UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

इनमें से किसका उच्चारण-स्थान 'कण्ठ' है ?

  • त  

Question 2:

You are posted as a police officer. The Supreme Court's instructions regarding the entry of untouchables and non-touchables in a religiously famous place of worship in your area are being violated. On getting the information, you should

आप एक पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात है, आपके क्षेत्र में धार्मिक रूप से प्रसिद्ध एक पूजा स्थल में अछूत और अस्पृश्य लोगों के प्रवेश को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। जानकारी मिलते ही आपको

  • The people violating the instructions should be publicly humiliated. इस प्रकार निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना चाहिए।

  • If necessary, the instructions should be enforced by removing the violators by force or any other means. यदि आवश्यकता पड़े तो बलपूर्वक अथवा अन्य किसी विधि से उल्लंघन करने वाले लोगों को हटाकर निर्देश लागू करने चाहिए।

  • Make efforts to sensitize the people spreading such perversion with the help of religious heads. इस प्रकार की विकृति फैलाने वाले लोगों को धार्मिक प्रमुखों की सहायता लेते हुए संवेदनशील बनाने के प्रयास करने चाहिए।

  • Considering this issue to be very sensitive, any action should be avoided. इस मुद्दे को अतिसंवेदनशील मानते हुए किसी भी प्रकार से कोई भी कार्रवाही करने से बचना चाहिए ।

Question 3:

अजगर करे ना ......पंछी करे ना काम,

दास मलूका कह गए, सब के दाता ......।”

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन करके इस लोकोक्ति को पूरा करें।

  • श्रम, आम

  • नौकरी, धाम

  • चाकरी, राम

  • मजदूरी, शाम

Question 4:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

70, 66, 58, 46, 30, ?

  • 10

  • 12

  • 16

  • 8

Question 5: UP Police Constable (16 June 2024) 2

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 6:

Which of the following pairs is not matched?

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

  • कतर / Qatar- दोहा / Doha

  • कुवैत / Kuwait- अदन / Aden

  • बहरीन / Bahrein - मनामा / Manama

  • ओमान / Oman - मस्कट / Muscat

Question 7:

'मंदिर में जाने के बाद मन को शांति मिली है।' दिए गए वाक्य का काल पहचानिए ।

  • पूर्ण वर्तमानकाल

  • सामान्य भूतकाल

  • अपूर्ण भूतकाल

  • सामान्य वर्तमानकाल

Question 8:

Which of the following pairs is not matched?

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

  • ओमान / Oman - मस्कट / Muscat

  • कुवैत / Kuwait- अदन / Aden

  • बहरीन / Bahrein - मनामा / Manama

  • कतर / Qatar- दोहा / Doha

Question 9:

"Magnus Carlsen" is related to which of the following sports?

"मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)" निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?

  • शतरंज / Chess

  • मुक्केबाज़ी / Boxing

  • टेबल टेनिस / Table tennis

  • गोल्फ़ / Golf

Question 10:

'रामू जो बड़ा खिलाड़ी है कल उसकी टाँग टूट गयी' इस वाक्य में उचित विराम चिह्न कौन-सा होगा?

  • अल्पविराम

  • लाघव चिह्न

  • विवरण चिह्न

  • अर्द्धविराम

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.