Which of the following is not word processing software?
निम्न में से कौन सा वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (word processing software) नहीं है?
WordPad / वर्डपैड
MS-Excel / एमएस-एक्सेल
MS-Word / एमएस-वर्ड
Notepad / नोटपैड
एक वर्ड प्रोसेसर (word processor) एक उपकरण या कंप्यूटर प्रोग्राम है जो अक्सर कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ इनपुट (input), संपादन (editing), स्वरूपण (formatting) और टेक्स्ट (text) के आउटपुट (output) प्रदान करता है। उदाहरण- वर्डपैड (wordpad), माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (microsoft word ), लोटस वर्ड प्रो ( lotus word pro), नोटपैड (notepad), कोरल वर्डपरफेक्ट (Corel WordPerfect) और गूगल डॉक्स (Google Docs) (online and free) ।
Question 2:
A window that can be opened to preview how your document will look when printed is called _________.
मुद्रित (प्रिंट) होने पर आपका प्रलेख (डॉक्युमेंट) कैसा दिखेगा, यह पहले ही देखने के लिए जिस विंडो को खोला जा सकता है, उसे _________ कहा जाता है।
प्रिंटर विंडो / Printer Window
प्रिंट व्यूअर / Print Viewer
मुद्रण पूर्वावलोकन / Print Preview
प्रिंट डेमो / Print Demo
मुद्रित (प्रिंट) होने पर आपका प्रलेख (डॉक्युमेंट) कैसा दिखेगा, यह पहले ही देखने के लिए जिस विंडो को खोला जा सकता है, उसे मुद्रण पूर्वावलोकन कहा जाता है।
Question 3:
Which of the following is not a valid way to delete the contents of a cell in Microsoft Excel?
निम्न में से कौन-सा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल की कंटेंट को हटाने का वैध तरीका नहीं है?
सेल पर राइट क्लिक करें और कंटेंट चुनें। / Right click on the cell and select Cells.
सेल का चयन करें और डिलीट 'की' प्रेस करें। / Select the cell and press 'Delete' key.
सेल का चयन करें और बैक स्पेस 'की' प्रेस करें। / Select the cell and press Backspace key.
सेल पर राइट क्लिक करें और remove चुनें / Right click on the cell and select Delete
विकल्प (c) के सिवाय अन्य सभी कथनों के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल कंटेंट को हटाया जा सकता है ।
Question 4:
Regulating Act was passed-
रेग्यूलेटिंग एक्ट पारित किया गया-
1773
1774
1784
1793
व्याख्या - रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 ब्रिटिश संसद द्वारा ईस्ट इण्डिया कम्पनी के कार्यों के कारण बंगाल में कुप्रशासन से उपजी परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए एवं इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य कंपनी को संचालन समिति में आमूल-चूल परिवर्तन करना और कम्पनी के राजनीतिक अस्तित्व को स्वीकार कर उसके व्यापारिक ढाँचे को राजनीतिक कार्यों के योग्य बनाना था। यह ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की गतिविधियों से सम्बन्धित पहला, महत्वपूर्ण संसदीय कानून था ।
Question 5:
In Microsoft PowerPoint 2016, _________ contains the formatting, positioning, and place holder boxes for all content that appears on a slide.
Microsoft PowerPoint 2016 में, _________ में स्लाइड पर दिखाई देने वाली सभी सामग्रियों के लिए फॉर्मेटिंग, पोजीशनिंग और प्लेस होल्डर बॉक्स निहित होते है।
स्लाइड मास्टर / Slide Master
आउटलाइन व्यू / Outline view
स्लाइड लेआउट / Slide layout
स्लाइड फॉर्मेट / Slide format
माइक्रोसाफ्ट पॉवरप्वाइंट 2016 में स्लाइड मास्टर में स्लाइड पर दिखाई देने वाली सभी सामग्रियों के लिए फॉर्मेटिंग, पोजीशनिंग और प्लेसहोल्डर बॉक्स निहित होते हैं ।
Question 6:
In MS-PowerPoint, the “Cascade” command is available under the _______ section of the menu bar.
एमएस-पॉवरप्वॉइंट में, "Cascade" कमांड मेनू बार के _______ खंड के अंतर्गत उपलब्ध रहता है।
डिज़ाइन / Design
रिव्यु / Review
व्यू / View
एनिमेशन्स / Animation
एमएस-पॉवरप्वॉइंट में "Cascade " कमांड मेनू बार के व्यू खंड के अन्तर्गत आता है।
Question 7:
c
d
a
b
Question 8:
The Strait of Hormuz is found in-
हॉर्मुज जल सन्धि पाई जाती है-
लाल सागर एवं भूमध्य सागर के बीच / Between the Red Sea and the Mediterranean Sea
काला सागर तथा मरमरा सागर के बीच / Between the Black Sea and the Sea of Marmara
फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच / Between the Persian Gulf and the Gulf of Oman
अरब सागर एवं लाल सागर के बीच / Between Arabian Sea and Red Sea
व्याख्या : फारस की खाड़ी एवं ओमान की खाड़ी के बीच (संयुक्त अरब अमीरात - ईरान) - हॉर्मुज जल सन्धि, मरमरा सागर और काला सागर के बीच (तुर्की) - बास्पोरस जलसंधि, मरमरा सागर एवं एजियन सागर के बीच (तुर्की) - डार्डेनलीज जलसन्धि, अरब सागर एवं लाल सागर के बीच ( यमन - जिबूती) - बाब-अल- मंडेब जलसन्धि, भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर के बीच ( स्पेन - मोरक्को) - जिब्राल्टर जलसन्धि ।
Question 9:
Shiva walked 4 km towards east from his house and turned towards south and walked 2 km. Finally, he walked 1.5 km towards east. In which direction is he now from his house?
शिवा अपने घर से पूर्व की ओर 4 किमी चला और दक्षिण की ओर मुड़कर 2 किमी चला। अंत में, वह पूर्व की ओर 1.5 किमी चला। वह अब अपने घर से किस दिशा में है?
उत्तर पश्चिम / North West
दक्षिण पश्चिम / South West
उत्तर पूर्व / North East
दक्षिण पूर्व / South East
Question 10:
Which of the following basic operations is/are performed by a computer?
निम्नलिखित में से कौन-सा / से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है/किये जाते हैं?
All of these / इनमें से सभी
Logical operation / तार्किक ऑपरेशन
Arithmetic operation / अंकगणितीय ऑपरेशन
Storage and retrieval / संचय और पुनर्प्राप्ति
अंकगणितीय ऑपरेशन, तार्किक ऑपरेशन तथा संचय और पुर्नप्राप्ति सभी मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किए जाते है ।