व्याख्या - सामान्यतया दो या अधिक धातुओं या एक या अधिक धातु एवं एक अधातु के समांगी मिश्रण को मिश्रधातु कहा जाता है। पीतल मिश्रधातु में ताँबा तथा जस्ते का (Cu 70% Zn-30%) मिश्रण होता है । पीतल का उपयोग तार मशीनों के पुर्जे, बर्तन के रूप में किया जाता है ।
मिश्रधातुओं में निम्नलिखित विशेषताएँ पायी जाती हैं
1. मिश्रधातुएँ अपनी अवयवी धातुओं से प्रायः अधिक संक्षारण रोधी
होती हैं ।
2. इनके गलनांक शुद्ध अवयवी धातुओं की अपेक्षा अधिक संक्षारण
रोधी होती हैं।
3. इनके गलनांक शुद्ध अवयवी धातुओं की तुलना में प्रायः कम होते हैं।
Question 2:
What does BCC denote while sending an email?
ई-मेल भेजते समय BCC क्या दर्शाता है ?
Blind Common Copy / ब्लाइंड कॉमन कॉपी
Blind Communication copy / ब्लाइंड कम्युनिकेशन कॉपी
Blind Carbon Copy / ब्लाइंड कार्बन कॉपी
Blind Complete Copy / ब्लाइंड कंप्लीट कॉपी
BCC, Blind Carbon Copy का संक्षिप्त रूप है, यदि सेंडर एक साथ कई लोगों को मेल सेंड करता है और वह उन लोगों से यह छिपाना चाहता है कि मेल और किसके पास भेजा गया है तो सेंडर ईमेल के इस फीचर का उपयोग करता है
ई-मेल में BCC का उपयोग करने के लिए BCC को सेलेक्ट करते है ।
Question 3:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following number series.
उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित संख्या श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
87, 88, 80, 107, 43, ?
98
168
126
70
Question 4:
The only session of the Indian National Congress, which was addressed by Mahatma Gandhi, was held in-
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन, जिसे महात्मा गांधी द्वारा संबोधित किया गया था, सम्पन्न हुआ था-
अमरावती में / In Amravati
कराची में / In Karachi
नागपुर में / In Nagpur
बेलगाँव में / In Belgaum
व्याख्या - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन बेलगाँव में सम्पन्न हुआ था जिसे महात्मा गांधी ने सम्बोधित किया था और 1924 में सम्पन्न इसी एकमात्र भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गाँधी द्वारा की गई थी।
Question 5:
If the following words are arranged according to their order in the English dictionary then which of the following words will come in the middle?
यदि निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो इनमें से कौन सा शब्द मध्य में आएगा?
1. Dance
2. Degree
3. Dare
4. Dear
5. Development
Dance
Dare
Dear
Degree
अग्रेंजी शब्दकोश के अनुसार शब्दों को व्यवस्थित करने
पर-
Dance > Dare > [Dear] > Degree > Development
अतः मध्य में शब्द Dear आएगा।
Question 6:
Which of the following is the main electronic component of the third generation computer?
निम्नलिखित में से कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है?
इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब / Electronic tube
समेकित परिपथ / Integrated circuit
ट्रान्जिस्टर / Transistor
प्रकाशीय तन्तु / Optical Fiber
समेकित परिपथ तीसरी पीढ़ी के संगणक का मुख्य इलेक्ट्रानिक अवयव है। यह एक सूक्ष्म इलेक्ट्रानिक सर्किट है 1958 में इसके आविष्कार के बाद कम्प्यूटरों में यह ट्रांजिस्टर के स्थान पर प्रयुक्त होने लगा। जिसके कारण ही आधुनिक कम्प्यूटरों में लघु-रूपकरण संभव हो सका ।
Question 7:
Which of the following shortcut key(s) is used to display the Font dialog box in MS Word 365?
निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी (की) का इस्तेमाल MS Word 365 में फ़ॉन्ट डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है?
Alt + F
Ctrl + F
Alt + D
Ctrl + D
Ctrl + D. Ctrl + F फाइंड (Find) बॉक्स खोलने के लिए। Alt + F - प्रोग्राम या एप्लिकेशन का उपयोग करते समय फ़ाइल मेनू या फ़ाइल टैब खोलने के लिए उपयोग करते है। Ctrl + 9 किसी पंक्ति (row) को छिपाने के लिए। Ctrl + 0- किसी कॉलम (column) को छिपाने के लिए। Alt + H होम टैब पर जाने के लिए।
Question 8:
Match List-I and List-II and select the correct answer from the codes given below:
सूची - I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे ज दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (देश) सूची-II (राजधानी)
List-I (Countries) List-II (Capital)
A. ऑस्ट्रेलिया 1. डोडोमा
Australia Dodoma
B. ताजिकिस्तान 2. बर्न
Tajikistan Bern
C. तंजानिया 3. दुशान्बे
Tanzania Dushanbe
D. स्विट्जरलैण्ड 4. कैनबरा
Switzerland Canberra
कूट : / code
A B C D
3 4 1 2
4 2 3 1
1 2 3 4
4 3 1 2
व्याख्या : सही सुमेलित युग्म इस प्रकार है
सूची-I (देश) सूची -II (राजधानी)
ऑस्ट्रेलिया कैनबरा
ताजिकिस्तान दुशान्बे
तंजानिया डोडोमा
स्विट्जरलैण्ड बर्न
अतः विकल्प (c) सही सुमेलित है।
Question 9:
What does BCC denote while sending an email?
ई-मेल भेजते समय BCC क्या दर्शाता है ?
Blind Communication copy / ब्लाइंड कम्युनिकेशन कॉपी
Blind Carbon Copy / ब्लाइंड कार्बन कॉपी
Blind Common Copy / ब्लाइंड कॉमन कॉपी
Blind Complete Copy / ब्लाइंड कंप्लीट कॉपी
BCC, Blind Carbon Copy का संक्षिप्त रूप है, यदि सेंडर एक साथ कई लोगों को मेल सेंड करता है और वह उन लोगों से यह छिपाना चाहता है कि मेल और किसके पास भेजा गया है तो सेंडर ईमेल के इस फीचर का उपयोग करता है
ई-मेल में BCC का उपयोग करने के लिए BCC को सेलेक्ट करते है ।
Question 10:
In MS-PowerPoint, the “Cascade” command is available under the _______ section of the menu bar.
एमएस-पॉवरप्वॉइंट में, "Cascade" कमांड मेनू बार के _______ खंड के अंतर्गत उपलब्ध रहता है।
एनिमेशन्स / Animation
रिव्यु / Review
व्यू / View
डिज़ाइन / Design
एमएस-पॉवरप्वॉइंट में "Cascade " कमांड मेनू बार के व्यू खंड के अन्तर्गत आता है।