UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following options provides the ability to format the vertical alignment of the text in the document and is used to select the text in the document window of MS-Word?) is also used to set a tab stop on a line?

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प डॉक्यूमेंट (document) में टेक्स्ट (text) के वर्टीकल अलइनमेंट (vertical alignment) को फॉर्मेट (format) करने की झमता प्रदान करता है और इसका प्रयोग MS-Word के डॉक्यूमेंट विंडो (document window) में टेक्स्ट (text) की एक पंक्ति (line) पर टैब स्टॉप सेट (tab stop set ) करने के लिए भी किया जाता है?

  • Status bar / स्टेटस बार  

  • Task bar / टास्क बार

  • Ruler bar / रूलर बार

  • Title bar /टाइटल बार  

Question 2:

Three statements are given followed by three conclusions I, II and III. Consider the statements as true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, and then tell which of the given conclusions logically follow from the given statements.

तीन कथन और उनके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, और बताएं कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का पालन करते हैं?

Statements: / कथनः

कुछ काष्ठ, चारकोल हैं। / Some wood are charcoal.

कुछ पेट्रोल, डीजल हैं। / Some petrol are diesel.

सभी डीजल, जीवाश्म हैं। / All diesel are fossils.

Conclusions: / निष्कर्षः

(i) कुछ पेट्रोल, चारकोल हैं। / Some petrol are charcoal.

(ii) कुछ जीवाश्म, पेट्रोल हैं। / Some fossils are petrol.

(iii) कुछ काष्ठ, डीजल हैं। / Some wood are diesel.

  • Only conclusion I follows

     केवल निष्कर्ष I पालन करता है ।

  • None of the conclusions follows.

    कोई भी निष्कर्ष पालन नहीं करता है ।

  • Only conclusion I and II follow.

    केवल निष्कर्ष I और II पालन करते हैं ।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II पालन करता है ।

Question 3:

Which of the following is a direct tax?

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है? 

  • विक्रय कर / Sales tax

  • सम्पदा कर / Wealth tax 

  • एक्साइज ड्यूटी / Excise duty

  • कस्टम्स ड्यूटी Customs duty

Question 4:

Accumulator is an integrated component of _________.

एक्यूमुलेटर _________ का एक समाकलित घटक है-

  • RAM / रैम

  • CPU / सी. पी. यू.

  • Cache memory / कैश मेमोरी

  • Hard Disk / हार्ड डिस्क

Question 5:

What is a program or set of electronic instructions called that tells the computer what to do?

प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक निर्देर्शो के सेट को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?

  • सॉफ्टवेयर / Software

  • मॉनीटर / Monitor

  • मेनू / Menu

  • हार्डवेयर / Hardware

Question 6: UP Police Computer Operator (16 June 2024) 2

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 7:

If L = 7 and A = 22, and JAIL = 38, then THIEF = _____

यदि L = 7 और A = 22, और JAIL = 38, तो THIEF = _____

  • 46

  • 54

  • 48

  • 49

Question 8:

A microprocessor with 8-bit word length can process _________ bits data simultaneously.

8- Bit शब्द लम्बाई वाले एक माइक्रोप्रोसेसर _______ बिट डाटा को एक साथ प्रोसेस कर सकता है।

  • 16

  • 4

  • 32

  • 8

Question 9:

Which one of the following statements is correct about a computer? 

कंप्यूटर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

  • A computer is composed of only hardware / कंप्यूटर केवल हार्डवेयर से बना होता है ।

  • An electronic device that stores, retrieves and processes data / यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डेटा को संग्रहित, पुनः प्राप्त और संसाधित करता है।

  • A computer can organize all information on its own /

    कंप्यूटर स्वयं सारी जानकारी व्यवस्थित कर सकता

  • A computer is composed of only software / कंप्यूटर केवल सॉफ्टवेयर से बना होता है ।

Question 10: UP Police Computer Operator (16 June 2024) 5

  • c

  • a

  • d

  • b

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.