Which of the following font effects is not available in MS-Excel 2010 dialog box?
निम्नलिखित में से कौन सा फ़ॉन्ट इफेक्ट (font effect) MS- एक्सेल 2010 डायलाग बॉक्स (dialog box) में उपलब्ध नहीं होता है ?
Bold / बोल्ड
Super Italic / सुपर इटैलिक
Underline / अंडरलाइन
Italic / इटैलिक
एमएस एक्सेल (MS excel) 2010 में सुपर इटैलिक (Super Italic) फ़ॉन्ट स्टाइल (font style) उपलब्ध नहीं है।
Question 2:
Select the option that has the same relationship with the fifth letter-cluster as the second letter-cluster has with the first letter-cluster, and the fourth letter-cluster has with the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवें अक्षर- समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर समूह का पहले अक्षर-समूह से है, और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।
LETTER : RETTEL :: OPTION : NOITPO :: SELECT : ?
TCELES
CETLEC
ECTLCE
TECLEC
Question 3:
Economic planning is a subject of-
आर्थिक नियोजन एक विषय है-
समवर्ती सूची में / In concurrent list
संघ सूची में / In the union list
राज्य सूची में / In the state list
किसी भी सूची में विनिर्दिष्ट नहीं है । / Not specified in any list.
व्याख्या - भारतीय संविधान में आर्थिक नियोजन को समवर्ती सूची में रखा गया है। इन विषयों पर कानून बनाने का अधिकार केन्द्र तथा राज्यों दोनों को है। किसी विषय पर केन्द्र तथा राज्य द्वारा बनाए गए कानून में विरोध होने पर केंद्रीय संसद द्वारा निर्मित कानून ही मान्य होगा ।
Question 4:
Which of these famous social reformers wrote the books named Gyanayoga, Karmayoga and Rajyoga?
इनमें से किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग, कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखीं ?
रानाडे / Ranade
रामकृष्ण परमहंस / Ramakrishna Paramhansa
राजा राममोहन राय / Raja Rammohan Roy
स्वामी विवेकानन्द / Swami Vivekanand
व्याख्या - युगांतरकारी आध्यात्मिक गुरु स्वामी • विवेकानन्द ने ज्ञानयोग, कर्मयोग और राजयोग नामक पुस्तकें लिखीं थीं। इनका मूल नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था, जो कि आगे चलकर स्वामी विवेकानन्द के नाम से विख्यात हुए। भारत में इनका जन्म दिवस 12 जनवरी को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है ।
Question 5:
When you open an MS Word document, the 'Save Document' option allows you to:
जब आप एक एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट खोलते हैं, तो ' डॉक्यूमेंट सुरक्षित करें' विकल्प आपको निम्न की अनुमति देता है:
यह नियंत्रित करें कि लोग फाइल में किस प्रकार के परिवर्तन कर सकते हैं / Control what types of changes people can make to the file
फाइल के संस्करणों को नियंत्रित करें / Control versions of files
डॉक्यूमेंट गुणों और फाइल के लेखक का नाम नियंत्रित करें / Control document properties and file author name
उस फोल्डर को नियंत्रित करें जिसमें फाइल सहेजी गई है / Control the folder in which the file is saved
आप किसी डॉक्यूमेंट को केवल पढ़ने के लिए चिन्हित कर सकते हैं और फिर भी चयनित भागों में परिवर्तन की अनुमति दे सकते हैं। आप इन अप्रतिबंधित भागों को डॉक्यूमेंट खोलने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध करा सकते हैं या आप विशिष्ट व्यक्तियों को अनुमति दे सकते हैं ताकि केवल वे ही डॉक्यूमेंट के अप्रतिबंधित भागों को बदल सकें।
Question 6:
In which of the following places/districts is 'Peacock Conservation Centre' located in Uttar Pradesh?
उत्तरप्रदेश में 'मयूर संरक्षण केन्द्र' निम्नलिखित में से किस स्थान / जनपद में स्थित है ?
महाराजगंज / Maharajganj
महोबा / Mahoba
मथुरा / Mathura
मैनपुरी Mainpuri
उत्तर प्रदेश के मथुरा (वृंदावन) जनपद में 'मयूर संरक्षण केंद्र' स्थित है।
Question 7:
6
4
3
5
जिस प्रकार,
(6 – 3) × 10 = 30
उसी प्रकार,
(9 – 5) × 7 = 28
(7 – 2) × ? = 25
? = 5
Question 8:
Who among the following successors of Shivaji was given the title of 'Honest' by Aurangzeb?
शिवाजी के निम्नलिखित उत्तराधिकारियों में से किसे औरंगजेब ने 'ईमानदार' की उपाधि दी थी ?
राजाराम / Rajaram
उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
शाहू / Shahu
ताराबाई Tarabai
व्याख्या : मराठों को नियंत्रण में लाने के औरंगजेब के सारे प्रयत्न विफल रहे। राजाराम की पत्नी ताराबाई ने कोहराम मचाया हुआ था, उसका नेतृत्व और सैनिक संगठन देखकर औरंगजेब ने उसे 'ईमानदार' मराठा नेत्री कहा था।
Question 9:
According to the 2011 census, which of the following states has the lowest population density?
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व न्यूनतम है?
नागालैण्ड / Nagaland
अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
सिक्किम / Sikkim
मिजोरम / Mizoram
व्याख्या - जनसंख्या घनत्वं -
नागालैण्ड - 119
सिक्किम - 86
मिजोरम - 52
अरुणाचल प्रदेश - 17
अतः उपर्युक्त में से न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य अरूणाचल प्रदेश है ।
Question 10:
The Strait of Hormuz is found in-
हॉर्मुज जल सन्धि पाई जाती है-
काला सागर तथा मरमरा सागर के बीच / Between the Black Sea and the Sea of Marmara
फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच / Between the Persian Gulf and the Gulf of Oman
अरब सागर एवं लाल सागर के बीच / Between Arabian Sea and Red Sea
लाल सागर एवं भूमध्य सागर के बीच / Between the Red Sea and the Mediterranean Sea
व्याख्या : फारस की खाड़ी एवं ओमान की खाड़ी के बीच (संयुक्त अरब अमीरात - ईरान) - हॉर्मुज जल सन्धि, मरमरा सागर और काला सागर के बीच (तुर्की) - बास्पोरस जलसंधि, मरमरा सागर एवं एजियन सागर के बीच (तुर्की) - डार्डेनलीज जलसन्धि, अरब सागर एवं लाल सागर के बीच ( यमन - जिबूती) - बाब-अल- मंडेब जलसन्धि, भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर के बीच ( स्पेन - मोरक्को) - जिब्राल्टर जलसन्धि ।