UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

From which historical monument has the Uttar Pradesh government adopted the twin fish emblem?

उत्तर प्रदेश सरकार ने किस ऐतिहासिक स्मारक से जुड़वां मछली का राजचिन्ह अंगीकार किया है?

  • बुलन्द दरवाजा / Buland Darwaza

  • दिल्ली गेट / Delhi Gate

  • लखी दरवाजा / Lakhi Darwaza

  • रूमी दरवाजा / Rumi Darwaza

Question 2:

Under which Schedule of the Constitution of India, 'Police' has been made a subject of the State List?

भारत के संविधान की किस अनुसूची के अंतर्गत 'पुलिस' को राज्य सूची का विषय बनाया गया है?

  • पाँचवीं अनुसूची / Fifth Schedule

  • दसवीं अनुसूची / Tenth Schedule

  • सातवीं अनुसूची / Seventh Schedule

  • चौथी अनुसूची / Fourth Schedule

Question 3:

Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in a certain way, while one is different. Select the odd letter-cluster.

चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं, जबकि एक उनसे असंगत है । उस असंगत अक्षर समूह का चयन कीजिए।

  • WXYZ

  • NKLM

  • EBCD

  • IFGH

Question 4:

Ashish walks 40m towards north then he turns right and walks 40m then he turns to his lift and walks 30. He again turns to his left and walks 40. How far is he from his starting point ?

आशीष उत्तर की ओर 40m चलता है। फिर वह दाएं मुड़ता है और 40m चलता है। फिर वह अपने बाएं मुड़ता है और 30m चलता है। वह फिर से अपने बाएं ओर मुड़ता है और 40m चलता है। वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है ?

  • 60m

  • 50m

  • 45m

  • 70m

Question 5:

'मेरी बहन दसवीं कक्षा में पढ़ती है।' इस वाक्य में 'दसवीं' शब्द में कौन-सा विशेषण है?

  • संख्यावाचक

  • परिमाणवाचक

  • सार्वनामिक

  • गुणवाचक

Question 6:

You are a police officer, in your area a threat is created against public peace by creating a ruckus by the mob. The situation is such that you are unable to contact the Executive Magistrate, and at your own discretion you use force to disperse the crowd. The Magistrate is contacted during the process of using force. You should –

आप एक पुलिस अधिकारी हैं, आपके क्षेत्र में भीड़ द्वारा उपद्रव मचाकर लोकशांति के विरुद्ध खतरा पैदा कर दिया जाता है। परिस्थिति ऐसी है कि आप कार्यपालक मजिस्ट्रेट से संपर्क नहीं कर पाते, और स्वविवेक से भीड़ को तितर-बितर करने हेतु बल का प्रयोग कर देते हैं। बल प्रयोग की कार्यवाही के दौरान ही मजिस्ट्रेट से संपर्क हो जाता है। आपको -

  • Once it is possible to contact the Executive Magistrate, you should contact him and follow the instructions of the Magistrate.

    कार्यपालक मजिस्ट्रेट से संपर्क करना साध्य होने के बाद उनसे संपर्क करके मजिस्ट्रेट के अनुदेशों का पालन करना चाहिए।

  • You should ignore the instructions of the Magistrate and focus only on the situation.

    मजिस्ट्रेट के अनुदेशों को अनदेखा कर केवल परिस्थिति पर ही ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।

  • You should avoid contacting the Magistrate.

    मजिस्ट्रेट से संपर्क करने से बचना चाहिए।

  • You should obtain the consent of the Magistrate in case of using maximum force on the crowd.

    भीड़ पर अधिकाधिक बल प्रयोग करने की स्थिति के लिए मजिस्ट्रेट की सहमति प्राप्त करनी चाहिए।

Question 7:

What is the sum of the digits of the smallest number which when divided by 21, 28, 30 and 35 leaves the same remainder 10 in each case but is divisible by 17?

उस सबसे छोटी संख्या के अंकों का योग क्या है, जिसे 21, 28, 30 और 35 से विभाजित करने पर प्रत्येक मामले में समान शेष 10 प्राप्त होता है, लेकिन 17 से विभाज्य है ?

  • 13

  • 14

  • 11

  • 10

Question 8:

‘शायद आज आप ज्यादा व्यस्त हैं।" - इस वाक्य में 'ज्यादा ' किस प्रकार का विशेषण है?

  • परिमाणवाचक  विशेषण

  • गुणवाचक विशेषण

  • संख्यावाचक विशेषण

  • सार्वनामिक विशेषण

Question 9:

Select the dice/dice that can be made by folding the given sheet along the lines.

उस / उन पासे / पासों का चयन करें, जिसे दी गई शीट को लाइनों पर मोड़कर बनाया जा सकता है।

UP Police Constable (16 June 2024) 3

  • A और D, दोनों

  • केवल B

  • B और C, दोनों

  • केवल A

Question 10:

Just as 'action' is related to 'reaction', similarly 'incitement' is related to _______-

जिस प्रकार 'क्रिया' का संबंध 'प्रतिक्रिया' से है उसी प्रकार 'उकसाना ' _______ से संबंधित है-

  • स्वागत / Reception

  • अनुक्रिया / Response

  • प्रतिपुष्टि / Feedback

  • दूरदृष्टि / Vision

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.