UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

अध्यापिकाएँ' इस शब्द के वचन के आधार पर निम्नलिखित विकल्पों में से सही सन्धि-विच्छेद का चयन करे।

  • अध्यापिका + ए

  • अध्यापिका + ऐ

  • अध्यापिका + एँ

  • अध्यापिका + इकाएँ

Question 2:

'मतदाता' शब्द में कौन-सा समास है?

  • तत्पुरुष समास

  • द्विगु समास

  • द्वन्द्व समास

  • बहुव्रीहि समास

Question 3:

'रामू जो बड़ा खिलाड़ी है कल उसकी टाँग टूट गयी' इस वाक्य में उचित विराम चिह्न कौन-सा होगा?

  • अल्पविराम

  • विवरण चिह्न

  • अर्द्धविराम

  • लाघव चिह्न

Question 4:

'गरीब के घर में गुणवान व्यक्ति ।' दिए गए विकल्पों में से इस अर्थ से सम्बन्धित मुहावरा कौन-सा है?

  • आँख का तारा

  • अंधे की लकडी

  • अँधेरे घर का उजाला

  • गुदड़ी का लाल

Question 5:

जुगुप्सा किस रस का स्थायी भाव है ?

  • भयानक

  • वीर

  • वीभत्स

  • रौद्र

Question 6:

'छप्पय' किन दो छन्दों का मिश्रण है?

  • दोहा और रोला

  • रोला और उल्लाला

  • सोरठा और दोहा

  • कुण्डलिया और दोहा

Question 7:

जहाँ अनेक व्यंजनों की एक बार स्वरूपतः व क्रमशः आवृत्ति हो, वहाँ

कौन-सा प्रास प्रयुक्त होता है ?

  • वृत्यानुप्रास

  • वक्रोक्ति

  • लाटानुप्रास

  • छेकानुप्रास

Question 8:

'ग्राम' किस रचनाकार की प्रथम कहानी है?

  • महादेवी वर्मा

  • नंददुलारे वाजपेयी

  • जयशंकर प्रसाद

  • डॉ. रामविलास शर्मा

Question 9:

अजगर करे ना ......पंछी करे ना काम,

दास मलूका कह गए, सब के दाता ......।”

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन करके इस लोकोक्ति को पूरा करें।

  • नौकरी, धाम

  • श्रम, आम

  • चाकरी, राम

  • मजदूरी, शाम

Question 10:

हिन्दी में दूसरा 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' पाने वाले साहित्यकार कौन है ?

  • रामधारी सिंह दिनकर

  • सुमित्रानन्दन पन्त

  • अमृत राय

  • अज्ञेय

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed