UP Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
Recently Shashi Tharoor has been awarded the 'Chevalier de la Legion d'Honour', the highest civilian award of which country?
हाल ही में शशि थरूर को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डे ला लीजन डी' होनूर' (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया गया है?
Question 2:
Mangala is taller than Neelu but equally tall as Pushpa. Asha is taller than Sapna but not as tall as Neelu. Who is the shortest in this group?
मंगला नीलू से ऊँची है लेकिन पुष्पा जितनी ही ऊँची है। आशा सपना से ऊँची है लेकिन नीलू जितनी ऊँची नहीं है। इस समूह में सबसे नाटी कौन है?
Question 3:
How many such 5s are there in the given sequence which are neither preceded by 1 nor preceded by come immediately of 3 ?
दिए गए अनुक्रम में ऐसे कितने 5 हैं जो न तो 1 से पहले आते हैं और न ही तुरंत 3 के बाद आते हैं?
1355314836771531538
Question 4:
Amar drives his car at a speed of 70 km/h for 2 hours, at a speed of 80 km/h for 3 hours and at a speed of 40 km/h for 1 hour and reaches his hometown. Find his average speed (in km/h).
अमर अपनी कार को 2 घंटे के लिए 70 किमी / घंटा की चाल से चलाता है, 3 घंटे के लिए 80 किमी / घंटा की चाल से और 1 घंटे के लिए 40 किमी / घंटे की चाल से चलाता है और अपने होमटाउन (गृह- नगर) पहुंचता है। उसकी औसत चाल (किमी./ घंटा में) ज्ञात करें।
Question 5:
Which of the following Indus Valley Civilization sites is located in Uttar Pradesh?
निम्नलिखित में से कौन-सा सिन्धु घाटी सभ्यता का स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?
Question 6:
Question 7:
Select the combination of letters that when sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जो दी गई अक्षर- शृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमानुसार रखे जाने पर श्रृंखला को पूर्ण करेगा।
_ _ m _ oznz _ _ no _ _ zzm
Question 8:
इनमें से किसका उच्चारण-स्थान 'कण्ठ' है ?
Question 9:
Which river forms its delta in Odisha?
कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
Question 10:
Select the option which is embedded in the given figure. (Rotation of the figure is not allowed)
उस विकल्प का चयन कीजिए जो दी गई आकृति में सन्निहित है। ( आकृति को घुमाने की अनुमति नहीं है )