UP Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल क्यों होता है ?
Question 2:
Recently, which position did India achieve in the Global Intellectual Property Index 2024?
हाल ही में वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में भारत ने कौनसा स्थान हासिल किया?
Question 3:
Eight boys P, Q, R, S, T, U, Vand Ware sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order ). V sits third to the right of W. R sits third to the left of P. V is neighour of P. Three boys sits between S and T. which of the following statement is correct.
I. P sits second to the left of U.
II. T sits second to the right of W.
आठ लड़के P, Q, R, S, T, U, V तथा W एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं ( जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो ) । V, W के दायी ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। R, P के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। V, P का पड़ोसी है। S तथा T के बीच में तीन लड़के बैठते है। U, Q के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है। R, T के तुरंत बायीं ओर बैठता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
I. P, U के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।
II. T, W के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है।
Question 4:
As a police officer, one day, suddenly, at the same time, information is received about a passenger tempo accident in which many people are killed and injured, while on the other hand, information is received about the gathering of people with the intention of rioting in a communally sensitive area. You should
एक पुलिस अधिकारी के रूप में एक दिन अचानक एक ही समय पर एक सवारी टैम्पो के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलती है जिसमें कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना आती है, वहीं दूसरी ओर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में दंगे की नीयत से लोगों के जमाव की सूचना मिलती है। आपको
Question 5:
If 'M' means 'add', 'P' means 'multiply', 'B' means 'divide' and "T" means 'subtract' then what will be the correct answer for 7 P 6 M 16 T 12 B 3?
यदि 'M' का अर्थ 'जोड़ना' है, 'P' का अर्थ 'गुणा करना' है, 'B' का अर्थ 'भाग देना' है तथा "T" का अर्थ 'घटा देना' है तो 7 P 6 M 16 T 12 B 3 का सही उत्तर क्या होगा ?
Question 6:
Select the combination of letters that when sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जो दी गई अक्षर- शृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमानुसार रखे जाने पर श्रृंखला को पूर्ण करेगा।
_ _ m _ oznz _ _ no _ _ zzm
Question 7:
इनमें से कौन-सा शब्द 'फल' शब्द का अर्थ नहीं है ?
Question 8:
What will the Saurashtra Cricket Association (SCA) stadium in Gujarat be renamed recently?
हाल ही में गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम का नाम बदलकर क्या किया जाएगा?
Question 9:
In which case did the Supreme Court of India issue guidelines regarding police reforms?
भारत के उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में पुलिस सुधार संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए थे?
Question 10:
इनमें से कौन-सा शब्द 'आसक्त' का विलोम है?