UP Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
Ashish leaves his house at 6:40 AM, reaches Kunal's house in 25 minutes, then they together finish breakfast in 15 minutes and leave for office, which takes them another 35 minutes. At what time in the morning do they leave Kunal's house for office?
आशीष अपने घर से सुबह 6:40 बजे निकलता है, 25 मिनट में कुणाल के घर पहुँचता है, इसके बाद वे मिलकर 15 मिनट में नाश्ता खत्म करते हैं और ऑफिस के लिए निकलते हैं, जिसमें उन्हें और 35 मिनट लगते हैं। ऑफिस के लिए निकलते हुए वे सुबह कितने बजे कुणाल के घर से निकलते हैं?
Question 2:
'मंदिर में जाने के बाद मन को शांति मिली है।' दिए गए वाक्य का काल पहचानिए ।
Question 3:
Select the option which is embedded in the given figure. (Rotation of the figure is not allowed)
उस विकल्प का चयन कीजिए जो दी गई आकृति में सन्निहित है। ( आकृति को घुमाने की अनुमति नहीं है )
Question 4:
Eight boys P, Q, R, S, T, U, Vand Ware sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order ). V sits third to the right of W. R sits third to the left of P. V is neighour of P. Three boys sits between S and T. which of the following statement is correct.
I. P sits second to the left of U.
II. T sits second to the right of W.
आठ लड़के P, Q, R, S, T, U, V तथा W एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं ( जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो ) । V, W के दायी ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। R, P के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। V, P का पड़ोसी है। S तथा T के बीच में तीन लड़के बैठते है। U, Q के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है। R, T के तुरंत बायीं ओर बैठता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
I. P, U के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।
II. T, W के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।
Question 5:
Amar drives his car at a speed of 70 km/h for 2 hours, at a speed of 80 km/h for 3 hours and at a speed of 40 km/h for 1 hour and reaches his hometown. Find his average speed (in km/h).
अमर अपनी कार को 2 घंटे के लिए 70 किमी / घंटा की चाल से चलाता है, 3 घंटे के लिए 80 किमी / घंटा की चाल से और 1 घंटे के लिए 40 किमी / घंटे की चाल से चलाता है और अपने होमटाउन (गृह- नगर) पहुंचता है। उसकी औसत चाल (किमी./ घंटा में) ज्ञात करें।
Question 6:
Poet Saint Kabir Das was born in _______ around the 15th century.
कवि संत कबीर दास का जन्म 15वीं शताब्दी के आस-पास _______ में हुआ था ।
Question 7:
National Agroforestry Research Center is located.
राष्ट्रीय शस्य वानिकी अनुसंधान केन्द्र स्थित है।
Question 8:
Question 9:
हिन्दी में दूसरा 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' पाने वाले साहित्यकार कौन है ?
Question 10:
Select the correct option that represents the order in which the given words appear in the English dictionary.
L, M की माँ है। L की केवल दो संतानें हैं। N, M की बहन है । N, K की बेटी है । Z, K का पोता है। O, Z की माँ है। O, N से किस प्रकार संबंधित है ?