UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following is a part of a central processing unit?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक हिस्सा है?

  • माउस / Mouse

  • की-बोर्ड / Keyboard

  • प्रिंटर / Printer

  • ए. एल. यू. / ALU

Question 2:

Under which one of the following articles of the Constitution, the executive powers of the Union are vested in the President?

संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अन्तर्गत संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित हैं? 

  • अनुच्छेद 51 / Article 51

  • अनुच्छेद 52 / Article 52

  • अनुच्छेद 53 / Article 53

  • अनुच्छेद 54 / Article 54

Question 3:

Which of the following is dominant significance in mobile systems?

निम्नलिखित में से किसका मोबाइल सिस्टम में प्रमुख महत्व है?

  • Support / समर्थन

  • Data security / डेटा सुरक्षा

  • Amalgamation / समामेलन

  • Elasticity / लोच

Question 4:

Who among the following successors of Shivaji was given the title of 'Honest' by Aurangzeb?

शिवाजी के निम्नलिखित उत्तराधिकारियों में से किसे औरंगजेब ने 'ईमानदार' की उपाधि दी थी ? 

  • ताराबाई Tarabai

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • राजाराम / Rajaram

  • शाहू / Shahu

Question 5:

Pointing to a photograph, John said, “She is the only granddaughter of the husband of my mother's sister.” How is the person in the photograph related to John?

एक फोटो की ओर इशारा करते हुए जॉन ने कहा, " वह मेरी मां की बहन के पति की इकलौती नातिन है ।" इस फोटो वाले व्यक्ति का जॉन से क्या संबंध है?

  • भतीजी / भांजी / Niece

  • बहन / Sister

  • बेटी / Daughter

  • नातिन / Granddaughter

Question 6:

Which of the following is the main electronic component of the third generation computer?

निम्नलिखित में से कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है?

  • समेकित परिपथ / Integrated circuit

  • प्रकाशीय तन्तु / Optical Fiber

  • ट्रान्जिस्टर / Transistor

  • इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब / Electronic tube

Question 7:

Recently in news, where is Wayanad Wildlife Sanctuary located? 

हाल ही में चर्चा में रहा वायनाड वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित ?

  • तमिलनाडु / Tamil Nadu

  • आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

  • कर्नाटक / Karnataka

  • केरल / Kerala

Question 8:

If in the number 265367856, 6 and 5 are replaced by 3 and 9 respectively, then what will be the sum of the 1st and 5th digits (counted from the left) in the new number thus formed?

यदि संख्या 265367856 में, 6 और 5 को क्रमशः 3 और 9 से बदल दिया जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में पहले और 5 वें अंक (बाएं से गिनने पर ) का योग क्या होगा ?

  • 17

  • 13

  • 8

  • 5

Question 9:

In computer hardware, the actual –

कम्प्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक -

  • कन्ट्रोल यूनिट / Control Unit

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • मेन मेमोरी / Main memory

  • दोनों मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट / Both main memory and control unit

Question 10:

Which of the following is an example of non-volatile memory?

निम्न में से कौन Non-volatile मेमोरी का उदाहरण है ?

  • ROM / रोम

  • LSI

  • VLSI

  • RAM / रैम

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.