UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

What is a program or set of electronic instructions called that tells the computer what to do?

प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक निर्देर्शो के सेट को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?

  • मेनू / Menu

  • मॉनीटर / Monitor

  • सॉफ्टवेयर / Software

  • हार्डवेयर / Hardware

Question 2:

World Sparrow Day is celebrated on-

विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है- 

  • 21 मार्च को / 21 March

  • 20 मार्च को / 20 March

  • 31 मार्च को / 31 March

  • 15 मार्च को / 15 March

Question 3:

A clock is placed on a horizontal table. At 3 pm the minute hand was pointing towards north. At 3:40 pm the minute hand will be pointing towards-

एक क्षैतिज मेज पर एक घड़ी रखी गई है। दोपहर 3 बजे मिनट की सुई उत्तर दिशा की ओर थी। दोपहर 3:40 बजे मिनट की सुई कौन सी दिशा की ओर

होगी-

  • दक्षिण-पश्चिम

  • पश्चिम के 60° दक्षिण

  • दक्षिण के 60° पश्चिम

  • दक्षिण - पूर्व

Question 4: UP Police Computer Operator (16 June 2024) 1

  • d

  • c

  • a

  • b

Question 5:

Which of the following does probabilistic acceptance?

निम्न में से कौन से संभाव्य स्वीकृति नहीं है?

  • omega automation / ओमेगा ऑटोमेशन

  • metric automation / मौद्रिक ऑटोमेशन

  • quantum finite automation / क्वांटम परिमित ऑटोमेशन

  • geometric automation / जियोमेट्रिक ऑटोमेशन

Question 6:

Recently Palak Gulia secured the 20th quota of Paris Olympics for India, she is related to which sport ? 

हाल ही में पलक गुलिया ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया, वह किस खेल से सम्बंधित हैं?

  • बैडमिंटन / Badminton

  • शूटिंग / Shooting

  • क्रिकेट / Cricket

  • टेनिस / Tennis

Question 7:

P, Q, R, S, T, U, V and W are seated around a circular table facing the centre. P sits third to the right of U. One person sits between P and T. S sits second to the left of Q. Q is neither an immediate neighbour of P nor of U. V is an immediate neighbour of R. V is not an immediate neighbour of U.

P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। P, U के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। P और T के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। S, Q के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। Q, न तो P का और न ही U का निकटतम पड़ोसी है। V, R का निकटतम पड़ोसी है। V, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है।

Which of the following pairs represents the immediate neighbours of W?

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म W के निकटतम पड़ोसियों को निरूपित करता है?

  • Q, U

  • S, T

  • S, U

  • V, U

Question 8:

In MS-PowerPoint, the “Cascade” command is available under the _______ section of the menu bar.

एमएस-पॉवरप्वॉइंट में, "Cascade" कमांड मेनू बार के _______ खंड के अंतर्गत उपलब्ध रहता है।

  • रिव्यु / Review

  • व्यू / View

  • एनिमेशन्स / Animation

  • डिज़ाइन / Design

Question 9:

In computer hardware, the actual –

कम्प्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक -

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • मेन मेमोरी / Main memory

  • कन्ट्रोल यूनिट / Control Unit

  • दोनों मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट / Both main memory and control unit

Question 10:

Page setup options are usually available under which of the following menu tabs in MS-Word 2007?

निम्न MS-वर्ड 2007 में से किस मेनू टैब (menu tab) के अंतर्गत पेज सेटअप विकल्प (page setup options) आमतौर पर उपलब्ध होते हैं?

  • Insert / इन्सर्ट

  • Page layout / पेज लेआउट

  • Review / रिव्यु

  • Home / होम

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.