UP Police Computer Operator (16 June 2024)
Question 1:
Which menu is clicked to insert header and footer?
हेडर और फुटर डालने के लिए किस मेनू पर क्लिक करते है ?
Question 2:
Which of the following is not a valid tool/component of Microsoft PowerPoint 2016?
निम्नलिखित में से कौन, माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2016 का मान्य टूल / कॉम्पोनेन्ट नहीं है?
Question 3:
Question 4:
Word processing, spreadsheets, and photo editing are examples of
वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रैडशीट और फोटो एडिटिंग निम्नलिखित के उदाहरण हैं
Question 5:
A microprocessor with 8-bit word length can process _________ bits data simultaneously.
8- Bit शब्द लम्बाई वाले एक माइक्रोप्रोसेसर _______ बिट डाटा को एक साथ प्रोसेस कर सकता है।
Question 6:
Ritu points to the photograph of a man and says, "He is the grandfather of the only nephew of the only unmarried brother of my son's wife." How is that man related to Ritu-
रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, "वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है।" वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है-
Question 7:
Which metal is used in the making of microchips?
माइक्रोचिप (Microchips) बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
Question 8:
Eight persons P, Q, R, S, T, U, V and W are going to their respective destinations Delhi, Mumbai, Chennai, Hyderabad, Goa, Panaji, Punjab and UP (not necessarily in the same order). No two persons have the same destination. R is going to Goa. Not to Delhi, Mumbai or Punjab. S and T are going to UP and Panaji respectively. P and Q are not going to Punjab or Mumbai. U is not going to Delhi or Mumbai.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V तथा W अपने-अपने गंतव्य स्थान दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, पणजी, पंजाब तथा यूपी जा रहे हैं ( जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो)। कोई भी दो व्यक्तियों का गंतव्य स्थान समान नहीं है। R गोवा जा रहा है। दिल्ली, मुंबई या पंजाब नहीं जा रहा है। S तथा T क्रमशः यूपी तथा पणजी जा रहे हैं। P तथा Q पंजाब या मुंबई नहीं जा रहे हैं। U दिल्ली या मुंबई नहीं जा रहा है।
Which of the following combinations is definitely correct?
निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित रूप से सही है?
Question 9:
What is the extension of Prolog source files?
प्रोलॉग स्रोत फाइलों का एक्सटेंशन क्या है?
Question 10:
Recently in news, where is Wayanad Wildlife Sanctuary located?
हाल ही में चर्चा में रहा वायनाड वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित ?