UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

'मेरी बहन दसवीं कक्षा में पढ़ती है।' इस वाक्य में 'दसवीं' शब्द में कौन-सा विशेषण है?

  • परिमाणवाचक

  • सार्वनामिक

  • गुणवाचक

  • संख्यावाचक

Question 2:

Directions: Read the following information carefully and answer the questions given below it:

दिशा निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

A company has the following Gratuity (G) and Provident Fund (PF) rules:

एक कंपनी के निम्नलिखित ग्रेच्युटी (G) और भविष्य निधि (PF) नियम हैं:

1. An employee must complete one year of service to be eligible for either G or PF. / एक कर्मचारी को G या PF के लिए पात्र होने के लिए एक वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए।

2. An employee resigning or retiring or retrenched after ten years of service gets both G and PF. / दस साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने या सेवा निवृत्त होने या छंटनी करने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं।

3. An employee retiring or retrenching after five years but before 10 years of service gets both G and PF; but one who resigns during this period gets either G or PF. / पांच साल के बाद लेकिन 10 साल की सेवा से पहले सेवा निवृत्त या छंटनी  होने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं, लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को या तो G या PF मिलता है।

4. An employee retrenched or retiring before 5 years of service gets PF but not G; but one who resigns during this period gets neither G nor PF. / 5 साल की सेवा से पहले छंटनी या सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को PF मिलता है लेकिन G नहीं; लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को न तो G और नही PF मिलता है।

However, / तथापि,

5. If an employee dies after 2 years of service, his family gets both G and PF. / अगर किसी कर्मचारी की 2 साल की सेवा के बाद मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को G और PF दोनों मिलते हैं।

6. If an employee was on leave without pay, such period is deducted from his total years of service and then the above rules apply. / यदि कोई कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर था, तो ऐसी अवधि उसकी कुल सेवा के वर्षों में से काट ली जाती है और फिर उपरोक्त नियम लागू होते हैं।

7. In case of a female employee, if she has completed 2 years of service, as a special consideration, two years are added to her actual service before applying the above rules. / एक महिला कर्मचारी के मामले में, यदि उसने 2 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, तो विशेष प्रतिफल के रूप में, उपरोक्त नियमों को लागू करने से पहले उसकी वास्तविक सेवा में दो वर्ष जोड़ दिए जाते हैं।

Apply the above rules to the cases mentioned in each of the following questions and decide whether the employee is eligible for G and/or PF or not.

Mark the answers (a) If only G can be given; (b) If only PF can be given; (c) If either G or PF can be given; (d) If both G and PF can be given and (e) If neither G nor PF can be given.

उपरोक्त नियमों को निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वर्णित मामलों पर लागू करें और तय करें कि कर्मचारी G और / या PF के लिए पात्र है या नहीं है।

उत्तर चिह्नित करें (a) यदि केवल G दिया जा सकता है; (b) यदि केवल PF दिया जा सकता है; (c) यदि G या PF दिया जा सकता है; (d) यदि G और PF दोनों दिए जा सकते हैं और (e) यदि न तो G और नही PF दिया जा सकता है।

Mr Bhanu served the Company for seven years and resigned after a three-year prolonged illness for which he was on leave without pay.

श्री भानु ने कंपनी में सात साल तक सेवा की और तीन साल की लंबी बीमारी के बाद इस्तीफा दे दिया, जिसके लिए वह बिना वेतन के छुट्टी पर थे।

  • यदि या तो G या PF दिया जा सकता है। / If either G or PF can be given.

  • यदि न तो G और नही PF दिया जा सकता है / If neither G nor PF can be given

  • यदि केवल G दिया जा सकता है / If only G can be given

  • यदि सिर्फ PF दिया जा सकता है / If only PF can be given

Question 3:

You are given a statement and two assumptions. Choose the comment about the assumptions from the options given below.

Statement: The patient's condition will improve after this operation.

Assumptions:

(I) The patient can be operated upon in this condition.

(II) The patient cannot be operated upon in this condition.

आपको एक कथन और दो धारणाएँ दी गई है। नीचे दिए गए विकल्पों में से धारणाओं के बारे में टिप्पणी चुनें।

 

कथन: इस ऑपरेशन के बाद रोगी की स्थिति में सुधार होगा।

धारणाएँ

(I)इस स्थिति में रोगी का ऑपरेशन किया जा सकता है।

(II)इस स्थिति में रोगी का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है।

  • Either I or II is implicit.

    या तो I या तो II निहित है।

  • Only assumption II is implicit.

    केवल धारणा II निहित है ।

  • Neither I nor II is implicit.

    न तो I और नहीं II निहित है।

  • Only assumption I is implicit

    केवल धारणा I निहित है

Question 4:

You are posted as a police constable. One day you receive instructions from a dutiful senior officer that you have to work for 15 hours continuously that day and it is necessary to do so in public interest. What will you think in such a situation?

आप एक पुलिस आरक्षी के रूप में तैनात हैं। एक दिन आपके एक कर्तव्यनिष्ठ उच्चाधिकारी से आपको निर्देश मिलता है कि उस दिन आपको लगातार 15 घंटे डयूटी करनी है और जनहित में ऐसा करना आवश्यक है। आप ऐसी परिस्थिति में क्या सोचेंगे?

  • You will think that public interest will definitely be fulfilled by your doing your duty as per instructions.

    आप सोचेंगे कि निश्चित रूप से आपके द्वारा निर्देशानुसार डयूटी किये जाने से जनहित की पूर्ति होगी ।

  • You will think that fulfilling public interest is the work of public representatives, not of a policeman.

    आप सोचेंगे कि जनहित की पूर्ति तो जनप्रतिनिधियों को कार्य है, एक पुलिसकर्मी का नहीं ।

  • You will think that you are just a constable and your doing or not doing something will not affect public interest.

    आप सोचेंगे कि आप तो एक आरक्षी मात्र हैं आपके कुछ करने से या न करने से जनहित पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।

  • You will think that public interest is fulfilled only when senior officers do their duty.

    आप सोचेंगे कि जनहित की पूर्ति तो केवल उच्चाधिकारियों के द्वारा अपनी डयूटी किये जाने से ही होती है।

Question 5:

'मैं नीर भरी दुःख की बदली' यह काव्य पंक्ति किनकी है?

  • गजानन माधव मुक्तिबोध

  • महादेवी वर्मा

  • सुमित्रानन्दन पन्त

  • सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'

Question 6:

Directions: Read the following information carefully and answer the questions given below it:

दिशा निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

A company has the following Gratuity (G) and Provident Fund (PF) rules:

एक कंपनी के निम्नलिखित ग्रेच्युटी (G) और भविष्य निधि (PF) नियम हैं:

1. An employee must complete one year of service to be eligible for either G or PF. / एक कर्मचारी को G या PF के लिए पात्र होने के लिए एक वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए।

2. An employee resigning or retiring or retrenched after ten years of service gets both G and PF. / दस साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने या सेवा निवृत्त होने या छंटनी करने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं।

3. An employee retiring or retrenching after five years but before 10 years of service gets both G and PF; but one who resigns during this period gets either G or PF. / पांच साल के बाद लेकिन 10 साल की सेवा से पहले सेवा निवृत्त या छंटनी  होने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं, लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को या तो G या PF मिलता है।

4. An employee retrenched or retiring before 5 years of service gets PF but not G; but one who resigns during this period gets neither G nor PF. / 5 साल की सेवा से पहले छंटनी या सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को PF मिलता है लेकिन G नहीं; लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को न तो G और नही PF मिलता है।

However, / तथापि,

5. If an employee dies after 2 years of service, his family gets both G and PF. / अगर किसी कर्मचारी की 2 साल की सेवा के बाद मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को G और PF दोनों मिलते हैं।

6. If an employee was on leave without pay, such period is deducted from his total years of service and then the above rules apply. / यदि कोई कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर था, तो ऐसी अवधि उसकी कुल सेवा के वर्षों में से काट ली जाती है और फिर उपरोक्त नियम लागू होते हैं।

7. In case of a female employee, if she has completed 2 years of service, as a special consideration, two years are added to her actual service before applying the above rules. / एक महिला कर्मचारी के मामले में, यदि उसने 2 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, तो विशेष प्रतिफल के रूप में, उपरोक्त नियमों को लागू करने से पहले उसकी वास्तविक सेवा में दो वर्ष जोड़ दिए जाते हैं।

Apply the above rules to the cases mentioned in each of the following questions and decide whether the employee is eligible for G and/or PF or not.

Mark the answers (a) If only G can be given; (b) If only PF can be given; (c) If either G or PF can be given; (d) If both G and PF can be given and (e) If neither G nor PF can be given.

उपरोक्त नियमों को निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वर्णित मामलों पर लागू करें और तय करें कि कर्मचारी G और / या PF के लिए पात्र है या नहीं है।

उत्तर चिह्नित करें (a) यदि केवल G दिया जा सकता है; (b) यदि केवल PF दिया जा सकता है; (c) यदि G या PF दिया जा सकता है; (d) यदि G और PF दोनों दिए जा सकते हैं और (e) यदि न तो G और नही PF दिया जा सकता है।

Mr  Junaid was dismissed from service after seven years.

श्री जुनैद की सात साल बाद सेवा से छंटनी कर दी गई।

  • यदि या तो G या PF दिया जा सकता है। / If either G or PF can be given.

  • यदि सिर्फ PF दिया जा सकता है / If only PF can be given

  • यदि केवल G दिया जा सकता है / If only G can be given

  • यदि G और PF दोनों दिये जा सकते है। / If both G and PF can be given.

Question 7:

Who among the following added the principle of 'celibacy' to Jainism?

निम्नलिखित में से किसने जैन धर्म में 'ब्रह्मचर्य' के सिद्धान्त को जोड़ा ?

  • नेमिनाथ / Neminath

  • पार्श्वनाथ / Parshvanath

  • महावीर / Mahavir

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

Question 8:

Lavani is the traditional dance of which of the following states?

लावणी निम्नलिखित में से किस राज्य का पारंपरिक नृत्य है?

  • हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

Question 9: UP Police Constable (16 June 2024) 3

  • C

  • A

  • D

  • B

Question 10:

The 'Big Bang Theory' explains the origin of the following:

'बिग बैंग सिद्धान्त' निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है :

  • हिम युग / Ice Age

  • महासागर / Ocean

  • ब्रह्माण्ड / Universe

  • स्तनधारी जीव / Mammals

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.