UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

In the MS-Word 2007 document area (Document area) select one of the following block (blocks) and select text (Text).

फ़ॉर्मेटिंग (formatting) के लिए टेक्स्ट (text) के एक ब्लॉक (block) का चयन करते ही MS-वर्ड 2007 डॉक्यूमेंट क्षेत्र (document area) में निम्न में से कौन सा दिखाई देता है?

  • New Document / नया डॉक्यूमेंट

  • Table / टेबल

  • Mini Toolbar / मिनी टूल बार

  • Print Preview / प्रिंट प्रीव्यू

Question 2:

Dadri, Chunar, Churk and Dala all have factories producing-

दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला, सभी में कारखाने हैं जो उत्पादित करते हैं - 

  • कागज / paper

  • सीमेन्ट / Cement

  • चीनी / Sugar

  • उर्वरक / Fertilizer

Question 3:

Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवीं संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।

6 : 33 :: 11 : 58 :: 18 : ?

  • 98

  • 150

  • 105

  • 93

Question 4:

Which of the following is a part of a central processing unit?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक हिस्सा है?

  • ए. एल. यू. / ALU

  • प्रिंटर / Printer

  • माउस / Mouse

  • की-बोर्ड / Keyboard

Question 5:

Example of super computer is

सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण है-

  • Tianhe-2 / तिन्हे-2

  • all of above / उपरोक्त सभी

  • CRAY-2 / क्रे-2

  • CRAY XMP-24 / क्रे एक्सएमपी-24

Question 6:

Regulating Act was passed-

रेग्यूलेटिंग एक्ट पारित किया गया- 

  • 1773

  • 1784

  • 1774

  • 1793

Question 7:

Chanakya's other name was-

चाणक्य का अन्य नाम था- 

  • विशाखदत्त / Visakhadutta

  • भट्ट स्वामी / Bhatt Swami

  • विष्णुदत्त / Vishnudatta

  • राजशेखर / Rajashekhar

Question 8:

Which of the following is not word processing software?

निम्न में से कौन सा वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (word processing software) नहीं है?

  • Notepad / नोटपैड

  • WordPad / वर्डपैड

  • MS-Excel / एमएस-एक्सेल

  • MS-Word / एमएस-वर्ड

Question 9:

In computer hardware, the actual –

कम्प्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक -

  • कन्ट्रोल यूनिट / Control Unit

  • मेन मेमोरी / Main memory

  • दोनों मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट / Both main memory and control unit

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

Question 10:

Which of the following is not a valid tool/component of Microsoft PowerPoint 2016?

निम्नलिखित में से कौन, माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2016 का मान्य टूल / कॉम्पोनेन्ट नहीं है?

  • फॉर्मेट पेंटर / Format painter

  • मेल मर्ज / Mail merge

  • चार्ट / Chart

  • फोटो एलबम / Photo Album

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.