UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following font effects is not available in MS-Excel 2010 dialog box?

निम्नलिखित में से कौन सा फ़ॉन्ट इफेक्ट (font effect) MS- एक्सेल 2010 डायलाग बॉक्स (dialog box) में उपलब्ध नहीं होता है ?

  • Bold / बोल्ड

  • Super Italic / सुपर इटैलिक

  • Underline / अंडरलाइन

  • Italic / इटैलिक

Question 2:

Select the option that has the same relationship with the fifth letter-cluster as the second letter-cluster has with the first letter-cluster, and the fourth letter-cluster has with the third letter-cluster.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवें अक्षर- समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर समूह का पहले अक्षर-समूह से है, और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।

LETTER : RETTEL :: OPTION : NOITPO :: SELECT : ?

  • TCELES

  • CETLEC

  • ECTLCE

  • TECLEC

Question 3:

Economic planning is a subject of-

आर्थिक नियोजन एक विषय है-

  • समवर्ती सूची में / In concurrent list

  • संघ सूची में / In the union list

  • राज्य सूची में / In the state list

  • किसी भी सूची में विनिर्दिष्ट नहीं है । / Not specified in any list.

Question 4:

Which of these famous social reformers wrote the books named Gyanayoga, Karmayoga and Rajyoga?

इनमें से किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग, कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखीं ? 

  • रानाडे / Ranade

  • रामकृष्ण परमहंस / Ramakrishna Paramhansa

  • राजा राममोहन राय / Raja Rammohan Roy

  • स्वामी विवेकानन्द / Swami Vivekanand

Question 5:

When you open an MS Word document, the 'Save Document' option allows you to:

जब आप एक एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट खोलते हैं, तो ' डॉक्यूमेंट सुरक्षित करें' विकल्प आपको निम्न की अनुमति देता है:

  • यह नियंत्रित करें कि लोग फाइल में किस प्रकार के परिवर्तन कर सकते हैं / Control what types of changes people can make to the file

  • फाइल के संस्करणों को नियंत्रित करें / Control versions of files

  • डॉक्यूमेंट गुणों और फाइल के लेखक का नाम नियंत्रित करें / Control document properties and file author name

  • उस फोल्डर को नियंत्रित करें जिसमें फाइल सहेजी गई है / Control the folder in which the file is saved

Question 6:

In which of the following places/districts is 'Peacock Conservation Centre' located in Uttar Pradesh?

उत्तरप्रदेश में 'मयूर संरक्षण केन्द्र' निम्नलिखित में से किस स्थान / जनपद में स्थित है ? 

  • महाराजगंज / Maharajganj

  • महोबा / Mahoba

  • मथुरा / Mathura

  • मैनपुरी Mainpuri

Question 7: UP Police Computer Operator (16 June 2024) 2

  • 6

  • 4

  • 3

  • 5

Question 8:

Who among the following successors of Shivaji was given the title of 'Honest' by Aurangzeb?

शिवाजी के निम्नलिखित उत्तराधिकारियों में से किसे औरंगजेब ने 'ईमानदार' की उपाधि दी थी ? 

  • राजाराम / Rajaram

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • शाहू / Shahu

  • ताराबाई Tarabai

Question 9:

According to the 2011 census, which of the following states has the lowest population density?

सन् 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व न्यूनतम है? 

  • नागालैण्ड / Nagaland

  • अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

  • सिक्किम / Sikkim

  • मिजोरम / Mizoram

Question 10:

The Strait of Hormuz is found in-

हॉर्मुज जल सन्धि पाई जाती है- 

  • काला सागर तथा मरमरा सागर के बीच / Between the Black Sea and the Sea of ​​Marmara

  • फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच / Between the Persian Gulf and the Gulf of Oman

  • अरब सागर एवं लाल सागर के बीच / Between Arabian Sea and Red Sea

  • लाल सागर एवं भूमध्य सागर के बीच / Between the Red Sea and the Mediterranean Sea

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.