In the MS-Word 2007 document area (Document area) select one of the following block (blocks) and select text (Text).
फ़ॉर्मेटिंग (formatting) के लिए टेक्स्ट (text) के एक ब्लॉक (block) का चयन करते ही MS-वर्ड 2007 डॉक्यूमेंट क्षेत्र (document area) में निम्न में से कौन सा दिखाई देता है?
New Document / नया डॉक्यूमेंट
Table / टेबल
Mini Toolbar / मिनी टूल बार
Print Preview / प्रिंट प्रीव्यू
MS-वर्ड 2007 डॉक्यूमेंट (document) क्षेत्र में मिनी टूलबार (toolbar) प्रकट (appear) होता है, जैसे ही फॉर्मेट (format) के लिए टेक्स्ट का एक ब्लॉक चुना जाता है। प्रिंट प्रीव्यू एक ऐसी सुविधा है जो स्क्रीन (screen) पर डिस्प्ले (display) करती है कि प्रिंट (print) होने पर हार्ड कॉपी (hard copy) कैसी दिखेगी।
Question 2:
Dadri, Chunar, Churk and Dala all have factories producing-
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला, सभी में कारखाने हैं जो उत्पादित करते हैं -
कागज / paper
सीमेन्ट / Cement
चीनी / Sugar
उर्वरक / Fertilizer
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी में सीमेन्ट उत्पादन के कारखाने हैं। सम्प्रति उ. प्र. के मिर्जापुर जिले में स्थित कजराहट एवं रोहतास क्षेत्रों में उच्च श्रेणी का चूना पत्थर उपलब्ध है जो सीमेंट निर्माण का मुख्य तत्व है। सोनभद्र जिले में स्थित चुर्क तथा डाला सीमेंट फैक्ट्रियों के लिये चूना पत्थर इन्हीं स्थानों से उपलब्ध होता है ।
Question 3:
Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवीं संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।
6 : 33 :: 11 : 58 :: 18 : ?
98
150
105
93
जिस प्रकार,
6 × 5 + 3 = 33
तथा
11 × 5 + 3 = 58
उसी प्रकार,
18 × 5 + 3 = 93
अतः ? = 93
Question 4:
Which of the following is a part of a central processing unit?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक हिस्सा है?
ए. एल. यू. / ALU
प्रिंटर / Printer
माउस / Mouse
की-बोर्ड / Keyboard
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit- CPU) को हार्डवेयर की दृष्टि से तीन मुख्य भागों में बाटा जा सकता है-
(i) कंट्रोल यूनिट
(ii) मेमोरी रजिस्टर
(iii) एरिथमैटिक लॉजिक यूनिट (ALU)
ALU डाटा प्रोसेसिंग का वास्तविक कार्य करता है । यह डाटा पर कंट्रोल यूनिट से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी प्रकार की गणितीय तथा तार्किक कार्यवाहियाँ करता हैं।
Question 5:
Example of super computer is
सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण है-
Tianhe-2 / तिन्हे-2
all of above / उपरोक्त सभी
CRAY-2 / क्रे-2
CRAY XMP-24 / क्रे एक्सएमपी-24
क्रे-2, क्रे एक्सएमपी-24 एवं तिआन्हे-2 सुपर कम्प्यूटर के उदाहरण है।
Question 6:
Regulating Act was passed-
रेग्यूलेटिंग एक्ट पारित किया गया-
1773
1784
1774
1793
व्याख्या - रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 ब्रिटिश संसद द्वारा ईस्ट इण्डिया कम्पनी के कार्यों के कारण बंगाल में कुप्रशासन से उपजी परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए एवं इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य कंपनी को संचालन समिति में आमूल-चूल परिवर्तन करना और कम्पनी के राजनीतिक अस्तित्व को स्वीकार कर उसके व्यापारिक ढाँचे को राजनीतिक कार्यों के योग्य बनाना था। यह ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की गतिविधियों से सम्बन्धित पहला, महत्वपूर्ण संसदीय कानून था ।
Question 7:
Chanakya's other name was-
चाणक्य का अन्य नाम था-
विशाखदत्त / Visakhadutta
भट्ट स्वामी / Bhatt Swami
विष्णुदत्त / Vishnudatta
राजशेखर / Rajashekhar
चाणक्य के तीन नाम थे – चाणक्य, विष्णुगुप्त और कौटिल्य। ये चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार के प्रमुख थे। कौटिल्य अर्थशास्त्र नामक पुस्तक के लेखक हैं । यह पुस्तक राजनीति से सम्बन्धित है। इसमें मौर्य के शासन व्यवस्था का उल्लेख है।
Question 8:
Which of the following is not word processing software?
निम्न में से कौन सा वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (word processing software) नहीं है?
Notepad / नोटपैड
WordPad / वर्डपैड
MS-Excel / एमएस-एक्सेल
MS-Word / एमएस-वर्ड
एक वर्ड प्रोसेसर (word processor) एक उपकरण या कंप्यूटर प्रोग्राम है जो अक्सर कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ इनपुट (input), संपादन (editing), स्वरूपण (formatting) और टेक्स्ट (text) के आउटपुट (output) प्रदान करता है। उदाहरण- वर्डपैड (wordpad), माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (microsoft word ), लोटस वर्ड प्रो ( lotus word pro), नोटपैड (notepad), कोरल वर्डपरफेक्ट (Corel WordPerfect) और गूगल डॉक्स (Google Docs) (online and free) ।
Question 9:
In computer hardware, the actual –
कम्प्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक -
कन्ट्रोल यूनिट / Control Unit
मेन मेमोरी / Main memory
दोनों मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट / Both main memory and control unit
इनमें से कोई नहीं / None of these
कम्प्यूटर हार्डवेयर में मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट होते है । कम्प्यूटर मशीन का वह भौतिक भाग जिसे हम छू सकते है हार्डवेयर कहलाता है, जैसे- कीबोर्ड, माउस, मानीटर आदि ।
Question 10:
Which of the following is not a valid tool/component of Microsoft PowerPoint 2016?
निम्नलिखित में से कौन, माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2016 का मान्य टूल / कॉम्पोनेन्ट नहीं है?
फॉर्मेट पेंटर / Format painter
मेल मर्ज / Mail merge
चार्ट / Chart
फोटो एलबम / Photo Album
मेल मर्ज माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट का मान्य टूल नहीं मेल मर्ज में एक फार्म लेटर से बड़े पैमाने पर मेलिंग के लिए मेल और लेटर मेलिंग लेबल का संयोजन होता है ।
मेल मर्ज आसान सुविधा है जो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल दोनों से डेटा शामिल करती है और आपको एक बार कई दस्तावेज बनाने की अनुमति देती है ।