UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

'प्लेटो प्रत्ययवादी या आत्मवादी दाशनिर्क थे।' प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?

  • प्लेटो

  • दाशनिर्क

  • आत्मवादी  

  • प्रत्ययवादी

Question 2:

निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए ।

  • आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।

  • आसमान पर घने बादल छाए हुए है।

  • आसमान को घने बादल छाए हुए हैं।

  • आसमान से घने बादल छाए हुए हैं।

Question 3:

निम्नलिखित शब्दों में से सही शब्द कौन-सा है ?

  • दुग्धोउज्जवल

  • दुग्धोज्ज्वल्य

  • दुगद्योजल

  • दुग्धोज्ज्वल

Question 4:

पुल्लिंग परिवर्तन का सही विकल्प चुनिए ।

  • रानी - राज

  • साम्राज्ञी - सम्राट

  • कवयित्री - कवी

  • ठकुराइन - ठकुर

Question 5:

निम्न में से कौन-सा शब्द बहुवचन है ?

  • लेखक

  •  गुरुजन

  • अनुज

  • गौ

Question 6:

'अध्यापक को पुरस्कार दीजिए।' इस वाक्य में कौन-सा कारक है?

  • कर्म कारक

  • सम्बन्ध कारक

  • अधिकरण कारक

  • सम्बोधन कारक

Question 7:

राकेश, रमेश, सीता, श्याम, हिन्दुस्तान में कौन-सी संज्ञा है

  • व्यक्तिवाचक

  • समूहवाचक

  • जातिवाचक

  • भाववाचक

Question 8:

'मेरी बहन दसवीं कक्षा में पढ़ती है।' इस वाक्य में 'दसवीं' शब्द में कौन-सा विशेषण है?

  • सार्वनामिक

  • गुणवाचक

  • संख्यावाचक

  • परिमाणवाचक

Question 9:

‘शायद आज आप ज्यादा व्यस्त हैं।" - इस वाक्य में 'ज्यादा ' किस प्रकार का विशेषण है?

  • संख्यावाचक विशेषण

  • सार्वनामिक विशेषण

  • गुणवाचक विशेषण

  • परिमाणवाचक  विशेषण

Question 10:

'मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।' वाक्य में क्रिया का ________ भेद प्रयुक्त हुआ है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है ?

  • सकर्मक

  • प्रेरणार्थक

  • नामधातु

  • अकर्मक

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed