UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

All 50 students of a class are standing in a straight line facing north. Rakesh is standing at 17th position from the right end, while Kamlesh is standing at 22nd position from the left end. How many students are standing between Rakesh and Kamlesh?

किसी कक्षा के सभी 50 छात्र, एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं। राकेश, दाएं सिरे से 17वें स्थान पर खड़ा है, जबकि कमलेश बाएं सिरे से 22 वें स्थान पर खड़ा है। राकेश और कमलेश के बीच कितने छात्र खड़े हैं?

  • 5

  • 16

  • 11

  • 8

Question 2: Up Police Computer Operator (16 June 2024) 1

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 3:

P, Q, R, S, T, U, V and W are seated around a circular table facing the centre. P sits third to the right of U. One person sits between P and T. S sits second to the left of Q. Q is neither an immediate neighbour of P nor of U. V is an immediate neighbour of R. V is not an immediate neighbour of U.

P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। P, U के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। P और T के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। S, Q के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। Q, न तो P का और न ही U का निकटतम पड़ोसी है। V, R का निकटतम पड़ोसी है। V, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है।

Which of the following pairs represents the immediate neighbours of W?

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म W के निकटतम पड़ोसियों को निरूपित करता है?

  • Q, U

  • S, T

  • S, U

  • V, U

Question 4:

If in the number 265367856, 6 and 5 are replaced by 3 and 9 respectively, then what will be the sum of the 1st and 5th digits (counted from the left) in the new number thus formed?

यदि संख्या 265367856 में, 6 और 5 को क्रमशः 3 और 9 से बदल दिया जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में पहले और 5 वें अंक (बाएं से गिनने पर ) का योग क्या होगा ?

  • 17

  • 5

  • 8

  • 13

Question 5: Up Police Computer Operator (16 June 2024) 3

  • B

  • A

  • D

  • C

Question 6:

If the following words are arranged according to their order in the English dictionary then which of the following words will come in the middle?

यदि निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो इनमें से कौन सा शब्द मध्य में आएगा?

1. Dance

2. Degree

3. Dare

4. Dear

5. Development

  • Dare

  • Dear

  • Dance

  • Degree

Question 7:

If 12th August in a particular year was Monday, then what day would be on 26th September in the same year?

यदि किसी विशिष्ट वर्ष में 12 अगस्त को सोमवार था, तो उसी वर्ष में 26 सितंबर को कौन सा दिन होगा ?

  • बुधवार / Wednesday

  • शुक्रवार / Friday

  • मंगलवार / Tuesday

  • गुरूवार / Thursday

Question 8:

Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवीं संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।

6 : 33 :: 11 : 58 :: 18 : ?

  • 150

  • 98

  • 93

  • 105

Question 9:

A clock is placed on a horizontal table. At 3 pm the minute hand was pointing towards north. At 3:40 pm the minute hand will be pointing towards-

एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर

होगी-

  • पश्चिम के 60° दक्षिण

  • दक्षिण के 60° पश्चिम

  • दक्षिण-पश्चिम

  • दक्षिण - पूर्व

Question 10:

Select the letter-cluster from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकता है।

ADGJ, CFIL, ?, GJMP

  • EGIK

  • DFIL

  •  EHKN

  • DFHJ

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable