निम्न में से कौन सा एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर (antivirus software) है?
Norton / नॉर्टन
XML
Google / गूगल
Microsoft / माइक्रोसॉफ्ट
नॉर्टन एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है। Kaspersky, Avira, Avast, एंटीवायरससॉफ़्टवेयर के उदाहरण हैं।
Question 2:
Who has recently issued a security alert regarding the Mercenary spyware attack?
हाल ही में मर्सेनरी स्पाईवेयर हमले को लेकर सुरक्षा अलर्ट किसने जारी किया है?
एप्पल / Apple
सैमसंग / Samsung
गूगल / google
माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft
एप्पल
Apple ने हाल ही में भारत और 91 अन्य देशों में iPhone उपयोगकर्ताओं के लिये तत्काल सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
अधिसूचनाओं में चेतावनी दी गई है कि उनके उपकरणों को मर्सेनरी स्पाईवेयर हमले (mercenary spyware attack) में दूर से निशाना
बनाया गया है।
Question 3:
What is a program or set of electronic instructions called that tells the computer what to do?
प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक निर्देर्शो के सेट को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
मेनू / Menu
हार्डवेयर / Hardware
सॉफ्टवेयर / Software
मॉनीटर / Monitor
सॉफ्टवेयर (Software) कम्प्यूटर का एक हिस्सा है जिसमें डेटा या कम्प्यूटर निर्देश (Instructions ) शामिल होते हैं। सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर को बताते हैं कि क्या करना हैं, जिसे प्रोग्रामर द्वारा यूजर की जरूरत के अनुसार बनाया जाता है । जैसे - Adobe Photoshop, Google Chrome, MS - DOS, Skype, VLC Media Player आदि ।
Question 4:
Which of the following is used for paste command in computer keyboard?
कंप्यूटर की-बोर्ड में पेस्ट कमांड के लिए निम्नलिखि में से कौन सा शॉर्टकट उपयोग होता है ?
CTRL + V
CTRL + C
CTRL + Z
CTRL + E
कम्प्यूटर कीबोर्ड में उपयोग किये गये शॉर्टकट निम्नलिखित है।
शॉर्टकट विवरण
Ctrl + N - एक नई फाइल बनाना
Ctrl + 0 - चयनित फाइल को खोलना
Ctrl + S - चयनित फाइल को सुरक्षित करना
Ctrl + S - चयनित टेक्स्ट को कट करने के
Question 5:
a
d
b
c
Question 6:
Connects the CPU and other components on the motherboard to the motherboard.
मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जी को जोड़ता है-
सिस्टम बस / System Bus
ए एल यू / ALU
प्राइमरी मेमोरी / Primary memory
इनपुट यूनिट / Input unit
सिस्टम बस सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जों को जोड़ता है तथा उनके बीच डाटा तथा संकेतों का आदान-प्रदान करता है। सिस्टम बस तीन भागों डाटाबस, ऐड्रेस बस तथा कंट्रोल बस में बटा होता है ।
Question 7:
Which one of the following pairs is not correctly matched?
निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) ब्लीचिंग पाउडर - कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
Bleaching Powder Calcium Oxychloride
(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस - कैल्शियम बाइकार्बोनेट
Plaster of Paris Calcium Bicarbonate
(c) वॉशिंग पाउडर - सोडियम कार्बोनेट
Washing Powder Sodium Carbonate
(d) बेकिंग सोडा - सोडियम बाइकार्बोनेट
Baking Soda Sodium Bicarbonate
c
a
b
d
सही सुमेलन है-
ब्लीचिंग पाउडर - कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
प्लास्टर ऑफ पेरिस - कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
वॉशिंग सोडा - सोडियम कार्बोनेट
बेकिंग सोडा - सोडियम बाइकार्बोनेट
अतः (b) सुमेलित नहीं है ।
Question 8:
Where did President Draupadi Murmu recently inaugurate the annual Tribal-Adi Mahotsav ?
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वार्षिक जनजातीय - आदि महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया?
नई दिल्ली / New Delhi
कोलकाता / Kollata
चेन्नई / Channai
मुंबई / Mumbai
नई दिल्ली
आदि महोत्सव जनजातीय संस्कृति और विरासत का अनूठा संगम है।
एक हजार से अधिक कारीगरों ने इस महोत्सव में हिस्सा लिया ।
भारत की जनजातीय विरासत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में ट्राइफेड द्वारा आदि महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।
Question 9:
Who among the following successors of Shivaji was given the title of 'Honest' by Aurangzeb?
शिवाजी के निम्नलिखित उत्तराधिकारियों में से किसे औरंगजेब ने 'ईमानदार' की उपाधि दी थी ?
शाहू / Shahu
ताराबाई Tarabai
उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
राजाराम / Rajaram
व्याख्या : मराठों को नियंत्रण में लाने के औरंगजेब के सारे प्रयत्न विफल रहे। राजाराम की पत्नी ताराबाई ने कोहराम मचाया हुआ था, उसका नेतृत्व और सैनिक संगठन देखकर औरंगजेब ने उसे 'ईमानदार' मराठा नेत्री कहा था।
Question 10:
Which menu is clicked to insert header and footer?
हेडर और फुटर डालने के लिए किस मेनू पर क्लिक करते है ?
इंसर्ट / Insert
एड़िट / Edit
फॉइल / File
फॉर्मेट / Format
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हेडर और फुटर विकल्प प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम इंसर्ट टैब चुने उसके बाद हेडर और फुटर पर क्लिक करें ।