UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

Which Novell NetWare Utility Program allows one to recover deleted files from network drives only?

कौन-सा नोवेल नेटवेयर यूटिलिटी प्रोगाम केवल नेटवर्क ड्राइव से हटाई गई फाइलों को पुनर्प्राप्त करने की अनुमति देता है?

  • Salvage / साल्वेज

  • Map / मैप

  • Filter / फिटर

  • Capture / कैप्चर

Question 2:

Which of the following basic operations is/are performed by a computer?

निम्नलिखित में से कौन-सा / से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है/किये जाते हैं?

  • Arithmetic operation / अंकगणितीय ऑपरेशन

  • Storage and retrieval / संचय और पुनर्प्राप्ति

  • All of these / इनमें से सभी

  • Logical operation / तार्किक ऑपरेशन

Question 3:

For which purpose India's fastest and the first multi-Peta Flops super computer 'Pratyush' used.

भारत के सबसे युवा एवं पहले मल्टी- पेटाफ्लॉप्स (multi-Peta Flops) सुपर कंप्यूटर 'प्रत्यूष' का प्रयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाता है?

  • Pharmaceutical development / फार्मास्यूटिकल विकास

  • Weather forecasting / मौसम के पूर्वानुमान

  • Scientific data processing / वैज्ञानिक डेटा के प्रसंस्करण

  • Seismic data analysis / भूकंपीय आंकड़ों के विश्लेषण

Question 4:

Which company manufactured the first microprocessor 4004?

पहला माइक्रोप्रोसेसर 4004 किस कंपनी द्वारा बनाया गया ?

  • EN Ocean Private Company / एनओशियन प्राइवेट कंपनी

  • INTEL Corporation / इंटेल कॉर्पोरेशन

  • PLX Devices / पीएलएक्स डिवाइसेज

  • NVIDIA Corporation / एनवीडिया कॉर्पोरेशन

Question 5:

Which of the following does probabilistic acceptance?

निम्न में से कौन से संभाव्य स्वीकृति नहीं है?

  • metric automation / मौद्रिक ऑटोमेशन

  • quantum finite automation / क्वांटम परिमित ऑटोमेशन

  • geometric automation / जियोमेट्रिक ऑटोमेशन

  • omega automation / ओमेगा ऑटोमेशन

Question 6:

Which of the following options provides the ability to format the vertical alignment of the text in the document and is used to select the text in the document window of MS-Word?) is also used to set a tab stop on a line?

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प डॉक्यूमेंट (document) में टेक्स्ट (text) के वर्टीकल अलइनमेंट (vertical alignment) को फॉर्मेट (format) करने की झमता प्रदान करता है और इसका प्रयोग MS-Word के डॉक्यूमेंट विंडो (document window) में टेक्स्ट (text) की एक पंक्ति (line) पर टैब स्टॉप सेट (tab stop set ) करने के लिए भी किया जाता है?

  • Status bar / स्टेटस बार  

  • Title bar /टाइटल बार  

  • Ruler bar / रूलर बार

  • Task bar / टास्क बार

Question 7:

In MS-Excel 2010, ___________ is a table with grouped values ​​that collects individual items of an extensive table within one or more discrete categories. aggregates).

MS-Excel 2010 में ___________ समूहीकृत वैल्यू (grouped value) वाला ऐसा टेबल (table) है जो एक या अधिक असतत श्रेणियों (discrete categories) के भीतर किसी अति विस्तृत टेबल (extensive table) के अलग-अलग आइटम्स (items) का संचय (aggregates) करता है।

  • Line / लाइन

  • Bar / बार

  • Spreadsheet / स्प्रेडशीट

  • Pivot table / पाइवोट टेबल

Question 8:

When you right-click and select 'Format cell' option in MS Excel 2010, which of the following tabs is not visible?

जब आप MS Excel 2010 में 'फॉर्मेट सेल (format cell) ' विकल्प पर राइट-क्लिक (right click ) करते हैं और चुनते हैं, तो निम्न में से कौन सा टैब (tab) दिखाई नहीं देता है?

  • Border / बॉर्डर  

  • Alignment / एलाइनमेंट  

  • Font / फॉण्ट

  • Sheet / शीट  

Question 9:

Which of the following is not an underline option available in the font tab of the format cell dialog box in MS Excel?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक अंडरलाइन (underline) विकल्प नहीं है जो MS Excel में फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स (format cell dialog box) के फॉन्ट टैब (font tab) में उपलब्ध है?

  • Triple/ ट्रिपल

  • Double Accounting / डबल एकाउंटिंग  

  • Single Accounting / सिंगल एकाउंटिंग  

  • Double / डबल  

Question 10:

Which of the following features of MS Excel 2007 is used to quickly format a range of cells and convert it into a table by selecting a predefined table style?

MS Excel 2007 की निम्न में से कौन सी विशेषता का उपयोग सेल्स (cells) की एक श्रेणी को शीघ्रता से प्रारूपित करने और पूर्वनिर्धारित तालिका शैली (predefined table style) का चयन करके इसे तालिका में बदलने के लिए किया जाता है?

  • Format painter / फॉर्मेट पेंटर

  • Format as table / फॉर्मेट एज टेबल

  • Conditional formatting / कंडीशनल फॉर्मेटिंग

  • Sort and filter / सॉर्ट एंड फ़िल्टर

Scroll to Top
Delhi police Exam Date : Viral Notice Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed!