UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

इनमें कौन-सा शब्द तद्भव है?

  • कन्धा

  • मत्स्य

  • मृत्यु

  • दन्त

Question 2:

Directions: Read the following information carefully and answer the questions given below it:

दिशा निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

A company has the following Gratuity (G) and Provident Fund (PF) rules:

एक कंपनी के निम्नलिखित ग्रेच्युटी (G) और भविष्य निधि (PF) नियम हैं:

1. An employee must complete one year of service to be eligible for either G or PF. / एक कर्मचारी को G या PF के लिए पात्र होने के लिए एक वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए।

2. An employee resigning or retiring or retrenched after ten years of service gets both G and PF. / दस साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने या सेवा निवृत्त होने या छंटनी करने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं।

3. An employee retiring after five years but before 10 years of service gets both G and PF; but one who resigns during this period gets either G or PF. / पांच साल के बाद लेकिन 10 साल की सेवा से पहले सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं, लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को या तो G या PF मिलता है।

4. An employee retrenched or retiring before 5 years of service gets PF but not G; but one who resigns during this period gets neither G nor PF. / 5 साल की सेवा से पहले छंटनी या सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को PF मिलता है लेकिन G नहीं; लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को न तो G और नही PF मिलता है।

However, / तथापि,

5. If an employee dies after 2 years of service, his family gets both G and PF. / अगर किसी कर्मचारी की 2 साल की सेवा के बाद मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को G और PF दोनों मिलते हैं।

6. If an employee was on leave without pay, such period is deducted from his total years of service and then the above rules apply. / यदि कोई कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर था, तो ऐसी अवधि उसकी कुल सेवा के वर्षों में से काट ली जाती है और फिर उपरोक्त नियम लागू होते हैं।

7. In case of a female employee, if she has completed 2 years of service, as a special consideration, two years are added to her actual service before applying the above rules. / एक महिला कर्मचारी के मामले में, यदि उसने 2 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, तो विशेष प्रतिफल के रूप में, उपरोक्त नियमों को लागू करने से पहले उसकी वास्तविक सेवा में दो वर्ष जोड़ दिए जाते हैं।

Apply the above rules to the cases mentioned in each of the following questions and decide whether the employee is eligible for G and/or PF or not.

Mark the answers (a) If only G can be given; (b) If only PF can be given; (c) If either G or PF can be given; (d) If both G and PF can be given and (e) If neither G nor PF can be given.

उपरोक्त नियमों को निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वर्णित मामलों पर लागू करें और तय करें कि कर्मचारी G और / या PF के लिए पात्र है या नहीं है।

उत्तर चिह्नित करें (a) यदि केवल G दिया जा सकता है; (b) यदि केवल PF दिया जा सकता है; (c) यदि G या PF दिया जा सकता है; (d) यदि G और PF दोनों दिए जा सकते हैं और (e) यदि न तो G और नही PF दिया जा सकता है।

Mrs. Deepika  served for 3/2 years and was retrenched.

श्रीमती दीपिका  ने 3/2 वर्षों तक सेवा की और उसकी छंटनी कर दी गई।

  • यदि सिर्फ PF दिया जा सकता है / If only PF can be given

  • यदि या तो G या PF दिया जा सकता है। / If either G or PF can be given.

  • यदि केवल G दिया जा सकता है / If only G can be given

  • यदि G और PF दोनों दिये जा सकते है। / If both G and PF can be given.

Question 3:

‘शायद आज आप ज्यादा व्यस्त हैं।" - इस वाक्य में 'ज्यादा ' किस प्रकार का विशेषण है?

  • सार्वनामिक विशेषण

  • गुणवाचक विशेषण

  • संख्यावाचक विशेषण

  • परिमाणवाचक  विशेषण

Question 4:

Which group of letters will replace the question mark (?) to complete the given series?

कौन - सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला की पूर्ति के लिए प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा ?

PQST, TOVS, ?, BKBQ, FIEP

  • XYRM

  • YNZQ

  • XNYQ

  • XMYR

Question 5:

When should a suspect be questioned about his identity and identification?

किसी संदिग्ध व्यक्ति से उसकी शिनाख्त व पहचान के संबंध में पूछताछ कब करनी चाहिए?

  • तलाशी के पूर्व / Before search

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • तलाशी के दौरान / During search

  • तलाशी के बाद / After search

Question 6:

Under which Schedule of the Constitution of India, 'Police' has been made a subject of the State List?

भारत के संविधान की किस अनुसूची के अंतर्गत 'पुलिस' को राज्य सूची का विषय बनाया गया है?

  • पाँचवीं अनुसूची / Fifth Schedule

  • सातवीं अनुसूची / Seventh Schedule

  • चौथी अनुसूची / Fourth Schedule

  • दसवीं अनुसूची / Tenth Schedule

Question 7:

What is the sum of the digits of the smallest number which when divided by 21, 28, 30 and 35 leaves the same remainder 10 in each case but is divisible by 17?

उस सबसे छोटी संख्या के अंकों का योग क्या है, जिसे 21, 28, 30 और 35 से विभाजित करने पर प्रत्येक मामले में समान शेष 10 प्राप्त होता है, लेकिन 17 से विभाज्य है ?

  • 13

  • 14

  • 10

  • 11

Question 8: UP Police Constable (16 June 2024) 2

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 9:

‘शायद आज आप ज्यादा व्यस्त हैं।" - इस वाक्य में 'ज्यादा ' किस प्रकार का विशेषण है?

  • संख्यावाचक विशेषण

  • गुणवाचक विशेषण

  • सार्वनामिक विशेषण

  • परिमाणवाचक  विशेषण

Question 10:

अध्यापिकाएँ' इस शब्द के वचन के आधार पर निम्नलिखित विकल्पों में से सही सन्धि-विच्छेद का चयन करे।

  • अध्यापिका + ए

  • अध्यापिका + ऐ

  • अध्यापिका + एँ

  • अध्यापिका + इकाएँ

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.