UP Police Computer Operator (16 June 2024)
Question 1:
Keyboard, monitor and cabinet are components of ________.
कीबोर्ड, मॉनिटर और कैबिनेट ________ के घटक हैं।
Question 2:
Question 3:
If in the number 265367856, 6 and 5 are replaced by 3 and 9 respectively, then what will be the sum of the 1st and 5th digits (counted from the left) in the new number thus formed?
यदि संख्या 265367856 में, 6 और 5 को क्रमशः 3 और 9 से बदल दिया जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में पहले और 5 वें अंक (बाएं से गिनने पर ) का योग क्या होगा ?
Question 4:
Who is given the credit for developing the "C" language?
"C" भाषा ("C" language) को विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
Question 5:
Which of the following was acquired by Facebook in 2014?
निम्नलिखित में से किसे 2014 में फेसबुक द्वारा अधिग्रहित किया गया था?
Question 6:
Nanu and Neenu set out on a bicycle trip early in the morning in opposite directions to each other. Nanu travels in the direction of the sun. After some time Nanu turns left and Neenu turns right. Now both of them are traveling parallel to each other. In which direction are they traveling now?
नानू और नीनू सुबह - सुबह एक दूसरे के विपरीत में साइकिल यात्रा पर निकलते हैं। नानू सूर्य की दिशा में यात्रा करता है। कुछ समय बाद नानू बाएं मुड़ता है और नीनू दाहिने । अब वे दोनों एक दूसरे के समांतर यात्रा कर रहे हैं। अब वे दोनों किस दिशा में यात्रा कर रहे है?
Question 7:
Which of the following font effects is not available in MS-Excel 2010 dialog box?
निम्नलिखित में से कौन सा फ़ॉन्ट इफेक्ट (font effect) MS- एक्सेल 2010 डायलाग बॉक्स (dialog box) में उपलब्ध नहीं होता है ?
Question 8:
Which number will come in place of question mark (?) in the following series?
निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
1, 2, 6, 24, 120, ?
Question 9:
In MS-Excel 2010, ___________ is a table with grouped values that collects individual items of an extensive table within one or more discrete categories. aggregates).
MS-Excel 2010 में ___________ समूहीकृत वैल्यू (grouped value) वाला ऐसा टेबल (table) है जो एक या अधिक असतत श्रेणियों (discrete categories) के भीतर किसी अति विस्तृत टेबल (extensive table) के अलग-अलग आइटम्स (items) का संचय (aggregates) करता है।
Question 10:
Which command do you use to rename an already open Microsoft Word document?
पहले से खुले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट का नाम बदलने के लिए किस कमांड का उपयोग करते हैं?