UP Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
Ashish leaves his house at 6:40 AM, reaches Kunal's house in 25 minutes, then they together finish breakfast in 15 minutes and leave for office, which takes them another 35 minutes. At what time in the morning do they leave Kunal's house for office?
आशीष अपने घर से सुबह 6:40 बजे निकलता है, 25 मिनट में कुणाल के घर पहुँचता है, इसके बाद वे मिलकर 15 मिनट में नाश्ता खत्म करते हैं और ऑफिस के लिए निकलते हैं, जिसमें उन्हें और 35 मिनट लगते हैं। ऑफिस के लिए निकलते हुए वे सुबह कितने बजे कुणाल के घर से निकलते हैं?
Question 2:
इनमें से स्थितिवाचक अव्यय कौन-सा है ?
Question 3:
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
जल की माँग क्यों बढ़ती जा रही है?
Question 4:
National Agroforestry Research Center is located.
राष्ट्रीय शस्य वानिकी अनुसंधान केन्द्र स्थित है।
Question 5:
Under which Schedule of the Constitution of India, 'Police' has been made a subject of the State List?
भारत के संविधान की किस अनुसूची के अंतर्गत 'पुलिस' को राज्य सूची का विषय बनाया गया है?
Question 6:
निम्न में से कौन-सा शब्द बहुवचन है ?
Question 7:
Which of the following socio-religious movements gave the slogan “India is for Indians”?
निम्नलिखित में से किस सामाजिक धार्मिक आन्दोलन ने " भारत भारतीयों के लिए हैं" का नारा दिया था?
Question 8:
राकेश, रमेश, सीता, श्याम, हिन्दुस्तान में कौन-सी संज्ञा है
Question 9:
Just as 'action' is related to 'reaction', similarly 'incitement' is related to _______-
जिस प्रकार 'क्रिया' का संबंध 'प्रतिक्रिया' से है उसी प्रकार 'उकसाना ' _______ से संबंधित है-
Question 10:
The author of Dashakumarcharitam was-
दशकुमारचरितम् के रचनाकार थे-