UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

'मतदाता' शब्द में कौन-सा समास है?

  • द्विगु समास

  • बहुव्रीहि समास

  • तत्पुरुष समास

  • द्वन्द्व समास

Question 2: UP Police Constable (16 June 2024) 1

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 3:

Poet Saint Kabir Das was born in _______ around the 15th century.

कवि संत कबीर दास का जन्म 15वीं शताब्दी के आस-पास _______ में हुआ था ।

  • आगरा / Agra

  • अमृतसर / Amritsar

  • सोमनाथ / Somnath

  • काशी / Kashi

Question 4:

तद्धित प्रत्यय -

  • संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण, शब्दों के अन्त में जुड़ते हैं

  • केवल संज्ञा में जुड़ते हैं

  • इनमें से कोई नहीं

  • धातु के अन्त में लगकर कर्तावाचक शब्द का निर्माण करते हैं

Question 5:

Which of the following Indus Valley Civilization sites is located in Uttar Pradesh?

निम्नलिखित में से कौन-सा सिन्धु घाटी सभ्यता का स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?

  • हुलास / Hulas

  • बनवाली / Banwali

  • मांडा / Manda

  • रोपड़ / Ropar

Question 6:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए। 

बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल क्यों होता है ? 

  • जनता के लिए हानिकारक होने के कारण 

  • कम जरूरत होने के कारण 

  • अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होने के कारण 

  • व्यर्थ के खर्चों और शक्तियों के दुरुपयोग के कारण

Question 7: UP Police Constable (16 June 2024) 3

  • 117

  • 130

  • 149

  • 53

Question 8:

Who among the following is the head of the Republic of India?

निम्नांकित में से कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है?

  • भारत का राष्ट्रपति / President of India

  • मंत्रिमण्डल / Cabinet

  • राजनीतिक प्रमुख मंत्रि-परिषद् सहित / Political heads including the Council of Ministers

  • भारत का प्रधानमंत्री / Prime Minister of India

Question 9:

'रामू जो बड़ा खिलाड़ी है कल उसकी टाँग टूट गयी' इस वाक्य में उचित विराम चिह्न कौन-सा होगा?

  • लाघव चिह्न

  • विवरण चिह्न

  • अर्द्धविराम

  • अल्पविराम

Question 10:

You are posted in a communally sensitive area as a police officer. Which of the following steps will you not take?

आप एक पुलिस अधिकारी के रूप में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील एक इलाके में तैनात हैं। आप निम्नलिखित में से कौन-सा कदम नहीं उठाओगे ?

  • You will personally spend maximum time at any one of these sensitive places.

    आप व्यक्तिगत रूप से, इन संवेदनशील स्थानों में से किसी भी एक स्थान पर अपना अधिकतम समय व्यतीत करेंगे।

  • You will ensure that there is no shortage of police force at these places. आप सुनिश्चित करोगे कि इन स्थानों पर पुलिस बल की कोई कमी न हो।

  • You will establish police stations/posts at all sensitive and riot-prone places.

    आप सभी संवेदनशील और दंगा - संभावित स्थानों पर पुलिस स्टेशन / चौकी की स्थापना कराओगे ।

  • You will provide adequate and effective arms, communication equipment, videography equipment, vehicles, surveillance equipment etc. to the police force deployed at these places.आप इन स्थानों पर तैनात पुलिस बल को पर्याप्त और प्रभावी शस्त्र, संचार उपकरण, वीडियोग्राफी उपकरण, वाहन, निगरानी उपकरण आदि उपलब्ध कराएँगे ।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.