UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

The average passing percentage of girls in the 10th class examination in a school is 85% and that of boys is 83%. The average passing percentage of all boys and girls in the 10th class of that school is 83.7%. Find the percentage of girls in the 10th class of that school.

एक स्कूल में दसवीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 85% और लड़कों का 83% है। उस स्कूल के दसवीं कक्षा के सभी लड़कों और लड़कियों का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 83.7% है। उस स्कूल की दसवीं कक्षा में लड़कियों की संख्या का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।

  • 30%       

  • 45%

  • 40%       

  • 35%

Question 2:

'गरीब के घर में गुणवान व्यक्ति ।' दिए गए विकल्पों में से इस अर्थ से सम्बन्धित मुहावरा कौन-सा है?

  • गुदड़ी का लाल

  • अँधेरे घर का उजाला

  • आँख का तारा

  • अंधे की लकडी

Question 3:

In the alphabets from A to Z, starting with A, written from left to right, what is the letter 4th to the right of the 15th letter from the right?

A से आरंभ करते हुए A से Z की वर्णमाला, जो बाएं से दाहिनी ओर लिखी गई है, उसमें दाहिनी ओर से 15वें अक्षर के दाहिनी ओर चौथा अक्षर कौन-सा है?

  • L

  • O

  • P

  • M

Question 4:

In the following figure, the square represents mathematicians, the triangle represents statisticians, the circle represents architects, and the rectangle represents pathologists. Which set of digits represents architects who are NOT statisticians ?

निम्नलिखित आकृति में, वर्ग गणितज्ञों को दर्शाता है, त्रिकोण सांख्यिकीविदों को दर्शाता है, वृत्त वास्तुकारों (आर्किटेक्ट्स) को दर्शाता है, और आयत रोग निदानज्ञाता (पैथोलॉजिस्ट) को दर्शाता है। अंकों का कौन - सा समुच्चय (सेट) उन वास्तुकारों (आर्किटेक्ट्स) को दर्शाता है, जो सांख्यिकीविद नहीं है ?

UP Police Constable (16 June 2024) 2

  • 6, 5, 3

  • 8, 2, 4

  • 4, 7, 1

  • 1, 2, 3

Question 5:

Which of the following pairs is not matched?

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

  • कुवैत / Kuwait- अदन / Aden

  • ओमान / Oman - मस्कट / Muscat

  • कतर / Qatar- दोहा / Doha

  • बहरीन / Bahrein - मनामा / Manama

Question 6:

"Magnus Carlsen" is related to which of the following sports?

"मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)" निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?

  • मुक्केबाज़ी / Boxing

  • गोल्फ़ / Golf

  • टेबल टेनिस / Table tennis

  • शतरंज / Chess

Question 7:

The name of India's first nuclear reactor is

भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है

  • उर्वशी / Urvashi

  • अप्सरा / Apsara

  • कामिनी / Kamini

  • रोहिणी / Rohini

Question 8:

'नदी' का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन-सा नहीं है?

  • तटिनी

  •  सरिता

  • नद्य

  • उषा

Question 9:

What will the Saurashtra Cricket Association (SCA) stadium in Gujarat be renamed recently?

हाल ही में गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम का नाम बदलकर क्या किया जाएगा?

  • विराट कोहली स्टेडियम / Virat Kohli Stadium

  • निरंजन शाह स्टेडियम / Niranjan Shah Stadium

  • सचिन तेंदुलकर स्टेडियम / Sachin Tendulkar Stadium

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम / Narendra Modi Stadium

Question 10:

The marked price of an item is Rs 660. The shopkeeper gives a discount of 20% on it, yet he gains 10%. If he sells this item for Rs 470, then find his profit or loss percentage (correct up to two decimal places).

एक वस्तु का अंकित मूल्य 660 रु. है दुकानदार इस पर 20% का बट्टा देता है, तो भी उसे 10% का लाभ होता है। यदि वह इस वस्तु को 470 रु. में बेचता है, तो उसका लाभ या हानि प्रतिशत (दो दशमलव स्थान तक सही ) ज्ञात करें।

  • लाभ 3.06%

  • हानि 5.43%

  • लाभ 7.59%

  • हानि 2.08%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.