UP Police Computer Operator (16 June 2024)
Question 1:
Which of the following was acquired by Facebook in 2014?
निम्नलिखित में से किसे 2014 में फेसबुक द्वारा अधिग्रहित किया गया था?
Question 2:
In which of the following generations of computers the technology of transistor was used for the first time?
कंप्यूटर की निम्नलिखित पीढ़ियों में से किसमें ट्रांजिस्टर की तकनीक का उपयोग सबसे पहली बार किया गया था?
Question 3:
All 50 students of a class are standing in a straight line facing north. Rakesh is standing at 17th position from the right end, while Kamlesh is standing at 22nd position from the left end. How many students are standing between Rakesh and Kamlesh?
किसी कक्षा के सभी 50 छात्र, एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं। राकेश, दाएं सिरे से 17वें स्थान पर खड़ा है, जबकि कमलेश बाएं सिरे से 22 वें स्थान पर खड़ा है। राकेश और कमलेश के बीच कितने छात्र खड़े हैं?
Question 4:
If '+' means '×', '–' means '÷', '×' means '+' and '÷' means '–' then what will be the value of 216 ÷ 3 + 48 – 6 × 21?
यदि '+' का अर्थ '×', '–' का अर्थ '÷', '×' का अर्थ '+' और '÷' का अर्थ '–' हो तो 216 ÷ 3 + 48 – 6 × 21 का मान क्या होगा?
Question 5:
Which Novell NetWare Utility Program allows one to recover deleted files from network drives only?
कौन-सा नोवेल नेटवेयर यूटिलिटी प्रोगाम केवल नेटवर्क ड्राइव से हटाई गई फाइलों को पुनर्प्राप्त करने की अनुमति देता है?
Question 6:
Who assesses poverty in India?
भारत में गरीबी का आंकलन किसके द्वारा किया जाता हैं?
Question 7:
Which metal is used in the making of microchips?
माइक्रोचिप (Microchips) बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
Question 8:
India's most powerful supercomputer 'Pratyush' has been installed at IITM (Indian Institute of Tropical Meteorology) _________.
भारत का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर प्रत्यूष' IITM (भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान) _________ में स्थापित किया गया है।
Question 9:
Chanakya's other name was-
चाणक्य का अन्य नाम था-
Question 10:
Select the set in which the relationship between the given numbers is the same as between the numbers given below.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits.)
For example – Operations on 13, such as addition / subtraction / multiplication etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें दी गई संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो नीचे दिए गए संख्याओं के बीच है।
(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, संपूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। )
उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही जानी चाहिए 13 को 1 और 3 में विभक्त करने, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है।)
(8, 5, 12)
(2, 6, 22)