UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

How many items are given for municipalities in Schedule-12 of the Indian Constitution?

भारतीय संविधान की अनुसूची-12 में नगरपालिकाओं के लिए कितने मद दिये गये हैं?

  • 18

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • 20

  • 19

Question 2:

Ashish walks 40m towards north then he turns right and walks 40m then he turns to his lift and walks 30. He again turns to his left and walks 40. How far is he from his starting point ?

आशीष उत्तर की ओर 40m चलता है। फिर वह दाएं मुड़ता है और 40m चलता है। फिर वह अपने बाएं मुड़ता है और 30m चलता है। वह फिर से अपने बाएं ओर मुड़ता है और 40m चलता है। वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है ?

  • 60m

  • 50m

  • 70m

  • 45m

Question 3:

National Agroforestry Research Center is located.

राष्ट्रीय शस्य वानिकी अनुसंधान केन्द्र स्थित है।

  • नागपुर में / Nagpur

  • झाँसी में / Jhansi

  • गुवाहाटी में / Guwahati

  • सोलापुर में / Solapur

Question 4:

What will the Saurashtra Cricket Association (SCA) stadium in Gujarat be renamed recently?

हाल ही में गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम का नाम बदलकर क्या किया जाएगा?

  • सचिन तेंदुलकर स्टेडियम / Sachin Tendulkar Stadium

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम / Narendra Modi Stadium

  • विराट कोहली स्टेडियम / Virat Kohli Stadium

  • निरंजन शाह स्टेडियम / Niranjan Shah Stadium

Question 5:

Dhuriya is a folk dance –

धुरिया लोकनृत्य है -

  • रोहेलखण्ड / Rohilkhand

  • बुन्देलखण्ड / Bundelkhand

  • पूर्वांचल / Purvanchal

  • अवध का /Awadh

Question 6:

Where will the country's first tortoise conservation reserve be established recently?

हाल ही में देश का पहला कछुआ संरक्षण रिजर्व कहाँ स्थापित किया जायेगा?

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • राजस्थान / Rajasthan

  • बिहार / Bihar

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

Question 7:

Which group of letters will replace the question mark (?) to complete the given series?

कौन - सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला की पूर्ति के लिए प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा ?

PQST, TOVS, ?, BKBQ, FIEP

  • XYRM

  • YNZQ

  • XNYQ

  • XMYR

Question 8:

Select the combination of letters that when sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जो दी गई अक्षर- शृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमानुसार रखे जाने पर श्रृंखला को पूर्ण करेगा।

_ _ m _ oznz _ _ no _ _ zzm

  • nznnzzn

  • znzmznn

  • zznznzm

  • zznzmzn

Question 9:

You are posted as a police constable. One day you receive instructions from a dutiful senior officer that you have to work for 15 hours continuously that day and it is necessary to do so in public interest. What will you think in such a situation?

आप एक पुलिस आरक्षी के रूप में तैनात हैं। एक दिन आपके एक कर्तव्यनिष्ठ उच्चाधिकारी से आपको निर्देश मिलता है कि उस दिन आपको लगातार 15 घंटे डयूटी करनी है और जनहित में ऐसा करना आवश्यक है। आप ऐसी परिस्थिति में क्या सोचेंगे?

  • You will think that fulfilling public interest is the work of public representatives, not of a policeman.

    आप सोचेंगे कि जनहित की पूर्ति तो जनप्रतिनिधियों को कार्य है, एक पुलिसकर्मी का नहीं ।

  • You will think that public interest will definitely be fulfilled by your doing your duty as per instructions.

    आप सोचेंगे कि निश्चित रूप से आपके द्वारा निर्देशानुसार डयूटी किये जाने से जनहित की पूर्ति होगी ।

  • You will think that you are just a constable and your doing or not doing something will not affect public interest.

    आप सोचेंगे कि आप तो एक आरक्षी मात्र हैं आपके कुछ करने से या न करने से जनहित पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।

  • You will think that public interest is fulfilled only when senior officers do their duty.

    आप सोचेंगे कि जनहित की पूर्ति तो केवल उच्चाधिकारियों के द्वारा अपनी डयूटी किये जाने से ही होती है।

Question 10: UP Police Constable (16 June 2024) 2

  • 4

  • 5

  • 8

  • 6

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.