UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following is not word processing software?

निम्न में से कौन सा वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (word processing software) नहीं है?

  • WordPad / वर्डपैड

  • MS-Excel / एमएस-एक्सेल

  • MS-Word / एमएस-वर्ड

  • Notepad / नोटपैड

Question 2:

A window that can be opened to preview how your document will look when printed is called _________.

मुद्रित (प्रिंट) होने पर आपका प्रलेख (डॉक्युमेंट) कैसा दिखेगा, यह पहले ही देखने के लिए जिस विंडो को खोला जा सकता है, उसे _________ कहा जाता है।

  • प्रिंटर विंडो / Printer Window

  • प्रिंट व्यूअर / Print Viewer

  • मुद्रण पूर्वावलोकन / Print Preview

  • प्रिंट डेमो / Print Demo

Question 3:

Which of the following is not a valid way to delete the contents of a cell in Microsoft Excel?

निम्न में से कौन-सा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल की कंटेंट को हटाने का वैध तरीका नहीं है?

  • सेल पर राइट क्लिक करें और कंटेंट चुनें। / Right click on the cell and select Cells.

  • सेल का चयन करें और डिलीट 'की' प्रेस करें। / Select the cell and press 'Delete' key.

  • सेल का चयन करें और बैक स्पेस 'की' प्रेस करें। / Select the cell and press Backspace key.

  • सेल पर राइट क्लिक करें और remove चुनें / Right click on the cell and select Delete

Question 4:

Regulating Act was passed-

रेग्यूलेटिंग एक्ट पारित किया गया- 

  • 1773

  • 1774

  • 1784

  • 1793

Question 5:

In Microsoft PowerPoint 2016, _________ contains the formatting, positioning, and place holder boxes for all content that appears on a slide.

Microsoft PowerPoint 2016 में, _________ में स्लाइड पर दिखाई देने वाली सभी सामग्रियों के लिए फॉर्मेटिंग, पोजीशनिंग और प्लेस होल्डर बॉक्स निहित होते है।

  • स्लाइड मास्टर / Slide Master

  • आउटलाइन व्यू / Outline view

  • स्लाइड लेआउट / Slide layout

  • स्लाइड फॉर्मेट / Slide format

Question 6:

In MS-PowerPoint, the “Cascade” command is available under the _______ section of the menu bar.

एमएस-पॉवरप्वॉइंट में, "Cascade" कमांड मेनू बार के _______ खंड के अंतर्गत उपलब्ध रहता है।

  • डिज़ाइन / Design

  • रिव्यु / Review

  • व्यू / View

  • एनिमेशन्स / Animation

Question 7: UP Police Computer Operator (16 June 2024) 1

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 8:

The Strait of Hormuz is found in-

हॉर्मुज जल सन्धि पाई जाती है- 

  • लाल सागर एवं भूमध्य सागर के बीच / Between the Red Sea and the Mediterranean Sea

  • काला सागर तथा मरमरा सागर के बीच / Between the Black Sea and the Sea of ​​Marmara

  • फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच / Between the Persian Gulf and the Gulf of Oman

  • अरब सागर एवं लाल सागर के बीच / Between Arabian Sea and Red Sea

Question 9:

Shiva walked 4 km towards east from his house and turned towards south and walked 2 km. Finally, he walked 1.5 km towards east. In which direction is he now from his house?

शिवा अपने घर से पूर्व की ओर 4 किमी चला और दक्षिण की ओर मुड़कर 2 किमी चला। अंत में, वह पूर्व की ओर 1.5 किमी चला। वह अब अपने घर से किस दिशा में है?

  • उत्तर पश्चिम / North West

  • दक्षिण पश्चिम / South West

  • उत्तर पूर्व / North East

  • दक्षिण पूर्व / South East

Question 10:

Which of the following basic operations is/are performed by a computer?

निम्नलिखित में से कौन-सा / से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है/किये जाते हैं?

  • All of these / इनमें से सभी

  • Logical operation / तार्किक ऑपरेशन

  • Arithmetic operation / अंकगणितीय ऑपरेशन

  • Storage and retrieval / संचय और पुनर्प्राप्ति

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.