In MS-PowerPoint, the “Cascade” command is available under the _______ section of the menu bar.
एमएस-पॉवरप्वॉइंट में, "Cascade" कमांड मेनू बार के _______ खंड के अंतर्गत उपलब्ध रहता है।
एनिमेशन्स / Animation
डिज़ाइन / Design
रिव्यु / Review
व्यू / View
एमएस-पॉवरप्वॉइंट में "Cascade " कमांड मेनू बार के व्यू खंड के अन्तर्गत आता है।
Question 2:
Verification of login name and password on a computer is known as?
कंप्यूटर पर लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन को किस रूप में जाना जाता है?
प्रमाणीकरण / Authentication
समक्रमण / Synchronization
अभिनिर्धारण / Identification
अभिगम्यता / Accessibility
लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन की प्रक्रिया को प्रमाणीकरण के रूप में जाना जाता है। प्रमाणीकरण (authentication) उपयोगकर्ता की पहचान को पहचानने की प्रक्रिया है, प्रदान किए गए क्रेडेंशियल की तुलना किसी स्थानीय ऑपरेटिंग सिस्टम पर या किसी प्रमाणीकरण सर्वर के भीतर अधिकृत उपयोगकर्ता की जानकारी के डेटाबेस में मौजूद डेटा से की जाती है।
Question 3:
For a given current state and an input symbol, if an automaton can go to only one state, then it is-
किसी दी गई वर्तमान स्थिति और एक इनपुट प्रतीक के लिए, यदि कोई आटोमेटन केवल एक स्टेट में जा सकता है, तो वह है-
डेटार्मिनिस्टिक ऑटोमेटन, ऑटोमेटा सिद्धांत की एक अवधारण है जिसमें एक स्टेट से दूसरे स्टेट में संक्रमण का परिणाम इनपुट द्वारा निर्धारित किया जाता है। एक सामान्य डेटर्मिनिस्टिक ऑटोमेटन, एक डेटर्मिनिस्टिक परिमित ऑटोमेटन (डीएफए) है जो एक परिमित स्टेट मशीन है जहाँ प्रत्येक जोड़ी स्टेट और इनपुट प्रतीक के लिए अगले स्टेट में एक और केवल एक संक्रमण होता है
Question 4:
a
c
d
b
Question 5:
A business's customer, inventory, and payroll records are best stored in a ________ file.
किसी कारोबार के ग्राहक, इन्वेन्टरी तथा पे-रोल रिकार्ड्स सबसे अच्छी ________ फाइल में स्टोर किए जा सकते हैं।
वर्कशीट / Worksheet
दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) / Document
प्रेजेन्टेशन / Presentation
डाटाबेस / Database
किसी कारोबार के ग्राहक, इन्वेन्टरी तथा पे-रोल रिकार्ड्स सबसे अच्छी वर्कशीट फाइल में स्टोर किए जा सकते हैं।
Question 6:
Which medieval ruler of India started the Iqta system?
भारत के किस मध्यकालीन शासक ने "इक्ता व्यवस्था प्रारम्भ की थी ?
अलाउद्दीन खलजी / Alauddin Khalji
बलबन / Balban
उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
इल्तुतमिश / Iltutmish
व्याख्या : भारत में इक्ता व्यवस्था की शुरुआत इल्तुतमिश ने की थी । यह भूमि का वह विशेष खण्ड था जो सैनिक अधिकारियों के बीच नकद वेतन के बदले बाँटा जाता था, परन्तु वे उस भूखण्ड के मालिक नहीं होते थे बस वे केवल उसके लगान का ही उपभोग कर सकते थे। इक्ता प्राप्त करने वाले अधिकारियों को मुफ्ती, अमीर और मलिक भी कहा जाता था।
Question 7:
If in the number 265367856, 6 and 5 are replaced by 3 and 9 respectively, then what will be the sum of the 1st and 5th digits (counted from the left) in the new number thus formed?
यदि संख्या 265367856 में, 6 और 5 को क्रमशः 3 और 9 से बदल दिया जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में पहले और 5 वें अंक (बाएं से गिनने पर ) का योग क्या होगा ?
5
8
17
13
संख्या = 265367856
संख्या 6 और 5 को क्रमशः 3 व 9 से बदलने पर प्राप्त संख्या 239337893
अब संख्या का (प्रथम अंक + पाँचवाँ अंक) योग
→ 2 + 3 = 5
Question 8:
Which of these famous social reformers wrote the books named Gyanayoga, Karmayoga and Rajyoga?
इनमें से किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग, कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखीं ?
राजा राममोहन राय / Raja Rammohan Roy
रानाडे / Ranade
रामकृष्ण परमहंस / Ramakrishna Paramhansa
स्वामी विवेकानन्द / Swami Vivekanand
व्याख्या - युगांतरकारी आध्यात्मिक गुरु स्वामी • विवेकानन्द ने ज्ञानयोग, कर्मयोग और राजयोग नामक पुस्तकें लिखीं थीं। इनका मूल नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था, जो कि आगे चलकर स्वामी विवेकानन्द के नाम से विख्यात हुए। भारत में इनका जन्म दिवस 12 जनवरी को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है ।
Question 9:
What does BCC denote while sending an email?
ई-मेल भेजते समय BCC क्या दर्शाता है ?
Blind Carbon Copy / ब्लाइंड कार्बन कॉपी
Blind Common Copy / ब्लाइंड कॉमन कॉपी
Blind Complete Copy / ब्लाइंड कंप्लीट कॉपी
Blind Communication copy / ब्लाइंड कम्युनिकेशन कॉपी
BCC, Blind Carbon Copy का संक्षिप्त रूप है, यदि सेंडर एक साथ कई लोगों को मेल सेंड करता है और वह उन लोगों से यह छिपाना चाहता है कि मेल और किसके पास भेजा गया है तो सेंडर ईमेल के इस फीचर का उपयोग करता है
ई-मेल में BCC का उपयोग करने के लिए BCC को सेलेक्ट करते है ।