Which of the following cities is not the capital of any state in India?
निम्नलिखित में से कौन सा शहर (नगर) भारत के किसी राज्य की राजधानी नहीं है?
रायपुर / Raipur
रांची / Ranchi
शिलांग / Shillong
गुवाहाटी / Guwahati
गुवाहाटी शहर असोम राज्य में स्थित पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा शहर है। राज्य की राजधानी दिसपुर, शहर के भीतर स्थित है। यह शहर कोलकाता के बाद पूर्वी भारत में दूसरा सबसे बड़ा महानगरीय क्षेत्र है और भारत में सबसे तेजी से विकासशील शहरों में से एक है।
Question 2:
Who among the following declared communal award?
निम्नलिखित में से किसने साम्प्रदायिक अधिनिर्णय घोषित किया?
नेविल चैम्बरलेन / Neville Chamberlain
स्टैनले बाल्डविन / Stanley Baldwin
रैम्जे मैक्डोनाल्ड / Ramsey macdonald
विंस्टन चर्चिल / Winston Churchill
व्याख्या - अंग्रेजो की 'बांटो और राज करो' की नीति का असली रूप तब सामने आया जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैक्डोनाल्ड ने 16 अगस्त 1932 को साम्प्रदायिक निर्णय (कम्यूनल एवार्ड) प्रस्तुत किया। इसके तहत कानूनी रूप से दलित वर्ग को भी अल्पसंख्यक मानकर हिन्दुओं से अलग कर दिया गया। इसके तहत प्रत्येक अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विधान मण्डलों में कुछ सीटें सुरक्षित कर दी गई जिनके सदस्यों का चुनाव पृथक निर्वाचक मण्डलों द्वारा किया जाना था। मुसलमान, सिक्ख और ईसाई पहले से ही अल्पसंख्यक माने जा रहे थे। गाँधीजी उस समय यरवदा जेल में थे। उन्होंने इसके विरोध में आमरण अनशन कर दिया। मदन मोहन मालवीय, राजेन्द्र प्रसाद, पुरुषोत्तम दास और राजगोपालाचारी के प्रयासों से गाँधीजी और अम्बेडकर में पूना पैक्ट हुआ (24 सितम्बर, 1932) इस पर गांधी जी ने हस्ताक्षर नहीं किया था। इस पर हिन्दुओं की ओर से मदन मोहन मालवीय ने हस्ताक्षर किया था । जिसके तहत पृथक निर्वाचक मण्डल ( दलित) समाप्त कर दिया गया लेकिन प्रांतीय विधान मण्डलों में दलितों के लिए सुरक्षित सीटों की संख्या 71 से बढ़कर 148 कर दी गयी। केन्द्रीय विधानमण्डल में आरक्षित सीटों की संख्या में दलित वर्गों के लिए 18% बढ़ा दी गई ।
Question 3:
‘शायद आज आप ज्यादा व्यस्त हैं।" - इस वाक्य में 'ज्यादा ' किस प्रकार का विशेषण है?
संख्यावाचक विशेषण
गुणवाचक विशेषण
सार्वनामिक विशेषण
परिमाणवाचक विशेषण
" शायद आज आप ज्यादा व्यस्त हैं।" इस वाक्य में 'ज्यादा' शब्द परिमाणवाचक विशेषण है।
Question 4:
Under which Schedule of the Constitution of India, 'Police' has been made a subject of the State List?
भारत के संविधान की किस अनुसूची के अंतर्गत 'पुलिस' को राज्य सूची का विषय बनाया गया है?
दसवीं अनुसूची / Tenth Schedule
सातवीं अनुसूची / Seventh Schedule
पाँचवीं अनुसूची / Fifth Schedule
चौथी अनुसूची / Fourth Schedule
सातवीं अनुसूची
Question 5:
Which group of letters will replace the question mark (?) to complete the given series?
कौन - सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला की पूर्ति के लिए प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा ?
PQST, TOVS, ?, BKBQ, FIEP
XNYQ
XYRM
XMYR
YNZQ
Question 6:
a
b
c
d
Question 7:
निम्न में से कौन-सा शब्द बहुवचन है ?
अनुज
लेखक
गौ
गुरुजन
'गुरुजन' बहुवचन शब्द है। इसका एकवचन शब्द 'गुरु' है। शेष एकवचन हैं।
Question 8:
You are posted as a police constable. One day you receive instructions from a dutiful senior officer that you have to work for 15 hours continuously that day and it is necessary to do so in public interest. What will you think in such a situation?
आप एक पुलिस आरक्षी के रूप में तैनात हैं। एक दिन आपके एक कर्तव्यनिष्ठ उच्चाधिकारी से आपको निर्देश मिलता है कि उस दिन आपको लगातार 15 घंटे डयूटी करनी है और जनहित में ऐसा करना आवश्यक है। आप ऐसी परिस्थिति में क्या सोचेंगे?
You will think that public interest will definitely be fulfilled by your doing your duty as per instructions.
आप सोचेंगे कि निश्चित रूप से आपके द्वारा निर्देशानुसार डयूटी किये जाने से जनहित की पूर्ति होगी ।
You will think that you are just a constable and your doing or not doing something will not affect public interest.
आप सोचेंगे कि आप तो एक आरक्षी मात्र हैं आपके कुछ करने से या न करने से जनहित पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।
You will think that public interest is fulfilled only when senior officers do their duty.
आप सोचेंगे कि जनहित की पूर्ति तो केवल उच्चाधिकारियों के द्वारा अपनी डयूटी किये जाने से ही होती है।
You will think that fulfilling public interest is the work of public representatives, not of a policeman.
आप सोचेंगे कि जनहित की पूर्ति तो जनप्रतिनिधियों को कार्य है, एक पुलिसकर्मी का नहीं ।
आप सोचेंगे कि निश्चित रूप से आपके द्वारा निर्देशानुसार डयूटी किये जाने से जनहित की पूर्ति होगी ।
Question 9:
Which of the following pairs is not matched?
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
बहरीन / Bahrein - मनामा / Manama
कुवैत / Kuwait- अदन / Aden
ओमान / Oman - मस्कट / Muscat
कतर / Qatar- दोहा / Doha
व्याख्या : उपर्युक्त देशों की राजधानियों का सही क्रम इस प्रकार है-बहरीन-मनामा, कतर-दोहा, कुवैत - कुवैत सिटी, ओमान-मस्कट। अतः विकल्प (c) सही सुमेलित नहीं है।
Question 10:
Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (Consider words as meaningful words and do not relate them to each other on the basis of number of letters/consonants/vowels in the word)
उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। (शब्दों को अर्थपूर्ण शब्दों के रूप में मानता है और उन्हें शब्द में अक्षरों / व्यंजनों / स्वरों की संख्या के आधारा पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं करना है)
Scientist : Laboratory :: Astronomer : ?
वैज्ञानिक : प्रयोगशाला :: खगोल विज्ञानी : ?
पेशा / Profession
वेधशाला / Observatory
पर्यावरण / Environment
विश्वविद्यालय / University
जिस प्रकार 'वैज्ञानिक' का संबंध 'प्रयोगशाला से है। ठीक उसी प्रकार 'खगोल विज्ञानी' का संबंध 'वेधशाला' से है ।