Question 1:
Select the option that has the same relationship with the fifth letter-cluster as the second letter-cluster has with the first letter-cluster, and the fourth letter-cluster has with the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवें अक्षर- समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर समूह का पहले अक्षर-समूह से है, और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।
LETTER : RETTEL :: OPTION : NOITPO :: SELECT : ?
Question 2:
Select the set in which the relationship between the given numbers is the same as between the numbers given below.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits.)
For example – Operations on 13, such as addition / subtraction / multiplication etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें दी गई संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो नीचे दिए गए संख्याओं के बीच है।
(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, संपूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। )
उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही जानी चाहिए 13 को 1 और 3 में विभक्त करने, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है।)
(8, 5, 12)
(2, 6, 22)
Question 3:
In a certain code language, RAIN is written as 4678 and WET is written as 135, then how will ENTER be written in the same code language?
किसी विशेष कूट भाषा में, RAIN को 4678 लिखा जाता है और WET को 135 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ENTER को कैसे लिखा जाएगा ?
Question 4:
Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some way, while the fourth one is different. Select the odd letter-cluster.
चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से एक समान हैं, जबकि चौथा असंगत है। असंगत अक्षर समूह का चयन करें।
Question 5:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following number series.
उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित संख्या श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
87, 88, 80, 107, 43, ?
Question 6:
Question 7:
Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
_ TU _ RT _ S _ _ W S R T X _
Question 8:
Question 9:
Question 10:
Nanu and Neenu set out on a bicycle trip early in the morning in opposite directions to each other. Nanu travels in the direction of the sun. After some time Nanu turns left and Neenu turns right. Now both of them are traveling parallel to each other. In which direction are they traveling now?
नानू और नीनू सुबह - सुबह एक दूसरे के विपरीत में साइकिल यात्रा पर निकलते हैं। नानू सूर्य की दिशा में यात्रा करता है। कुछ समय बाद नानू बाएं मुड़ता है और नीनू दाहिने । अब वे दोनों एक दूसरे के समांतर यात्रा कर रहे हैं। अब वे दोनों किस दिशा में यात्रा कर रहे है?