UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

'मंदिर में जाने के बाद मन को शांति मिली है।' दिए गए वाक्य का काल पहचानिए ।

  • सामान्य वर्तमानकाल

  • पूर्ण वर्तमानकाल

  • अपूर्ण भूतकाल

  • सामान्य भूतकाल

Question 2:

इनमें से स्थितिवाचक अव्यय कौन-सा है ?

  • यहाँ

  • वहाँ

  • बाहर

  • जहाँ

Question 3:

इनमें से कौन - सा शब्द हिन्दी के उपसर्ग से नहीं बना है?

  • लापता

  • बिनचखा

  • अनजान  

  •  बिनजाना

Question 4:

तद्धित प्रत्यय -

  • धातु के अन्त में लगकर कर्तावाचक शब्द का निर्माण करते हैं

  • इनमें से कोई नहीं

  • केवल संज्ञा में जुड़ते हैं

  • संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण, शब्दों के अन्त में जुड़ते हैं

Question 5:

अध्यापिकाएँ' इस शब्द के वचन के आधार पर निम्नलिखित विकल्पों में से सही सन्धि-विच्छेद का चयन करे।

  • अध्यापिका + ए

  • अध्यापिका + इकाएँ

  • अध्यापिका + एँ

  • अध्यापिका + ऐ

Question 6:

'मतदाता' शब्द में कौन-सा समास है?

  • बहुव्रीहि समास

  • तत्पुरुष समास

  • द्वन्द्व समास

  • द्विगु समास

Question 7:

'रामू जो बड़ा खिलाड़ी है कल उसकी टाँग टूट गयी' इस वाक्य में उचित विराम चिह्न कौन-सा होगा?

  • विवरण चिह्न

  • अल्पविराम

  • लाघव चिह्न

  • अर्द्धविराम

Question 8:

'गरीब के घर में गुणवान व्यक्ति ।' दिए गए विकल्पों में से इस अर्थ से सम्बन्धित मुहावरा कौन-सा है?

  • अँधेरे घर का उजाला

  • गुदड़ी का लाल

  • आँख का तारा

  • अंधे की लकडी

Question 9:

जुगुप्सा किस रस का स्थायी भाव है ?

  • रौद्र

  • भयानक

  • वीभत्स

  • वीर

Question 10:

'छप्पय' किन दो छन्दों का मिश्रण है?

  • रोला और उल्लाला

  • सोरठा और दोहा

  • दोहा और रोला

  • कुण्डलिया और दोहा

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit