Question 1:
'मंदिर में जाने के बाद मन को शांति मिली है।' दिए गए वाक्य का काल पहचानिए ।
Question 2:
इनमें से स्थितिवाचक अव्यय कौन-सा है ?
Question 3:
इनमें से कौन - सा शब्द हिन्दी के उपसर्ग से नहीं बना है?
Question 4:
तद्धित प्रत्यय -
Question 5:
अध्यापिकाएँ' इस शब्द के वचन के आधार पर निम्नलिखित विकल्पों में से सही सन्धि-विच्छेद का चयन करे।
Question 6:
'मतदाता' शब्द में कौन-सा समास है?
Question 7:
'रामू जो बड़ा खिलाड़ी है कल उसकी टाँग टूट गयी' इस वाक्य में उचित विराम चिह्न कौन-सा होगा?
Question 8:
'गरीब के घर में गुणवान व्यक्ति ।' दिए गए विकल्पों में से इस अर्थ से सम्बन्धित मुहावरा कौन-सा है?
Question 9:
जुगुप्सा किस रस का स्थायी भाव है ?
Question 10:
'छप्पय' किन दो छन्दों का मिश्रण है?