According to the 2011 census, which of the following states has the lowest population density?
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व न्यूनतम है?
नागालैण्ड / Nagaland
मिजोरम / Mizoram
अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
सिक्किम / Sikkim
व्याख्या - जनसंख्या घनत्वं -
नागालैण्ड - 119
सिक्किम - 86
मिजोरम - 52
अरुणाचल प्रदेश - 17
अतः उपर्युक्त में से न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य अरूणाचल प्रदेश है ।
Question 2:
In which of the following places/districts is 'Peacock Conservation Centre' located in Uttar Pradesh?
उत्तरप्रदेश में 'मयूर संरक्षण केन्द्र' निम्नलिखित में से किस स्थान / जनपद में स्थित है ?
महाराजगंज / Maharajganj
मथुरा / Mathura
मैनपुरी Mainpuri
महोबा / Mahoba
उत्तर प्रदेश के मथुरा (वृंदावन) जनपद में 'मयूर संरक्षण केंद्र' स्थित है।
Question 3:
Who among the following successors of Shivaji was given the title of 'Honest' by Aurangzeb?
शिवाजी के निम्नलिखित उत्तराधिकारियों में से किसे औरंगजेब ने 'ईमानदार' की उपाधि दी थी ?
शाहू / Shahu
ताराबाई Tarabai
राजाराम / Rajaram
उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
व्याख्या : मराठों को नियंत्रण में लाने के औरंगजेब के सारे प्रयत्न विफल रहे। राजाराम की पत्नी ताराबाई ने कोहराम मचाया हुआ था, उसका नेतृत्व और सैनिक संगठन देखकर औरंगजेब ने उसे 'ईमानदार' मराठा नेत्री कहा था।
Question 4:
The only session of the Indian National Congress, which was addressed by Mahatma Gandhi, was held in-
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन, जिसे महात्मा गांधी द्वारा संबोधित किया गया था, सम्पन्न हुआ था-
नागपुर में / In Nagpur
बेलगाँव में / In Belgaum
अमरावती में / In Amravati
कराची में / In Karachi
व्याख्या - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन बेलगाँव में सम्पन्न हुआ था जिसे महात्मा गांधी ने सम्बोधित किया था और 1924 में सम्पन्न इसी एकमात्र भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गाँधी द्वारा की गई थी।
Question 5:
Economic planning is a subject of-
आर्थिक नियोजन एक विषय है-
राज्य सूची में / In the state list
संघ सूची में / In the union list
किसी भी सूची में विनिर्दिष्ट नहीं है । / Not specified in any list.
समवर्ती सूची में / In concurrent list
व्याख्या - भारतीय संविधान में आर्थिक नियोजन को समवर्ती सूची में रखा गया है। इन विषयों पर कानून बनाने का अधिकार केन्द्र तथा राज्यों दोनों को है। किसी विषय पर केन्द्र तथा राज्य द्वारा बनाए गए कानून में विरोध होने पर केंद्रीय संसद द्वारा निर्मित कानून ही मान्य होगा ।
Question 6:
Where did President Draupadi Murmu recently inaugurate the annual Tribal-Adi Mahotsav ?
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वार्षिक जनजातीय - आदि महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया?
मुंबई / Mumbai
चेन्नई / Channai
कोलकाता / Kollata
नई दिल्ली / New Delhi
नई दिल्ली
आदि महोत्सव जनजातीय संस्कृति और विरासत का अनूठा संगम है।
एक हजार से अधिक कारीगरों ने इस महोत्सव में हिस्सा लिया ।
भारत की जनजातीय विरासत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में ट्राइफेड द्वारा आदि महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।
Question 7:
Under which one of the following articles of the Constitution, the executive powers of the Union are vested in the President?
संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अन्तर्गत संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित हैं?
अनुच्छेद 51 / Article 51
अनुच्छेद 53 / Article 53
अनुच्छेद 52 / Article 52
अनुच्छेद 54 / Article 54
व्याख्या - संविधान यह कहता है कि “संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी" ( अनुच्छेद 53 ) इस प्रकार भारत का राष्ट्रपति संघ की “कार्यपालिका शक्ति" का प्रधान होगा।
Question 8:
What is the reason for day and night?
दिन और रात्रि होने का कारण क्या होता है?
पृथ्वी का न तो घूर्णन और न ही परिक्रमण / Neither rotation nor revolution of the Earth
पृथ्वी का घूर्णन एवं परिक्रमा दोनों / Both rotation and revolution of the Earth
पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा / Earth's revolution around the Sun
पृथ्वी का घूर्णन / Earth's rotation
पृथ्वी अपने अक्ष पर सदैव पश्चिम से पूर्व लट्टू की भांति घूमती रहती है, जिसे पृथ्वी का घूर्णन या परिभ्रमण कहते हैं इसके कारण ही दिन व रात होते हैं। अतः इस गति को 'दैनिक गति' भी कहते हैं।
Question 9:
Match List-I and List-II and select the correct answer from the codes given below:
सूची - I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे ज दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (देश) सूची-II (राजधानी)
List-I (Countries) List-II (Capital)
A. ऑस्ट्रेलिया 1. डोडोमा
Australia Dodoma
B. ताजिकिस्तान 2. बर्न
Tajikistan Bern
C. तंजानिया 3. दुशान्बे
Tanzania Dushanbe
D. स्विट्जरलैण्ड 4. कैनबरा
Switzerland Canberra
कूट : / code
A B C D
4 3 1 2
1 2 3 4
4 2 3 1
3 4 1 2
व्याख्या : सही सुमेलित युग्म इस प्रकार है
सूची-I (देश) सूची -II (राजधानी)
ऑस्ट्रेलिया कैनबरा
ताजिकिस्तान दुशान्बे
तंजानिया डोडोमा
स्विट्जरलैण्ड बर्न
अतः विकल्प (c) सही सुमेलित है।
Question 10:
Which one of the following pairs is not correctly matched?
निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?