UP Police Computer Operator (16 June 2024)
Question 1:
Nanu and Neenu set out on a bicycle trip early in the morning in opposite directions to each other. Nanu travels in the direction of the sun. After some time Nanu turns left and Neenu turns right. Now both of them are traveling parallel to each other. In which direction are they traveling now?
नानू और नीनू सुबह - सुबह एक दूसरे के विपरीत में साइकिल यात्रा पर निकलते हैं। नानू सूर्य की दिशा में यात्रा करता है। कुछ समय बाद नानू बाएं मुड़ता है और नीनू दाहिने । अब वे दोनों एक दूसरे के समांतर यात्रा कर रहे हैं। अब वे दोनों किस दिशा में यात्रा कर रहे है?
Question 2:
In the context of information technology, the process of examining already existing large databases to obtain new useful information is called _________.
सूचना प्रौद्योगिकी के संदर्भ में नई उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए पहले से मौजूद बड़े डेटाबेस की जाँच की प्रक्रिया को _________ कहा जाता है-
Question 3:
Which of the following classical dance forms is associated with Uttar Pradesh?
निम्नलिखित शास्त्रीय नृत्य प्रारूपों में से कौन सा उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध है ?
Question 4:
Three statements are given followed by three conclusions I, II and III. Consider the statements as true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, and then tell which of the given conclusions logically follow from the given statements.
तीन कथन और उनके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, और बताएं कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का पालन करते हैं?
Statements: / कथनः
कुछ काष्ठ, चारकोल हैं। / Some wood are charcoal.
कुछ पेट्रोल, डीजल हैं। / Some petrol are diesel.
सभी डीजल, जीवाश्म हैं। / All diesel are fossils.
Conclusions: / निष्कर्षः
(i) कुछ पेट्रोल, चारकोल हैं। / Some petrol are charcoal.
(ii) कुछ जीवाश्म, पेट्रोल हैं। / Some fossils are petrol.
(iii) कुछ काष्ठ, डीजल हैं। / Some wood are diesel.
Question 5:
Select the set in which the relationship between the given numbers is the same as between the numbers given below.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits.)
For example – Operations on 13, such as addition / subtraction / multiplication etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें दी गई संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो नीचे दिए गए संख्याओं के बीच है।
(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, संपूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। )
उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही जानी चाहिए 13 को 1 और 3 में विभक्त करने, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है।)
(8, 5, 12)
(2, 6, 22)
Question 6:
Question 7:
Ritu points to the photograph of a man and says, "He is the grandfather of the only nephew of the only unmarried brother of my son's wife." How is that man related to Ritu-
रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, "वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है।" वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है-
Question 8:
Which of the following is not word processing software?
निम्न में से कौन सा वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (word processing software) नहीं है?
Question 9:
What is the reason for day and night?
दिन और रात्रि होने का कारण क्या होता है?
Question 10:
Which company manufactured the first microprocessor 4004?
पहला माइक्रोप्रोसेसर 4004 किस कंपनी द्वारा बनाया गया ?