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। V, P का पड़ोसी है। S तथा T के बीच में तीन लड़के बैठते है। U, Q के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है। R, T के तुरंत बायीं ओर बैठता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

I. P, U के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।

II. T, W के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।

  • Both I and II / I तथा II दोनों

  • Neither I nor II / ना ही I ना ही II

  • Only II / केवल II

  • Only I / केवल I

Question 5:

Which of the following cities is not the capital of any state in India?

निम्नलिखित में से कौन सा शहर (नगर) भारत के किसी राज्य की राजधानी नहीं है?

  • रायपुर / Raipur

  • गुवाहाटी / Guwahati

  • रांची / Ranchi

  • शिलांग / Shillong

Question 6:

हिन्दी में दूसरा 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' पाने वाले साहित्यकार कौन है ?

  • अज्ञेय

  • सुमित्रानन्दन पन्त

  • अमृत राय

  • रामधारी सिंह दिनकर

Question 7:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए। 

बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल क्यों होता है ? 

  • जनता के लिए हानिकारक होने के कारण 

  • व्यर्थ के खर्चों और शक्तियों के दुरुपयोग के कारण

  • कम जरूरत होने के कारण 

  • अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होने के कारण 

Question 8: UP Police Constable (16 June 2024) 1

  • 34.7 लाख रुपये

  • 30.7 लाख रुपये

  • 35 लाख रुपये

  • 25 लाख रुपये

Question 9:

In a certain code language, if FINALIZE is written as JKRCPKDG, then how will INSIGNIA be written in the same code language?

किसी निश्चित कूट भाषा में, यदि FINALIZE को JKRCPKDG लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में, INSIGNIA को क्या लिखा जायेगा?

  • MRWMKRMG

  • GRWGKRGY

  • MPTMIPMG

  • KRWKKRKC

Question 10:

The period of 12th Five Year Plan was from _______ to _______.

12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि _______ से _______ तक थी।

  • 1990-1995

  • 1987 - 1992

  • 2012-2017

  • 2007 - 2012

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.