UP Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
Find the selling price of an item, if two successive discounts of 15% and 12% are given on its marked price of Rs 25500.
किसी वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात करें, यदि इसके 25500 रु. के अंकित मूल्य पर 15% और 12% के दो क्रमागत छूट दिए जाते हैं।
Question 2:
The period of 12th Five Year Plan was from _______ to _______.
12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि _______ से _______ तक थी।
Question 3:
In the following figure, the square represents mathematicians, the triangle represents statisticians, the circle represents architects, and the rectangle represents pathologists. Which set of digits represents architects who are NOT statisticians ?
निम्नलिखित आकृति में, वर्ग गणितज्ञों को दर्शाता है, त्रिकोण सांख्यिकीविदों को दर्शाता है, वृत्त वास्तुकारों (आर्किटेक्ट्स) को दर्शाता है, और आयत रोग निदानज्ञाता (पैथोलॉजिस्ट) को दर्शाता है। अंकों का कौन - सा समुच्चय (सेट) उन वास्तुकारों (आर्किटेक्ट्स) को दर्शाता है, जो सांख्यिकीविद नहीं है ?
Question 4:
Which of the following Indus Valley Civilization sites is located in Uttar Pradesh?
निम्नलिखित में से कौन-सा सिन्धु घाटी सभ्यता का स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?
Question 5:
Directions: In each of the following questions, select the word which cannot be formed using the letters of the given word.
निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
MISAPPROPRIATION
Question 6:
If each letter of the word 'ABSOLUTE' is arranged in English alphabetical order then the position of how many letters will remain unchanged?
यदि शब्द 'ABSOLUTE' के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
Question 7:
अजगर करे ना ......पंछी करे ना काम,
दास मलूका कह गए, सब के दाता ......।”
दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन करके इस लोकोक्ति को पूरा करें।
Question 8:
हिन्दी में दूसरा 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' पाने वाले साहित्यकार कौन है ?
Question 9:
You are posted as a police constable. One day you receive instructions from a dutiful senior officer that you have to work for 15 hours continuously that day and it is necessary to do so in public interest. What will you think in such a situation?
आप एक पुलिस आरक्षी के रूप में तैनात हैं। एक दिन आपके एक कर्तव्यनिष्ठ उच्चाधिकारी से आपको निर्देश मिलता है कि उस दिन आपको लगातार 15 घंटे डयूटी करनी है और जनहित में ऐसा करना आवश्यक है। आप ऐसी परिस्थिति में क्या सोचेंगे?
Question 10:
Which of the following cities is not the capital of any state in India?
निम्नलिखित में से कौन सा शहर (नगर) भारत के किसी राज्य की राजधानी नहीं है?