UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए। 

बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल क्यों होता है ? 

  • जनता के लिए हानिकारक होने के कारण 

  • कम जरूरत होने के कारण 

  • व्यर्थ के खर्चों और शक्तियों के दुरुपयोग के कारण

  • अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होने के कारण 

Question 2:

Three numbers are given. If the ratio of the first and second number is 2 : 7 and the ratio of the second and third number is 5 : 8, then find the ratio of the first and third number.

तीन संख्याएं दी गई हैं। यदि पहली और दूसरी संख्या का अनुपात 2 : 7 है तथा दूसरी और तीसरी संख्या का अनुपात 5 : 8 है, तो पहली और तीसरी संख्या का अनुपात ज्ञात करें।

  • 5 : 7

  • 1 : 4

  • 5 : 28

  • 7 : 8

Question 3: UP Police Constable (16 June 2024) 1

  • d

  • b

  • a

  • c

Question 4:

'गरीब के घर में गुणवान व्यक्ति ।' दिए गए विकल्पों में से इस अर्थ से सम्बन्धित मुहावरा कौन-सा है?

  • अंधे की लकडी

  • गुदड़ी का लाल

  • अँधेरे घर का उजाला

  • आँख का तारा

Question 5:

The Constituent Assembly of India was formed by-

भारत की संविधान सभा का गठन किया गया-

  • कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत / Under the Cabinet Mission Plan

  • क्रिप्स प्रस्तावों के अन्तर्गत / Under Cripps proposals

  • माउन्टबेटन योजना के अन्तर्गत / Under Mountbatten Plan

  • भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के अन्तर्गत / Under the Indian Independence Act

Question 6:

Study the given pattern carefully and choose the figure that will complete the pattern in the question figure.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस आकृति को चुनिए जो प्रश्न आकृति में दिए गए पैटर्न को पूरा करेगी।

UP Police Constable (16 June 2024) 3

  • c

  • a

  • b

  • d

Question 7:

"Magnus Carlsen" is related to which of the following sports?

"मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)" निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?

  • शतरंज / Chess

  • मुक्केबाज़ी / Boxing

  • गोल्फ़ / Golf

  • टेबल टेनिस / Table tennis

Question 8: UP Police Constable (16 June 2024) 4

  • 30.7 लाख रुपये

  • 34.7 लाख रुपये

  • 35 लाख रुपये

  • 25 लाख रुपये

Question 9:

What will the Saurashtra Cricket Association (SCA) stadium in Gujarat be renamed recently?

हाल ही में गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम का नाम बदलकर क्या किया जाएगा?

  • विराट कोहली स्टेडियम / Virat Kohli Stadium

  • सचिन तेंदुलकर स्टेडियम / Sachin Tendulkar Stadium

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम / Narendra Modi Stadium

  • निरंजन शाह स्टेडियम / Niranjan Shah Stadium

Question 10:

Directions: In each of the following questions, select the word which cannot be formed using the letters of the given word.

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

MISAPPROPRIATION

  • PORTION

  • PRAPORTION

  • PERSON

  • RAPPORT

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.