UP Police Computer Operator (16 June 2024)
Question 1:
Which of the following is NOT a type of personal computer?
निम्न में से कौन सा एक प्रकार का पर्सनल कंप्यूटर नहीं है ?
Question 2:
Recently Palak Gulia secured the 20th quota of Paris Olympics for India, she is related to which sport ?
हाल ही में पलक गुलिया ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया, वह किस खेल से सम्बंधित हैं?
Question 3:
In MS-Excel 2010, ___________ is a table with grouped values that collects individual items of an extensive table within one or more discrete categories. aggregates).
MS-Excel 2010 में ___________ समूहीकृत वैल्यू (grouped value) वाला ऐसा टेबल (table) है जो एक या अधिक असतत श्रेणियों (discrete categories) के भीतर किसी अति विस्तृत टेबल (extensive table) के अलग-अलग आइटम्स (items) का संचय (aggregates) करता है।
Question 4:
Which of the following features is used to create a motion effect between the departure of one slide and the arrival of another slide?
एक स्लाइड के जाने ओर दूसरी स्लाइड के आने के मध्य मोशन इफेक्ट डालने के लिए निम्नलिखित में से किस विशेषता का उपयोग किया जाता है?
Question 5:
If the positions of '+' and '–' are interchanged in the following equation, and also the positions of '×' and '÷' are interchanged, then what value will come in place of question mark (?) in the equation?
यदि निम्न समीकरण में '+' और '–' के स्थान परस्पर बदल दिए जाते हैं, और साथ ही '×' और '÷' के स्थान परस्पर बदल दिए जाते हैं, तो समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कितना मान आएगा?
17 ÷ 5 + 216 × 3 + 33 – 930 × 3 + 28 = ?
Question 6:
Which of the following types of operating system is non-interactive?
निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नॉन-इंटरेक्टिव है
Question 7:
Based on memory size and performance, which type of computer is known as a “Big Iron”?
मैमोरी आकार और प्रदर्शन के आधार पर, किस प्रकार के कम्प्यूटर को “बिग आयरन (Big iron)" के रूप में जाना जाता है?
Question 8:
Which of the following is not a series of supercomputers developed by Indian scientists?
निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परम (PARAM) की श्रृंखला नहीं है?
Question 9:
Which of the following is not a valid tool/component of Microsoft PowerPoint 2016?
निम्नलिखित में से कौन, माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2016 का मान्य टूल / कॉम्पोनेन्ट नहीं है?
Question 10:
Eight persons P, Q, R, S, T, U, V and W are going to their respective destinations Delhi, Mumbai, Chennai, Hyderabad, Goa, Panaji, Punjab and UP (not necessarily in the same order). No two persons have the same destination. R is going to Goa. Not to Delhi, Mumbai or Punjab. S and T are going to UP and Panaji respectively. P and Q are not going to Punjab or Mumbai. U is not going to Delhi or Mumbai.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V तथा W अपने-अपने गंतव्य स्थान दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, पणजी, पंजाब तथा यूपी जा रहे हैं ( जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो)। कोई भी दो व्यक्तियों का गंतव्य स्थान समान नहीं है। R गोवा जा रहा है। दिल्ली, मुंबई या पंजाब नहीं जा रहा है। S तथा T क्रमशः यूपी तथा पणजी जा रहे हैं। P तथा Q पंजाब या मुंबई नहीं जा रहे हैं। U दिल्ली या मुंबई नहीं जा रहा है।
Which of the following combinations is definitely correct?
निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित रूप से सही है?