In _________ view of Microsoft PowerPoint the user can see only the text of the slides in the presentation.
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट के _________ दृश्य में उपयोगकर्ता प्रस्तुति में केवल स्लाइड्स का टेक्स्ट देख सकता है।
स्लाइड सॉर्टर / Slide sorter
स्लाइड शो / Slide show
ऑउटलाइन / Outline
नार्मल / Normal
जब हम माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट पर कोई प्रेजेंटेशन बनाते है तो प्रेजेंटेशन के लिए आउटलाइन या स्टोरी बोर्ड बनाने के लिए आउटलाइन व्यू का उपयोग करते है। यह आपकी स्लाइड्स पर केवल टेक्स्ट प्रदर्शित करता है, न कि चित्र या अन्य ग्राफिकल आइटम।
Question 2:
Which of the following features is used to create a motion effect between the departure of one slide and the arrival of another slide?
एक स्लाइड के जाने ओर दूसरी स्लाइड के आने के मध्य मोशन इफेक्ट डालने के लिए निम्नलिखित में से किस विशेषता का उपयोग किया जाता है?
एनीमेशन स्कीम / Animation scheme
स्लाइड डिजाइन / Slide design
एनीमेशन ऑब्जेक्ट्स / Animation objects
स्लाइड ट्रांजीशन / Slide transition
एक स्लाइड के जाने और दूसरी स्लाइड के आने के मध्य मोशन इफेक्ट को डालने के लिए स्लाइड ट्रांजीशन का उपयोग किया जाता है।
Question 3:
Which of the following is not a valid tool/component of Microsoft PowerPoint 2016?
निम्नलिखित में से कौन, माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2016 का मान्य टूल / कॉम्पोनेन्ट नहीं है?
फोटो एलबम / Photo Album
चार्ट / Chart
मेल मर्ज / Mail merge
फॉर्मेट पेंटर / Format painter
मेल मर्ज माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट का मान्य टूल नहीं मेल मर्ज में एक फार्म लेटर से बड़े पैमाने पर मेलिंग के लिए मेल और लेटर मेलिंग लेबल का संयोजन होता है ।
मेल मर्ज आसान सुविधा है जो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल दोनों से डेटा शामिल करती है और आपको एक बार कई दस्तावेज बनाने की अनुमति देती है ।
Question 4:
In MS-PowerPoint, the “Cascade” command is available under the _______ section of the menu bar.
एमएस-पॉवरप्वॉइंट में, "Cascade" कमांड मेनू बार के _______ खंड के अंतर्गत उपलब्ध रहता है।
डिज़ाइन / Design
व्यू / View
एनिमेशन्स / Animation
रिव्यु / Review
एमएस-पॉवरप्वॉइंट में "Cascade " कमांड मेनू बार के व्यू खंड के अन्तर्गत आता है।
Question 5:
Connects the CPU and other components on the motherboard to the motherboard.
मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जी को जोड़ता है-
सिस्टम बस / System Bus
इनपुट यूनिट / Input unit
ए एल यू / ALU
प्राइमरी मेमोरी / Primary memory
सिस्टम बस सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जों को जोड़ता है तथा उनके बीच डाटा तथा संकेतों का आदान-प्रदान करता है। सिस्टम बस तीन भागों डाटाबस, ऐड्रेस बस तथा कंट्रोल बस में बटा होता है ।
Question 6:
In computer hardware, the actual –
कम्प्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक -
मेन मेमोरी / Main memory
कन्ट्रोल यूनिट / Control Unit
दोनों मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट / Both main memory and control unit
इनमें से कोई नहीं / None of these
कम्प्यूटर हार्डवेयर में मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट होते है । कम्प्यूटर मशीन का वह भौतिक भाग जिसे हम छू सकते है हार्डवेयर कहलाता है, जैसे- कीबोर्ड, माउस, मानीटर आदि ।
Question 7:
In a given computer system there are-
एक दी हुई कम्प्यूटर प्रणाली में होते हैं-
केवल एक इनपुट डिवाइस / Only one input device
बहुत से इनपुट डिवाइसेस / many input devices
केवल दो इनपुट डिवाइस / Only two input devices
इनमें से कोई नहीं / None of these
किसी दी हुई कम्प्यूटर प्रणाली में बहुत से इनपुट डिवाइस होते है । कम्प्यूटर में इनपुट डिवाइस एक प्रकार की विद्युत यान्त्रिक युक्ति है जो डाटा और अनुदेशों को स्वीकार कर उन्हें बाइनरी रूप में परिवर्तित कर कम्प्यूटर के प्रयोग के लायक बनाता है। जैसे- की-बोर्ड, माउस, जॉयस्टिक, स्कैनर, माइक, फ्लापी ड्राइव, टच स्क्रीन, बार कोड रीडर, प्रकाशीय पेन आदि ।
Question 8:
Which of the following is an input device of a computer?
निम्नलिखित में से क्या कम्प्यूटर का एक इनपुट डिवाइस है?
स्कैनर / Scanner
स्पीकर / Speaker
मॉनिटर / Monitor
प्रिंटर / Printer
स्कैनर एक इनपुट डिवाइस है, जो एक इमेज या text document को कैप्चर करके उसे डिजिटल फाइल में बदल देता है । यह एक फोटोकॉपी मशीन की तरह कार्य करता है। डॉक्यूमेंट के इस इलेक्ट्रानिक वर्जन को कम्प्यूटर में खोलकर एडिट तथा प्रिंट भी किया जाता है।
Question 9:
Optical Character Reader (OCR) is an example of?
ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (Optical Character Reader) (OCR) किसका एक उदाहरण है?
आउटपुट डिवाइस / Output Device
स्टोरेज डिवाइस / Storage Device
इंटरफेस डिवाइस / Interface Device
इनपुट डिवाइस / Input Device
ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (Optical Character Reader-OCR) इनपुट डिवाइस का उदाहरण है।
Question 10:
The touchpad responds to ___________.
टचपैड ___________ को रिस्पांड करता है।
प्रेशर / Pressur
लाइट / Light
क्लिकिंग / Clicking
अंगुलियों के परों से गर्मी के एहसास / Feeling of heat from the tips of the fingers
टचपैड एक प्वाइंटिंग डिवाइस है, जो सेन्सर द्वारा प्रेशर सेन्स करता है तथा ऑपरेटिंग सिस्टम पर एक सापेक्ष स्थिति में उपयोगकर्ता की उँगलियों की गति और स्थित को अनुवाद कर सकता है जिसे स्क्रीन पर प्राप्त किया जाता हैं ।