UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Recently, which position did India achieve in the Global Intellectual Property Index 2024?

हाल ही में वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में भारत ने कौनसा स्थान हासिल किया?

  • 42 वां / 42th

  • 38 वां / 38th

  • 40 वां / 40th

  • 44 वां / 44th

Question 2:

Which of the following districts of Uttar Pradesh is famous for black clay pots?

उत्तर प्रदेश का निम्न में से कौन-सा जिला काली मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है ?

  • बुलंदशहर / Bulandshahr

  • वाराणसी / Varanasi

  • आजमगढ़ / Azamgarh

  • बाराबंकी / Barabanki

Question 3:

Which of the following four words does not belong to any other word?

चार विकल्प में से कौन-सा शब्द दूसरे के साथ मिलता-जुलता ( belong) नहीं है ?

  • प्याले का आकार का बड़ा और चटकीले रंग का फूल / A large, cup-shaped, brightly coloured flower

  • गुलाब / A rose

  • कली / A bud

  • फूल जिसकी पंखुड़ियाँ सफेद और मध्यभाग पीला है / A flower with white petals and a yellow centre

Question 4:

How many items are given for municipalities in Schedule-12 of the Indian Constitution?

भारतीय संविधान की अनुसूची-12 में नगरपालिकाओं के लिए कितने मद दिये गये हैं?

  • 19

  • 20

  • 18

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question 5:

In the question, a statement is given followed by two assumptions I and II. You have to take the statements to be true even if it seems to be at variance with commonly known facts. You have to decide which of the given assumptions, if any, is implicit.

Statement: To buy any A.C of company MNO, contact 'X', the sole agent of A.C of company MNO for Jaipur city. 'An advertisement

Assumption I: People generally prefer to buy products from sole agents.

Assumption II: Company MNO has given monopoly agency rights to X for selling A.C in Jaipur city.

प्रश्न में, एक कथन दिया गया हैं, जिसके बाद दो धारणाएं I और II दी गई हैं। आपको उन कथनों को सत्य मानना है, भले ही यह सामान्यतः ज्ञात तथ्य से भिन्न प्रतीत हो। आपको यह निर्णय लेना है कि दी गई धारणाओं में से कौन सा यदि कोई हो, निहित है।

कथन: कंपनी MNO के किसी भी A. C को खरीदने के लिए, जयपुर शहर के लिए कंपनी MNO के A.C के एकमात्र एजेंट 'X' से संपर्क करें। ' एक विज्ञापन

धारणा I: लोग आम तौर पर एकमात्र एजेंटों से उत्पाद खरीदना पसंद करते हैं।

धारणा II : कंपनी MNO ने जयपुर शहर में A. C बेचने के लिए X को एकाधिकार एजेंसी अधिकार दिए हैं।

  • Only II is implicit

    केवल II निहित है

  • Only I is implicit

    केवल I निहित है

  • Neither I nor II is implicit

    न तो I और न ही II निहित है

  • Both I and II are implicit

    I और II दोनों निहित हैं

Question 6: UP Police Constable (16 June 2024) 1

  • 34.7 लाख रुपये

  • 30.7 लाख रुपये

  • 25 लाख रुपये

  • 35 लाख रुपये

Question 7:

Directions: Read the following information carefully and answer the questions given below it:

दिशा निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

A company has the following Gratuity (G) and Provident Fund (PF) rules:

एक कंपनी के निम्नलिखित ग्रेच्युटी (G) और भविष्य निधि (PF) नियम हैं:

1. An employee must complete one year of service to be eligible for either G or PF. / एक कर्मचारी को G या PF के लिए पात्र होने के लिए एक वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए।

2. An employee resigning or retiring or retrenched after ten years of service gets both G and PF. / दस साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने या सेवा निवृत्त होने या छंटनी करने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं।

3. An employee retiring or retrenching after five years but before 10 years of service gets both G and PF; but one who resigns during this period gets either G or PF. / पांच साल के बाद लेकिन 10 साल की सेवा से पहले सेवा निवृत्त या छंटनी  होने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं, लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को या तो G या PF मिलता है।

4. An employee retrenched or retiring before 5 years of service gets PF but not G; but one who resigns during this period gets neither G nor PF. / 5 साल की सेवा से पहले छंटनी या सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को PF मिलता है लेकिन G नहीं; लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को न तो G और नही PF मिलता है।

However, / तथापि,

5. If an employee dies after 2 years of service, his family gets both G and PF. / अगर किसी कर्मचारी की 2 साल की सेवा के बाद मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को G और PF दोनों मिलते हैं।

6. If an employee was on leave without pay, such period is deducted from his total years of service and then the above rules apply. / यदि कोई कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर था, तो ऐसी अवधि उसकी कुल सेवा के वर्षों में से काट ली जाती है और फिर उपरोक्त नियम लागू होते हैं।

7. In case of a female employee, if she has completed 2 years of service, as a special consideration, two years are added to her actual service before applying the above rules. / एक महिला कर्मचारी के मामले में, यदि उसने 2 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, तो विशेष प्रतिफल के रूप में, उपरोक्त नियमों को लागू करने से पहले उसकी वास्तविक सेवा में दो वर्ष जोड़ दिए जाते हैं।

Apply the above rules to the cases mentioned in each of the following questions and decide whether the employee is eligible for G and/or PF or not.

Mark the answers (a) If only G can be given; (b) If only PF can be given; (c) If either G or PF can be given; (d) If both G and PF can be given and (e) If neither G nor PF can be given.

उपरोक्त नियमों को निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वर्णित मामलों पर लागू करें और तय करें कि कर्मचारी G और / या PF के लिए पात्र है या नहीं है।

उत्तर चिह्नित करें (a) यदि केवल G दिया जा सकता है; (b) यदि केवल PF दिया जा सकता है; (c) यदि G या PF दिया जा सकता है; (d) यदि G और PF दोनों दिए जा सकते हैं और (e) यदि न तो G और नही PF दिया जा सकता है।

Mr  Junaid was dismissed from service after seven years.

श्री जुनैद की सात साल बाद सेवा से छंटनी कर दी गई।

  • यदि केवल G दिया जा सकता है / If only G can be given

  • यदि या तो G या PF दिया जा सकता है। / If either G or PF can be given.

  • यदि G और PF दोनों दिये जा सकते है। / If both G and PF can be given.

  • यदि सिर्फ PF दिया जा सकता है / If only PF can be given

Question 8:

Statements: / कथन :

I. सभी माँद, मुर्गियाँ हैं। / All dens are hens.

II. सभी पेन, मुर्गियाँ हैं । / All pens are hens.

III. सभी येन, मुर्गियाँ हैं। / All yens are hens.

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. कुछ पेन, माँद हैं। / Some pens are dens.

II. कुछ येन, माँद हैं। / Some yens are dens.

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Either conclusion I or II follows.

    या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows.

    न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion I follows.

    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।

Question 9:

‘शायद आज आप ज्यादा व्यस्त हैं।" - इस वाक्य में 'ज्यादा ' किस प्रकार का विशेषण है?

  • गुणवाचक विशेषण

  • संख्यावाचक विशेषण

  • परिमाणवाचक  विशेषण

  • सार्वनामिक विशेषण

Question 10:

अजगर करे ना ......पंछी करे ना काम,

दास मलूका कह गए, सब के दाता ......।”

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन करके इस लोकोक्ति को पूरा करें।

  • मजदूरी, शाम

  • चाकरी, राम

  • श्रम, आम

  • नौकरी, धाम

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.