UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

In computer hardware, the actual –

कम्प्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक -

  • मेन मेमोरी / Main memory

  • दोनों मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट / Both main memory and control unit

  • कन्ट्रोल यूनिट / Control Unit

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

Question 2:

M / s. In a Word 2019 document, an email address text string automatically appears as a hyperlink. Which of the following options do we have to select to remove this link?

एम.एस. वर्ड 2019 डॉक्यूमेंट में, एक ई-मेल एड्रेस टेक्स्ट स्ट्रिंग स्वचालित रूप से हाइपरलिंक के रूप में दिखती है। इस लिंक को हटाने के लिए हमें निम्नलिखित में से किस विकल्प का चयन करना होगा ?

  • एडिट हाइपरलिंक / Edit hyperlink

  • रिमूव अंडरलाइन / Remove underline

  • कन्वर्ट टू रेगुलर टेक्स्ट / Convert to regular text

  • रिमूव हाइपरलिंक / Remove hyperlink

Question 3:

Which of the following keyboard shortcuts is used to activate a browser tab to the left of the current tab in Chrome browser?

निम्नलिखित में से कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट (shortcut key) का उपयोग क्रोम ब्राउज़र (chrome browser) में करंट (current) टैब के बायीं ओर एक ब्राउज़र टैब (browser tab) को सक्रिय (active) करने के लिए किया जाता है?

  • Alt + Left arrow

  • Alt + Page down

  • Ctrl + Page up

  •  Ctrl + Right arrow

Question 4:

All 50 students of a class are standing in a straight line facing north. Rakesh is standing at 17th position from the right end, while Kamlesh is standing at 22nd position from the left end. How many students are standing between Rakesh and Kamlesh?

किसी कक्षा के सभी 50 छात्र, एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं। राकेश, दाएं सिरे से 17वें स्थान पर खड़ा है, जबकि कमलेश बाएं सिरे से 22 वें स्थान पर खड़ा है। राकेश और कमलेश के बीच कितने छात्र खड़े हैं?

  • 5

  • 11

  • 8

  • 16

Question 5:

Based on memory size and performance, which type of computer is known as a "Big Iron"?

मैमोरी आकार और प्रदर्शन के आधार पर, किस प्रकार के कम्प्यूटर को "बिग आयरन (Big iron)" के रूप में जाना जाता है?

  • सुपर कम्प्यूटर / Super Computer

  • मिनी कम्प्यूटर / Mini Computer

  • मेनफ्रेम कम्प्यूटर / Mainframe Computer

  • माइक्रो कम्प्यूटर / Micro Computer

Question 6:

Who among the following sought to bring about 'equality between British and Indian judges'?

निम्नलिखित में से किसने 'ब्रिटिश और भारतीय न्यायाधीशों के बीच समानता' लाने की माँग की थी? 

  • कॉर्नवालिस का कोड / Cornwallis's code 

  • वुड का आदेश पत्र / Wood's order letter

  • इल्बर्ट का बिल / Ilbert's bill

  • मैकाले का विवरण पत्र / Macaulay's prospectus

Question 7: UP Police Computer Operator (16 June 2024) 1

  • d

  • b

  • a

  • c

Question 8:

Which of these famous social reformers wrote the books named Gyanayoga, Karmayoga and Rajyoga?

इनमें से किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग, कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखीं ? 

  • स्वामी विवेकानन्द / Swami Vivekanand

  • रामकृष्ण परमहंस / Ramakrishna Paramhansa

  • राजा राममोहन राय / Raja Rammohan Roy

  • रानाडे / Ranade

Question 9:

Which of the following is used for paste command in computer keyboard?

कंप्यूटर की-बोर्ड में पेस्ट कमांड के लिए निम्नलिखि में से कौन सा शॉर्टकट उपयोग होता है ?

  • CTRL + V

  • CTRL + E

  • CTRL + C

  • CTRL + Z

Question 10:

Which of the following does probabilistic acceptance?

निम्न में से कौन से संभाव्य स्वीकृति नहीं है?

  • omega automation / ओमेगा ऑटोमेशन

  • quantum finite automation / क्वांटम परिमित ऑटोमेशन

  • metric automation / मौद्रिक ऑटोमेशन

  • geometric automation / जियोमेट्रिक ऑटोमेशन

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.