UP Police Computer Operator (16 June 2024)

Question 1:

Where was India's first computer installed?

भारत का पहला कम्प्यूटर कहां स्थापित किया गया था ?

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली / Indian Institute of Technology, Delhi

  • भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूर / Indian Institute of Science, Bangalore

  • भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता / Indian Statistical Institute, Calcutta

  • इंडियन आयरन एण्ड स्टील कंपनी लि. बर्नपुर / Indian Iron and Steel Company Limited. Burnpur

Question 2:

To enforce discipline, trucks are weighed at weighbridges and if they are overloaded, they are fined ₹6,000.

अनुशासन लागू करने के लिए, ट्रकों का तुलाचौकी पर वजन किया जाता है और यदि वे अतिभारित होते हैं, तो उन पर ₹6,000 का जुर्माना लगाया जाता है।

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. The government wants to enforce safety rules so that they are strictly followed by truck owners.

I. ट्रक मालिकों द्वारा सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, इसलिए सरकार इसे लागू करना चाहती है।

II. The government does not understand the problems of truck owners.

II. सरकार ट्रक मालिकों की परेशानियाँ नहीं समझ रही है।

  • No conclusion is logical.

     कोई निष्कर्ष तर्कसंगत नहीं है।

  • Only conclusion II is logical.

    केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।

  • Only conclusion I is logical.

    केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।

  • Both conclusions are logical.

    दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत हैं।

Question 3:

Which of the following is the basic function of computer?

निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का मूल कार्य है ?

  • स्टोरेज / Storage

  • इनपुट / Input

  • इनमें से सभी / None of these

  • प्रोसेसिंग / Processing

Question 4:

Which company manufactured the first microprocessor 4004?

पहला माइक्रोप्रोसेसर 4004 किस कंपनी द्वारा बनाया गया ?

  • INTEL Corporation / इंटेल कॉर्पोरेशन

  • PLX Devices / पीएलएक्स डिवाइसेज

  • NVIDIA Corporation / एनवीडिया कॉर्पोरेशन

  • EN Ocean Private Company / एनओशियन प्राइवेट कंपनी

Question 5:

What is “Times New Roman” in Microsoft Word?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, “टाइम्स न्यू रोमन (Times New Roman)" क्या है?

  • फॉन्ट का नाम / Name of font

  • संरेखण विकल्प / Alignment option

  • बुलेट का प्रकार / Type of bullet

  • फॉन्ट शैली / Font style

Question 6: UP Police Computer Operator (16 June 2024) 1

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 7:

In MS Word, what is the short key to open the Font dialog box?

एमएस वर्ड में, फांट डॉयलॉग बॉक्स ओपेन करने के लिए शॉर्ट कुंजी क्या है?

  • Ctrl+D

  • Alt+Ctrl+D

  • Ctrl+F

  • Alt+F

Question 8:

In computer hardware, the actual –

कम्प्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक -

  • कन्ट्रोल यूनिट / Control Unit

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • मेन मेमोरी / Main memory

  • दोनों मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट / Both main memory and control unit

Question 9:

If 12th August in a particular year was Monday, then what day would be on 26th September in the same year?

यदि किसी विशिष्ट वर्ष में 12 अगस्त को सोमवार था, तो उसी वर्ष में 26 सितंबर को कौन सा दिन होगा ?

  • गुरूवार / Thursday

  • बुधवार / Wednesday

  • शुक्रवार / Friday

  • मंगलवार / Tuesday

Question 10:

When you right-click and select 'Format cell' option in MS Excel 2010, which of the following tabs is not visible?

जब आप MS Excel 2010 में 'फॉर्मेट सेल (format cell) ' विकल्प पर राइट-क्लिक (right click ) करते हैं और चुनते हैं, तो निम्न में से कौन सा टैब (tab) दिखाई नहीं देता है?

  • Font / फॉण्ट

  • Border / बॉर्डर  

  • Sheet / शीट  

  • Alignment / एलाइनमेंट  

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.