Dadri, Chunar, Churk and Dala all have factories producing-
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला, सभी में कारखाने हैं जो उत्पादित करते हैं -
उर्वरक / Fertilizer
कागज / paper
चीनी / Sugar
सीमेन्ट / Cement
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी में सीमेन्ट उत्पादन के कारखाने हैं। सम्प्रति उ. प्र. के मिर्जापुर जिले में स्थित कजराहट एवं रोहतास क्षेत्रों में उच्च श्रेणी का चूना पत्थर उपलब्ध है जो सीमेंट निर्माण का मुख्य तत्व है। सोनभद्र जिले में स्थित चुर्क तथा डाला सीमेंट फैक्ट्रियों के लिये चूना पत्थर इन्हीं स्थानों से उपलब्ध होता है ।
Question 2:
Which of the following is dominant significance in mobile systems?
निम्नलिखित में से किसका मोबाइल सिस्टम में प्रमुख महत्व है?
Support / समर्थन
Amalgamation / समामेलन
Data security / डेटा सुरक्षा
Elasticity / लोच
डेटा सुरक्षा सिद्धांतों और तकनीकों का एक संग्रह है जो जानबूझकर या अनजाने में होने वाली क्षति, संशोधन' या प्रकटीकरण के विरुद्ध डेटा की सुरक्षा करता है। यह एक मूल्यवान संपत्ति है जो किसी भी कंपनी के लिए उत्पन्न, अधिकग्रहण, बचत और विनिमय करती है। यह आंतरिक या बाहरी भ्रष्टाचार और अवैध पहुँच से एक कंपनी को वित्तीय नुकसान, प्रतिष्ठा को नुकसान, उपभोक्ता विश्वास में गिरावट और ब्रांड क्षरण से बचाता है ।
Question 3:
What is Window Explorer?
विंडो एक्सप्लोरर क्या है?
एक वेब ब्राउजर / A Web Browser
एक पीसी / A PC
एक ड्राइव्स / A Drive
एक फाइल मैनेजर / A File Manager
विंडोज एक्सप्लोरर एक ग्राफिकल फाइल मैनेजर है जो कम्प्यूटर में स्थित ड्राइव्स फोल्डर्स और फाइल का हिरार्किकल स्ट्रक्चर प्रदर्शित करता है तथा कम्प्यूटर में ड्राइव्स लैटर्स के रूप में मैप की गई नेटवर्क ड्राइव्स को भी प्रदर्शित करता है। इसका प्रयोग करके हम फाइल और फोल्डर्स को कॉपी, मूव, रिनेम और सर्च कर सकते है । इसके द्वारा हम किसी भी फाइल को मिटाने, कॉपी करने, फ्लॉपी फॉर्मेट करने आदि का कार्य भी कर सकते है । यह एक यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के रूप में कार्य करता है ।
Question 4:
Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some way, while the fourth one is different. Select the odd letter-cluster.
चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से एक समान हैं, जबकि चौथा असंगत है। असंगत अक्षर समूह का चयन करें।
ACBD
IKJL
EGFH
MNPO
Question 5:
From which article of the Indian Constitution has the Supreme Court derived the right to livelihood, right to privacy, right to dignity and right to hearing?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से उच्चतम न्यायालय ने जीविका का अधिकार निजता क अधिकार, सम्मान का अधिकार एवं सुनवाई का अधिकार निकाले हैं?
अनुच्छेद 20 / Article 20
अनुच्छेद 22 / Article 22
अनुच्छेद 19 / Article 19
अनुच्छेद 21 / Article 21
उच्चतम न्यायालय ने मेनका मामले में अपने फैसले को दोबारा स्थापित किया। इसमें अनुच्छेद 21 के भाग के रूप निम्नलिखित अधिकारों की घोषणा की :-
• मानवीय प्रतिष्ठा के साथ जीने का अधिकार ।
• जीवन रक्षा का अधिकार
• निजता का अधिकार
• निःशुल्क कानूनी सहायता का अधिकार
• आश्रय का अधिकार
• स्वास्थ्य का अधिकार आदि है ।
Question 6:
What is the raw throughput of USB 2.0. technology?
USB 2.0 तकनीक का रॉ थ्रूपुट क्या है?
480 Mbps
12 Mbps
400 Mbps
200 Mbps
USB 2.0 की अधिकतम सिग्नलिंग दर 480 Mbps (उच्च गति या उच्च बैंडविड्थ) है ।
Question 7:
Which one of the following pairs is not correctly matched?
निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) ब्लीचिंग पाउडर - कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
Bleaching Powder Calcium Oxychloride
(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस - कैल्शियम बाइकार्बोनेट
Plaster of Paris Calcium Bicarbonate
(c) वॉशिंग पाउडर - सोडियम कार्बोनेट
Washing Powder Sodium Carbonate
(d) बेकिंग सोडा - सोडियम बाइकार्बोनेट
Baking Soda Sodium Bicarbonate
c
a
b
d
सही सुमेलन है-
ब्लीचिंग पाउडर - कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
प्लास्टर ऑफ पेरिस - कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
वॉशिंग सोडा - सोडियम कार्बोनेट
बेकिंग सोडा - सोडियम बाइकार्बोनेट
अतः (b) सुमेलित नहीं है ।
Question 8:
Any political party in India can obtain recognition as a national party if it is a party at the state level, with at least –
भारत में कोई भी राजनैतिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है यदि वह राज्य स्तर पर दल है, कम से कम –
चार राज्यों में / In four states
सात राज्यों में / In seven states
पाँच राज्यों में / In five states
तीन राज्यों में / In three states
व्याख्या- किसी दल को राष्ट्रीय दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए निम्न शर्तें आवश्यक हैं-
(i) लोकसभा अथवा विधान सभा के आम चुनाव में चार अथवा अधिक राज्यों में वैध मतों का छह प्रतिशत मत प्राप्त करता है तथा इसके साथ वह किसी राज्य या राज्यों से लोक सभा 4 सीट प्राप्त करता हो ।
(ii) यदि दल लोकसभा में 2% स्थान जीतता है तथा ये सदस्य तीन विभिन्न राज्यों से चुने जाते हों ।
(iii) यदि दल कम-से-कम चार राज्यों में राज्य स्तरीय दल के रूप
में मान्यता प्राप्त हों ।
Question 9:
a
d
c
b
Question 10:
Which of the following is the basic function of computer?